30-SEPTEMBER-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में 'विश्व हृदय दिवस' कब मनाया गया है ?
(a.) 29 सितंबर
(b.) 27 सितंबर
(c.) 28 सितंबर
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे मिला है?
(a.) 12th फ़ैल
(b.) एनिमल
(c.) जवान
(d.) इनमें से कोई नहीं
(3.) हाल ही में जारी विश्व प्रतिभा रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(a.) स्विट्जरलैंड
(b.) सिंगापुर
(c.) सऊदी अरब
(d.) इनमें से कोई नहीं
(4.) हाल ही में पहले विज्ञान रत्न पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a.) समीर वी कामत
(b.) श्रीधर परिकर सोमनाथ
(c.) गोविंदराजन पद्मनाभन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) हाल ही में किसने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?
(a.) ज. जे. कुरियन
(b.) ज. मनमोहन
(c.) ज. के. मॉरीसन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही में उदयनिधि स्टालिन किस राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं?
(a.) तमिलनाडु
(b.) कर्नाटक
(c.) केरल
(d.) इनमें से कोई नहीं
(7.) हाल ही में CAVA महिला वॉलीबॉल राष्ट्र लीग किसने जीती है?
(a.) ईरान
(b.) नेपाल
(c.) भारत
(d.) इनमें से कोई नहीं
(8.) हाल ही में लॉन्च 'खाकी में स्थितप्रज्ञ' नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a.) अनिल रतुड़ी
(b.) कुलदीप गुप्ता
(c.) तरुण चुघ
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) हाल ही में भारत और किस देश ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a.) फ्रांस
(b.) ऑस्ट्रेलिया
(c.) उज्बेकिस्तान
(d.) इनमें से कोई नहीं
(10.) हाल ही में एमएस स्वामीनाथन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(a.) गायक
(b.) पत्रकार
(c.) वैज्ञानिक
(d.) इनमें से कोई नहीं
(11.) हाल ही में किसी राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना' शुरू की है?
(a.) पंजाब
(b.) छत्तीसगढ़
(c.) तेलंगाना
(d.) इनमें से कोई नहीं