26-JUNE-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया गया है ?
(a.) 24 जून
(b.) 23 जून
(c.) 25 जून
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का शुभारंभ किसने किया ?
(a.) राजीव प्रताप रूडी
(b.) जे पी नड्डा
(c.) गिरिराज सिंह
(d.) इनमें से कोई नहीं
(3.) हाल ही में किस राज्य ने "जनता भवन सौर परियोजना" का उद्घाटन किया है?
(a.) मणिपुर
(b.) असम
(c.) त्रिपुरा
(d.) ओडिशा
(4.) हाल ही में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए NADA ने किसे एकबार फिर निलंबित किया है ?
(a.) योगेश्वर दत्त
(b.) रवि दहिया
(c.) बजरंग पुनिया
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) हाल ही में फास्ट टैक इमीग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम लॉन्च करने वाला, देश का पहला एयरपोर्ट कौनसा है ?
(a.) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(b.) IGIA
(c.) कंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही में चर्चा में रही "पेट्रोडॉलर डील" का संबंध किससे है?
(a.) रूस-ईरान
(b.) चीन-तुर्किए
(c.) यूएसए-सऊदी अरब
(d.) ब्रिटेन-वेनेजुएला
(7.) हाल ही में IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के डायरेक्टर का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया है, उनका नाम क्या है ?
(a.) राकेश रंजन
(b.) तपन कमार डेका
(c.) कपिल सिब्बल
(d.) इनमें से कोई नहीं
(8.) हाल ही में किसे भारत के पहले AI विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है ?
(a.) चिराग श्रीवास्तव
(b.) अखिल गुप्ता
(c.) साइमन माक
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) किस बैंक को APY कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
(a.) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
(b.) बंधन बैंक
(c.) इंडियन बैंक
(d.) यस बैंक
(10.) किसे BEL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a.) अश्वनी कुमार
(b.) सुधाकर राव
(c.) सुबोध कुमार
(d.) मनोज जैन
(11.) MSDE ने कृषि कौशल को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ साझेदारी की है ?
(a.) कनाडा
(b.) इटली
(c.) ऑस्ट्रेलिया
(d.) इनमें से कोई नहीं