23-APRIL-2024 Current Affairs
(1.) पर्यावरण संरक्षण के लिए, विश्व पृथ्वी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(a.) 22 अप्रैल
(b.) 23 अप्रैल
(c.) 22 अप्रैल
(d.) 21 अप्रैल
(2.) April 2024 में किस कंपनी को नवरत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त किया ?
(a.) नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड
(b.) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(c.) भारत संचार निगम लिमिटेड
(d.) भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण
(3.) हाल ही में किसने छवियों को वीडियो में बदलने के लिए 'VASA-1 AI' मॉडल की घोषणा की है ?
(a.) मेटा
(b.) गूगल
(c.) माइक्रोसॉफ्ट
(d.) इनमे से कोई नहीँ
(4.) गुजरात की किस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है ?
(a.) सूरत
(b.) गांधीनगर
(c.) पूर्व अहमदाबाद
(d.) राजकोट
(5.) गुजरात में 4.7 करोड़ साल पुराने विशालकाय सांप जीवाश्म मिला है, सांप के इस जीवाश्म को क्या नाम दिया गया है ?
(a.) वासुकी इंडिकस
(b.) वासुकी गुजरात
(c.) वासुकी कच्छ
(d.) वासुकी गाँधी
(6.) हाल ही में IPEF कहाँ पहले स्वच्छ ऊर्जा निवेशक मंच का आयोजन करेगा ?
(a.) सिंगापुर
(b.) मलेशिया
(c.) इंडोनेशिया
(d.) इनमे से कोई नहीँ
(7.) भारतीय मिल्क ब्रांड 'नंदिनी' आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप में किन दो टीमों का स्पांसर बना है ?
(a.) स्कॉटलैंड और इंग्लैंड
(b.) स्कॉटलैंड और आयरलैंड
(c.) नेपाल और श्रीलंका
(d.) यूएसए और बांग्लादेश
(8.) हाल ही में किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लिया है?
(a.) गिलियन क्लार्क
(b.) मार्सिस एलिस
(c.) जॉर्ज थॉमस
(d.) बी साई प्रणीत
(9.) हाल ही में किसने लिंक इट फॉरगेट इट अभियान लांच किया है?
(a.) Octa Fx
(b.) Phone Pay
(c.) RuPay
(d.) Master Card
(10.) हाल ही में ISRO प्रमुख ने कहाँ अंतरिक्ष सुरक्षा के लिए दिगंतारा मुख्यालय खोला है ?
(a.) बेंगलुरु
(b.) दिल्ली
(c.) कोलकाता
(d.) सूरत
(11.) हाल ही में कहाँ तीन नए पुरातात्विक स्थलों की खोज की गयी है?
(a.) गुजरात
(b.) पश्चिम बंगाल
(c.) तेलंगाना
(d.) उत्तर प्रदेश