21-AUGUST-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में सद्भावना दिवस कब मनाया गया है ?
(a.) 20 अगस्त
(b.) 18 अगस्त
(c.) 19 अगस्त
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं?
(a.) फ्रांस
(b.) मलेशिया
(c.) चीन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(3.) मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की शुरुआत किस राज्य में की गई है ?
(a.) मध्य प्रदेश
(b.) हिमाचल प्रदेश
(c.) उत्तर प्रदेश
(d.) इनमें से कोई नहीं
(4.) हाल ही में महाराष्ट्र का पहला सोलर विलेज कौन सा बन गया है ?
(a.) Kalamnuri
(b.) Manyachiwadi
(c.) Akola
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसका नाम क्या है ?
(a.) हेडगेवार भवन
(b.) भागवत सदन
(c.) केशवकुंज
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) पीएम नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को किस देश की यात्रा करेंगे?
(a.) यूक्रेन
(b.) रूस
(c.) सिंगापुर
(d.) इनमें से कोई नहीं
(7.) हाल ही में किस राज्य के टूरिज्म ने ICRT गोल्ड अवार्ड जीता ?
(a.) गुजरात
(b.) केरल
(c.) तेलंगाना
(d.) इनमें से कोई नहीं
(8.) कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, हत्या के मामले में किस कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है ?
(a.) दिल्ली हाई कोर्ट
(b.) सुप्रीम कोर्ट
(c.) कलकत्ता हाई कोर्ट
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) हाल ही में दिवंगत नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किससे है?
(a.) भरतनाट्यम नृत्य
(b.) कुचिपुड़ी नृत्य
(c.) ओडिसी नृत्य
(d.) उपर्युक्त सभी
(10.) हाल ही में आयी FSSAI की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में बिक रहे कितने प्रतिशत मसाले खाने योग्य नहीं हैं ?
(a.) 15%
(b.) 12%
(c.) 14%
(d.) इनमें से कोई नहीं
(11.) हाल ही में 'विश्व संस्कृत दिवस" कब मनाया गया है ?
(a.) 19 अगस्त
(b.) 17 अगस्त
(c.) 18 अगस्त
(d.) इनमें से कोई नहीं