20-JULY-2024 Current Affairs
(1.) अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया जाता है ?
(a.) 19 जुलाई
(b.) 18 जुलाई
(c.) 20 जुलाई
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) हाल ही में स्पेसएक्स और X के मुख्यालय को कहां स्थानांतरित किया गया है?
(a.) टैक्सास
(b.) वाशिंगटन
(c.) जेनेवा
(d.) इनमें से कोई नहीं
(3.) हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है ?
(a.) सूर्यकुमार यादव
(b.) हार्दिक पंड्या
(c.) रोहित शर्मा
(d.) इनमें से कोई नहीं
(4.) हाल ही में किस देश के खिलाड़ी ओलिवियर गिरौड ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है ?
(a.) जर्मनी
(b.) स्पेन
(c.) फ्रांस
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) July 2024 में PM मोदी ने किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी शहरी सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी ?
(a.) मध्य प्रदेश
(b.) महाराष्ट्र
(c.) गुजरात
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही में अमेरिका में भारत के नए राजदूत कौन बने हैं?
(a.) रजत शर्मा
(b.) रोबर्ट जे रवि
(c.) विनय मोहन क्वात्र
(d.) इनमें से कोई नहीं
(7.) हाल ही में किसे भारतीय टी20 और वनडे टीम का उप- कप्तान किसे बनाया गया है ?
(a.) शुभमन गिल
(b.) रोहित शर्मा
(c.) हार्दिक पंड्या
(d.) इनमें से कोई नहीं
(8.) हाल ही में गुजरात में किस वायरस के कारण 15 लोगों की मौत हो गई है?
(a.) स्वाइन फ्लू वायरस
(b.) निपाह वायरस
(c.) चांदीपुरा वायरस
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) हाल ही में किसने हाई स्पीड कार रेसिंग ईंधन 'STORM-X' लांच किया है?
(a.) इंडियन ऑयल
(b.) होंडा
(c.) BPCL
(d.) इनमें से कोई नहीं
(10.) हाल ही में 'Power With in: The Leadership Legacy of Narendra Modi' नामक पुस्तक को लांच किया गया, इसके लेखक कौन है ?
(a.) Dr. R बालासुब्रमण्यम
(b.) अल्पना किल्लावाला
(c.) पियूष पांडे
(d.) इनमें से कोई नहीं
(11.) हाल ही में कौन यूरोपीय संसद की अध्यक्ष बनीं हैं?
(a.) डेनी डेनियल
(b.) रॉबर्ट मेट्सोला
(c.) स्टीव जॉब्स
(d.) इनमें से कोई नहीं