18-JULY-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में "विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस' कब मनाया गया है ?
(a.) 16 जुलाई
(b.) 15 जुलाई
(c.) 17 जुलाई
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) मॉरीशस के पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान का उद्घाटन किसने किया है?
(a.) राजनाथ सिंह
(b.) डॉ. एस जयशंकर
(c.) अमित शाह
(d.) इनमें से कोई नहीं
(3.) हाल ही में किसने 'वन साइंटिस्ट वन प्रोडक्ट योजना' का शुभारंभ किया है ?
(a.) शिवराज सिंह चौहान
(b.) नरेन्द्र मोदी
(c.) पीयूष गोयल
(d.) इनमें से कोई नहीं
(4.) शिक्षा मंत्रालय ने किसके सहयोग से अस्मिता परियोजना की शुरुआत की है ?
(a.) कृषि मंत्रालय
(b.) नीति आयोग
(c.) यूजीसी
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी "प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा" का उद्घाटन कहां किया गया ?
(a.) लखनऊ
(b.) गुरुग्राम
(c.) फ़रीदाबाद
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही में लाड़ला भाई योजना किस राज्य में लॉन्च की गई है?
(a.) महाराष्ट्र
(b.) ओडिशा
(c.) झारखंड
(d.) इनमें से कोई नहीं
(7.) हाल ही में किस बैंक ने 'अमृत वृष्टि सावधि जमा योजना' शुरू की है ?
(a.) PNB
(b.) SBI
(c.) BOB
(d.) इनमें से कोई नहीं
(8.) हाल ही में किसने रिकॉर्ड चौथी बार 'यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप' जीती है?
(a.) साउथ अफ्रीका
(b.) इटली
(c.) स्पेन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) हाल ही में दुनिया की पहली 3डी प्रिंटेड इलेक्ट्रिक एब्रा का परीक्षण कहाँ प्रारंभ हुआ है ?
(a.) तुर्किए
(b.) यूएई
(c.) सऊदी अरब
(d.) इनमें से कोई नहीं
(10.) हाल ही में चर्चा में रही 'अपर सियांग जलविद्युत परियोजना' का संबंध किससे है?
(a.) हिमाचल प्रदेश
(b.) अरुणाचल प्रदेश
(c.) सिक्किम
(d.) इनमें से कोई नहीं
(11.) हाल ही में किसने विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
(a.) विक्रम मिस्री
(b.) अमित कुमार
(c.) संजीव बाल्यान
(d.) इनमें से कोई नहीं