(1.) हाल ही में 'विश्व सेप्सिस दिवस' कब मनाया गया है ?
(2.) विदेश मंत्रालय ने आर रवींद्र को हाल ही में किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है ?
(3.) हाल ही में महाराष्ट्र के किस शहर में जनजातीय विश्ववि‌द्यालय की स्थापना की जाएगी ?
(4.) हाल ही में DRDO और भारतीय नौसेना द्वारा VL-SRSAM का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है ?
(5.) केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
(6.) हाल ही में कौन सी राज्य सरकार सेमीकोन इंडिया का आयोजन करेगी?
(7.) सोवियत युग के बाद रूस ने हाल ही मे किस देश के साथ सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास शुरू किया ?
(8.) हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ रक्षा विमानन एक्सपो का उद्घाटन किया है ?
(9.) सरकार ने सजावटी मत्स्य पालन क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?
(10.) हाल ही में किस पैरा ओलम्पियन को चुनाव आयोग ने निर्वाचन आयोग के राष्ट्रिय PWD Icons घोषित किया है ?
(11.) हाल ही में किसने अमेरिकी ओपन पुरुष खिताब जीता है