(1.) हाल ही में किस राज्य में 'विद्यारम्भम उत्सव' मनाया गया है ?
(2.) हाल ही में सुभाष प्रसाद गुप्ता किस देश में भारत के हाई कमिश्नर बने हैं?
(3.) हाल ही में 'सरस आजीविका मेला' का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(4.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस कब मनाया गया है ?
(5.) हाल ही में आवास हेतु जमीन की कमी के कारण 181 वर्ष पुरानी घुडदौड़ कहां बंद हुई है ?
(6.) गुजरात की कौन सी कंपनी काशी विश्वनाथ मंदिर का 'महाप्रसाद' तैयार करेगी?
(7.) हाल ही में कहाँ 'भारत डिजिटल कृषि सम्मेलन 2024' का आयोजन किया गया है ?
(8.) हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल दूसरा सबसे बड़ा स्वदेशी सर्वे पोत कौनसा है ?
(9.) IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने किन्हें अपना मुख्य कोच बनाया?
(10.) भारत का वस्त्र उद्योग 2030 तक कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है ?
(11.) हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज 'मोहम्मद सिराज' को किस राज्य सरकार ने DSP नियुक्त किया है ?