13-JUNE-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में विश्व बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया गया है ?
(a.) 12 जून
(b.) 10 जून
(c.) 11 जून
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) हाल ही में किस देश की संसद ने ISA सदस्यता के लिए रूप रेखा समझौते को मंजूरी दी है ?
(a.) नेपाल
(b.) बांग्लादेश
(c.) भूटान
(d.) फ्रांस
(3.) हाल ही में मोहन चरण मांझी किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने है ?
(a.) मेघालय
(b.) सिक्किम
(c.) ओडिशा
(d.) इनमें से कोई नहीं
(4.) किस संस्था ने घोषणा की है कि भारतीय विश्वविद्यालय में अब दो बार प्रवेश दिया जाएगा? |
(a.) भारतीय विश्वविद्यालयों का संगठन (A10)
(b.) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
(c.) राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE)
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) हाल ही में किस देश की संसद और नेशनल असेंबली को राष्ट्रपति ने भंग कर दिया है ?
(a.) दुबई
(b.) फ्रांस
(c.) जापान
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही मे भारतीय सेना के नए प्रमुख कौन बने हैं? |
(a.) दिनेश कुमार त्रिपाठी
(b.) उपेंद्र द्विवेदी
(c.) अनिल चौहान
(d.) इनमें से कोई नहीं
(7.) हाल ही में किस IIT संस्थान ने UDAAN कार्यक्रम शुरू किया ?
(a.) IIM अहमदाबाद
(b.) IIT कानपुर
(c.) IIT मद्रास
(d.) IISc बेंगलुरु
(8.) हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति का एक विमान दुर्घटना में निधन हुआ है ?
(a.) अंगोला
(b.) जाम्बिया
(c.) मालावी
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) हाल ही में किसने अपना छठा ATP चैलेंजर टेनिस खिताब जीता है ?
(a.) सुमित नागपाल
(b.) जू वेंजुन
(c.) मैग्नस कार्लसन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(10.) हाल ही में कौनसी राज्य सरकार महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ?
(a.) राजस्थान
(b.) महाराष्ट्र
(c.) उत्तराखण्ड
(d.) इनमें से कोई नहीं
(11.) हाल ही में ख़बरों में रहा 'मोंगला बंदरगाह' किस देश में स्थित है ?
(a.) जापान
(b.) ऑस्ट्रेलिया
(c.) सिंगापुर
(d.) बांग्लादेश