(1.) भारत की पहली ड्राईवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुवात कहाँ होगी ?
(2.) हाल ही में IAA गोल्डन कम्पास अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए है ?
(3.) हाल ही में किसने 'ई-किसान उपज निधि' का अनावरण किया है ?
(4.) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने मस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की बकालत की है ?
(5.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य कौन बना है ?
(6.) हाल ही में खबरों में रहा 'MH 60R Seahawk' क्या है?
(7.) भारतीय तटरक्षक बल किस देश के साथ 'सी डिफेंडर्स-2024' का आयोजन करेगा ?
(8.) भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 'भारत-शक्ति' का आयोजन कहां किया जायेगा ?
(9.) हाल ही में NATO का 32वां सदस्य देश कौनसा बन गया है ?
(10.) हाल ही में, पुनर्योजी चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किसे 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024' प्राप्त हुआ है?
(11.) हाल ही में जन औषधि दिवस कब मनाया गया ?
(12.) हाल ही में, पुनर्योजी चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किसे 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024' प्राप्त हुआ है?