06-AUGUST-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस' कब मनाया गया है ?
(a.) 05 अगस्त
(b.) 04 अगस्त
(c.) 03 अगस्त
(d.) इनमें से कोई नहीं
(2.) Paris Olympic 2024 के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक किसे बनाया गया है ?
(a.) शरथ कमल
(b.) मनु भाकर
(c.) नीरज चोपड़ा
(d.) इनमें से कोई नहीं
(3.) हाल ही में कहाँ सबसे अधिक लोगों द्वारा डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है ?
(a.) इंदौर
(b.) खालियर
(c.) उज्जैन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(4.) आदिचुंचनगिरी किस राज्य में स्थित है जहां नए मोर अभयारण्य स्थापित किए जाएंगे?
(a.) कर्नाटक
(b.) हरियाणा
(c.) तमिलनाडु
(d.) इनमें से कोई नहीं
(5.) हाल ही में USA के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत और पहले दक्षिण एशियाई महिला कौन है ?
(a.) साधना सक्सेना नायर
(b.) कमला हैरिस
(c.) प्रीति रजक
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही में किस देश ने 20 साल बाद 100 मीटर रेस का गोल्ड मैडल जीता है ?
(a.) क़तर
(b.) USA
(c.) UAE
(d.) इनमें से कोई नहीं
(7.) हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कितने देशों की आधिकारिक यात्रा पर गयीं हैं ?
(a.) चार
(b.) पांच
(c.) तीन
(d.) इनमें से कोई नहीं
(8.) हाल ही में मौसम पूर्वानुमान के लिए कहाँ डॉप्लर रडार स्थापित किया जाएगा ?
(a.) श्रीनगर
(b.) लाहौल स्पीती
(c.) देहरादून
(d.) इनमें से कोई नहीं
(9.) पेरिस ओलंपिक्स 2024 में टेनिस के मेन्स सिंगल्स में गोल्ड किस खिलाड़ी ने जीता ?
(a.) नोवाक जोकोविच
(b.) राफेल नडाल
(c.) एंडी मरे
(d.) इनमें से कोई नहीं
(10.) आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसक होने के बाद किस देश की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a.) कजाकिस्तान
(b.) बांग्लादेश
(c.) सिंगापुर
(d.) इनमें से कोई नहीं
(11.) हाल ही में खबरों में रही लाडली बहना योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?
(a.) गुजरात
(b.) उत्तर प्रदेश
(c.) मध्य प्रदेश
(d.) इनमें से कोई नहीं