02-AUGUST-2024 Current Affairs
(1.) हाल ही में राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस कब मनाया गया है ?
(a.) 30 जुलाई
(b.) 31 जुलाई
(c.) 01 अगस्त
(d.) 02 अगस्त
(2.) हाल ही में चिकित्सा सेवा महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a.) शिवा चौहान
(b.) साधना सक्सेना नायर
(c.) अवनि चतुर्वेदी
(d.) आशिमा गोयल
(3.) हाल ही में किसने "असम राइफल्स" के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
(a.) विकास लखेरा
(b.) मनोज सोनी
(c.) विभूति भूषण नायक
(d.) अनिल चौहान
(4.) हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेटे और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा है?
(a.) अमेरिका
(b.) चीन
(c.) ब्रिटेन
(d.) फ्रांस
(5.) पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कौनसा पदक जीता ?
(a.) स्वर्ण
(b.) रजत
(c.) कांस्य
(d.) इनमें से कोई नहीं
(6.) हाल ही में किसे "ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड" का CMD नियुक्त किया गया है ?
(a.) सतीश झा
(b.) सुनील लांबा
(c.) प्रीति सूदन
(d.) पूजा मित्तल
(7.) हाल ही में नेशनल हाउसिंग बैंक के नए एमडी कौन बने हैं ?
(a.) MV राव
(b.) संजय शुक्ला
(c.) प्रीति सूदन
(d.) मनोज मित्तल
(8.) कृषि अर्थशास्त्रियों का 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 में कहां आयोजित होगा ?
(a.) नई दिल्ली
(b.) पुणे
(c.) हैदराबाद
(d.) अहमदाबाद
(9.) कौनसा बैंक भारत को शहरी स्वच्छता बढ़ाने के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण देगा?
(a.) WB
(b.) IMF
(c.) AIIB
(d.) ADB
(10.) हाल ही में वर्ष 2030 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेज़बानी किसे मिली है?
(a.) चीन
(b.) यूएसए
(c.) फ्रांस
(d.) जर्मनी
(11.) पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कौनसा पदक जीता ?
(a.) कांस्य
(b.) स्वर्ण
(c.) रजत
(d.) इनमें से कोई नहीं
(12.) संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
(a.) स्तुति सिंह
(b.) प्रीति सूदन
(c.) अजय कुमार सिन्हा
(d.) इनमें से कोई नहीं
(13.) संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
(a.) प्रीति सूदन
(b.) अजय कुमार सिन्हा
(c.) स्तुति सिंह
(d.) इनमें से कोई नहीं