TraineeMock Blog - Free Online Test Series

कंप्यूटर के प्रकार | Types Of Computer Based on Purpose, Work, Size

कंप्युटर के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते हैं:-

images TraineeMock
1. उद्देश्य के आधार पर ( Based on Purpose )
2. कार्य के आधार पर ( Based on Work )
3. आकार के आधार पर ( Based on Size )

कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार (Based on Work) :-

TypesofComputersOnthebasisofprincipleofconstruction TraineeMock

कार्य के आधार पर इन्हें तीन भागो Analog, Digital, and Hybrid में वर्गीकृत किया गया हैं, जिसके बारे में हम एक एक कर जानेंगें ।

Analog Computers :-

Analog Computer उन computers को कहा जाता है जो की Analog Signal का इस्तमाल करते हैं information display करने के लिए. Analog computers का इस्तमाल analog data को process करने के लिए किया जाता है।
ये Analog data continuous nature के होते हैं जो की discrete या separate नहीं होते हैं इन data में temperature, pressure, speed weight, voltage, depth इत्यादि मुख्य होते हैं।
इनमें Information जो की continuous form होते हैं उन्हें curves के आकार में display किया जाता है, इनका इस्तेमाल continuous physical quantity जैसे की current flow, temperature, blood pressure, heart beats को measure करने के लिए किया जाता है।
ये Quantities continuous होते हैं और इनमें एक infinite variety की values पाए जाते हैं ये measure करती है continuous changes को कुछ physical quantity में जैसे की Speedometer का इस्तेमाल car की speed को measure करने के लिए होता है, Thermometer का इस्तेमाल temperature के change को measure करने के लिए होता है, वहीँ Weighing Machine का इस्तेमाल weight को measure करने के लिए होता है ।
ये computers उन situations के लिए ideal होते हैं जहाँ की data को accept किया जाता है directly वो भी measuring instrument से और जिन्हें किसी प्रकार की conversion की जरुरत नहीं होती है numbers या codes में । Analog computers ही वो first computers थे जिन्हें की develop किया गया और modern digital computers के developments का आधार मना गया ।

Analog Computers के उपयोग क्या हैं? :-

Analog computers का ज्यादातर इस्तेमाल कुछ specialized engineering और scientific applications में किया जाता है, वो भी calculation और analog quantities को measure करने के लिए इनका इस्तेमाल process control करने के लिए भी किया जाता है जैसे की oil refinery में जहाँ की दोनों flow और temperature measurements महत्वपूर्ण होते हैं ।
Analog computers को किसी भी प्रकार की storage capability की जरुरत नहीं होती है क्यूंकि एक single operation में ही measure और quantities को compare करते हैं। एक analog computer की Output from अक्सर readings के form में होते हैं जैसे की series of dial (Speedometer में car के) या एक graph के form में strip chart में ।

Digital Computers :-

एक Digital Computer, जैसे की इसके नाम से पता चलता है, ये बताता है की ये digits के साथ काम करते हैं जो की represent करते हैं numerals, letters या कोई दूसरा special symbols .
Digital Computers operate करते हैं inputs के आधार पर जो की ON-OFF type होते हैं और इनकी output भी ON-OFF signal के form में होती है. Normally, ON को represent किया जाता है एक 1 से और वहीँ OFF को represent किया जाता है एक 0 से तो यहाँ हम कह सकते हैं की digital computers information को process करते हैं electrical signal के उपस्तिथि या अनुपस्तिथि के आधार पर या फिर binary 1 या 0 पर एक digital computer का इस्तेमाल numeric के साथ साथ non-numeric data को process करने के लिए भी किया जाता है ये बहुत सारे arithmetic operations को भी perform कर सकता है जैसे की addition, subtraction, multiplication, division आयर साथ में logical operations भी ।
ज्यादातर computers जो की अभी के समय में available हैं वो सभी digital computers हैं Digital Computers के common examples हैं accounting machines और calculators.
यदि हम results की बात करें तब digital computers ज्यादा accurate results प्रदान करते हैं analog computers की तुलना में Analog computers बहुत ही ज्यादा faster होते हैं digital की तुलना में ।
Analog computers में memory नहीं होती हैं वहीँ digital computers में होती हैं information को store करने के लिए हम कह सकते हैं की digital computers count करते हैं वहीँ analog computers measure करने के काम में आते हैं ।

ये Computer information को text, graphics, और pictures के आधार पर display करते हैं।

Hybrid Computers :-

एक hybrid computer असल में एक combination होता है digital और analog computers. इसमें दोनों ही प्रकार के computers के best features को आपस में combine किया गया होता है. जो की हैं Analog Computer की speed और Digital Computer की memory और accuracy.
Hybrid computers का इस्तेमाल उन सभी specialized applications में किया जाता है जहाँ की दोनों प्रकार के data को process करने की जरुरत होती है इससे ये user की मदद करते हैं दोनों प्रकार के data (continuous और discrete) को process करने म
उदाहरण के लिए एक petrol pump में एक processor होता है जो की convert करता है fuel flow measurements को quantity और price values में ।
वहीँ एक hospital Intensive Care Unit (ICU) में, एक analog device का इस्तेमाल होता है patient के blood pressure और temperature को मापने के लिए, जिसे की बाद में convert और display किया जाता है digits के form में।
Hybrid computers का इस्तेमाल scientific calculations में भी होता है, defense और radar systems मे ।
यह एक ऐसा computer होता है जो की binary के साथ साथ analog signal को भी समझने में सक्षम होता है. इसलिए Speed न तो analog computer से ज्यादा होती है और न ही digital computer के मुकाबले कम होती है।

उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार (Based on Purpose) :-

Computer को उद्देश्य के आधार पर दो भागो में Special Purpose और General Purpose के आधार पर वर्गीकृत किया गया हैं :-

General Purpose Computers :-

अभी के समय में जिस computer का सबसे ज्यादा इस्तमाल होता है उन्हें ही General-Purpose computers कहते हैं — इन्हें built किया गया होता है बहुत से variety के processing jobs को करने के लिए,
आप केवल एक general purpose computer और कुछ अलग अलग software का इस्तेमाल कर ही बहुत से tasks को पूर्ण कर सकते हैं, जिसमें writing और editing (word processing), data base में facts को manipulate करना, manufacturing inventory को track करना, scientific calculations करने के लिए, या फिर किसी organization की security system को सँभालने के लिए ऐसे बहुत से काम में इनका इस्तमाल किया जाता है ।

ये general purpose computer इतने ज्यादा Varietly के operations इसलिए कर सकते हैं क्यूंकि ये आसानी से अलग अलग programs को store और execute कर सकते हैं अपने internal storage में ।

Special Purpose Computers :-

जैसे की नाम से ही पता चलता है की एक Special-Purpose Computer को design किया गया होता है कोई specific प्रकार के task करने के लिए और ज्यादातर समय उनका उपयोग एक particular problem को solve करने के लिए ही होता है इसलिए उन्हें Dedicated Computers भी कहा जाता है क्यूंकि वो एक single task को बार बार करने के लिए बने हुए होते हैं ।
ऐसे computer system का इस्तेमाल graphic intensive Video Games, traffic lights control system, navigational system एक aircraft की, weather forecasting, satellite launch / tracking, oil exploration, और automotive industries, time का ध्यान रखने के लिए एक digital watch, या Robot helicopter में ख़ास तोर से इस्तेमाल किया जाता है ।
इस special purpose computer में आपको बहुत से same features देखने को मिल जायेंगे जो की एक general purpose computer में होते हैं बस इसमें एक special function को ज्यादा ध्यान दिया जाता है । वे instructions जो की इसे control करती है उन्हें directly ही computer में build किया जाता है, जिससे की ये ज्यादा efficient बन जाता है और बहुत ही ज्यादा effective operation भी करने में सक्षम होता है चूँकि ये एक ही कार्य को करने के लिए बना हुआ होता है जिससे इसे सभी प्रकार के बाकि चीज़ों का साथ मिलता है वो एक ही कार्य को सठिक ढंग से करने के लिए ।

इसकी जो एक बड़ी drawback है वो ये की इसमें versatility नहीं के बराबर होती है जिसका मतलब की इसे दुसरे किसी operations में इतेमाल किया जा सकता है।

आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार (Based on Size) :-

Types of computer based on size TraineeMock

Computer को आकार के आधार पर हम निम्न श्रेणियों में बाँट सकते है, जिसकी जानकारी आपको आगे के article में पढने को मिलेंगी –

Super Computer :-

ये computer multi-user, multiprocessor large computer होते हैं जिनकी बहुत ही ज्यादा efficiency होती है और साथ में storing capacity भी ।
इन supercomputer में बहुत ही difficult और complex problems को solve करने की क्ष्य्मता होती है वो भी कुछ ही nano seconds के भीतर इसमें बहुत से RISC (Reduced Instruction Set Computer) processors का इस्तेमाल किया गया होता हा इसे बनाने के लिए ।
Supercomputers सबसे fastest और सबसे ज्यादा कीमती computers होते हैं इन computers का इस्तेमाल complex science और engineering problems को हल करने के लिए होता हैं ।
Supercomputers में parallel processing का इस्तेमाल होता है जिससे की इसकी processing सबसे ज्यादा होती है जिससे की बहुत से CPUs को एक ही समय में इस्तेमाल किया जाता है एक typical supercomputer एक second में करीब ten trillion individual calculations करता है ।

Supercomputer के Applications क्या हैं?

(i) इनका इस्तेमाल Weather और global climates को forecast करने के लिए किया जाता हैं ।
(ii) इन्हें military research और defense systems में इस्तेमाल होता है।
(iii) इनका इस्तेमाल automobile, aircraft, और spacecraft designing में होता हैं ।
(iv) साथ में sensitive intelligence information की encrypting और decoding करने में होता है।
(v) इनका इस्तेमाल seismography, plasma और nuclear research में होता है।
(vi) Protein folding analysis करने में ।
(vii) DNA structure और gene engineering को study करने मे ।
(viii) Digital film rendering .
C-DAC (Center for Development of Advanced Computer) ने भारत में PARAM series की Super Computer को develop किया था ।

ANURAG भी भारत के एक Super Computer. Mr. Seymour Cray ही वो इन्सान हैं जिन्होंने की दुनिया का सबसे पहला supercomputer develop किया था सन 1976 में जिसका नाम Cray-1 रखा गया था ।

MainFrame Computer :-

Mainframe (इसका मतलब है, “big iron“) computers जो की दिखने में बहुत ही बड़े लोहे के ईमारत के तरह होते हैं ये बहुत हद तक Super Computer के तरह ही होते हैं, वहीँ इन दोनों में जो main अंतर है वो ये की एक supercomputer अपनी सभी raw power का इस्तेमाल करता है वो भी बस कुछ tasks के लिए ही, वहीँ एक mainframe का इस्तेमाल बहुत से कार्यों को एक साथ ही करने के लिए इस्तमाल किया जाता है।
इनकी इस प्रकार की nature के लिए, mainframes को अक्सर employ किया जाता है बड़े organizations में bulk data processing, जैसे की census, industry और consumer statistics, enterprise resource planning, और transaction processing में ।
वहीँ ये ज्यादा powerful multi-user computer होने के वजह से इनका इस्तेमाल large business organizations में, examination department में examinations के लिए, industries और defense में ऐसे data को process करने के लिए जो की बहुत ही complex होते हैं ये बड़ी ही आसानी से बहुत सारे request को जल्दी से process कर सकती हैं ये बहुत से CPU के data processing process करने के लिए होता है।
करीब 100 users से भी ज्यादा users एक समय में mainframe computer का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि ये time sharing mode के आधार पर कार्य करती है इसकी word length होती है 48 bits से 64 bits तक ।
IBM ने सबसे पहला Mainframe Computer बनाया था, System/ 360, सन 1964 में ।
IBM के दुसरे उदाहरण हैं: IBM S/390, IBM S/709, ICL 39, CDC 6600

Mainframe Computer के Applications हैं : –

(i) Government और civilian
(ii) Credit card processing करने के लिए ।
(iii) Bank में।
(iv) Marketing में।
(V) Business data processing करने के लिए बड़े organization में।
(vi) Air traffic control system में।
(vii) Industrial design करने के लिए।

Mini Computer :-

Minicomputers बड़े और ज्यादा powerful होते हैं ज्यादातर microcomputers की तुलना में वहीँ छोटे और कम powerful होते हैं ज्यादातर mainframe computer systems की तुलना में ।
वहीँ High-end models की microcomputer systems (जिन्हें की super micros कहा जाता है) वो ज्यादा powerful होते हैं कुछ midrange computers से वहीँ high-end models के midrange systems (supermini) बी ज्यादा powerful होते हैं कुछ छोटे models के mainframe computers से।
ये भी एक multi-user computer होता है जो की support करता है एक साथ बहुत से लोगों को काम करने में ये microcomputer की तुलना में कीमती होते हैं इनका इस्तेमाल university, बड़े business organizations में ज्यादा होता है complex data को process करने के लिए।
साथ में इसका इस्तेमाल scientific research, instrumentation system, engineering analysis, industrial process monitoring और control में भी होता है।
Mini Computers के उदाहरण हैं : PDP-11, VAX
analysis, industrial process monitoring और control में भी होता है।
Mini Computers के उदाहरण हैं : PDP-11, VAX

Micro Computer :-

Micro Computer को personal computer भी कहा जाता है क्यूंकि ये एक ऐसा computer होता है जिसे की design किया गया होता है एक user के काम करने के लिए वो भी एक ही समय में ।
ये term microcomputer सम्बंधित है एक term microprocessor से जिसका इस्तेमाल होता है एक personal computer के साथ कुछ कार्य करने के लिए जैसे की data को process करने के लिए और instruction codes को भी ।
Desktop computers को mobile होने के लिए नहीं बनाया गया है इन्हें एक स्थान से दुसरे स्थान तक लिया जा सकता है लेकिन बहुत ही कम और जहाँ पर सही power supply हो यह एक fixed computer होता है।
सन 1976 में पहला personal Computer – Apple-1 बनाया गया, इसे Apple computer ने design किया थ सन 1981 में IBM ने भी अपना IBM 5150 PC को announce किया ।
अभी जो computer ज्यादा इस्तेमाल होते हैं वो सभी microcomputer ही होते हैं इन्हें Home PC या Personal computer (PC) भी कहते हैं क्योकि ये single user के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है ये computer support करता है बहुत से higher level languages, multimedia, graphics, 3D graphics और games.
ये ज्यादा popular होते हैं students, professionals के बीच चूँकि इनकी छोटे size, low price, और low maintenance cost के कारण साथ ही में इन्हें operate करना भी उतना ही आसान होता है।
इन Micro PC के कारण ही Internet बहुत ही कम समय में इतना ज्यादा popular हो गया, और ये सभी income groups के लिए available होते हैं।

Laptop Computers :-

ये laptop या handheld computers replacement नहीं हैं desktop computers के लिए जहाँ Desktop computers का इस्तेमाल major processing functions को perform करने के लिए होता है, वहीँ इन laptops का इस्तेमाल भी थोड़े कम complex कार्य में होता है। ये Laptop Computers बहुत ही छोटे, portable, कम power consuming होते हैं, साथ में इन्हें सभी modern facilities के साथ equip किया गया होता है जो की एक modern PC में होते हैं।
ये computers पूरी तरह से battery से operate होते हैं वहीँ इनकी storage capacity ए personal computer की तुलना में कम ही होती हैं लेकिन इन्हें कभी भी और कहीं पर भी ले जाया जा सकता है और साथ में इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
Laptop computer को सबसे पहले सोचा था Alan Kay जो की उस समय Xerox Palo Alto Research Center में काम किया करते थे सन 1970 में और उन्होंने उसे notebook का नाम दिया था लेकिन सबसे पहला Laptop design किया गया था सन 1979 में William Moggridge के द्वारा जो की Grid System Crops में काम करते थे ।

वहीँ सन 1983 में, Gavilan ने एक laptop computer produce किया जो की 64 Kilobyte memory वाला था, उसमें MS-DOS operating system, touchpad mouse, portable printer भी थी जिसकी weight 9Ib के आसपास थी ।

Palmtop Computer :-

जैसे जैसे लोगों को computer के बारे में पता चला वो इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे जिसके कारण वैज्ञानिकों को ऐसे नए computers की खोज करनी पड़ती है जिससे की लोगों की जरूरतों को आसानी से पूर्ण किया जा सके।
इसलिए Palmtop computers को बनाया गया इसके मदद से इसे remote area में भी इस्तमाल किया जा सकता है जहाँ की कोई भी electricity facilities available न हो।
इसका इस्तेमाल ज्यादातर higher authorities, social workers, researcher जो की ऐसे remote rural area में काम करते हैं वो ही इसका ज्यादा use करते है जहाँ Desktop के लिए आपको एक table की जरूरत होती है, वहीँ laptop के लिए आपके lap की, वहीँ palmtop में आप उसे अपने हथेली में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment