NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 13-01-2021 (Shift-1) Math MCQs

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.

(1.)
प्रश्न:- यदि 4A = 5B और 6B = 7C है, तो A:C का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 36:24
(b) 34:24
(c) 38:24
(d) 35:24
Correct Answer :- 35:24

(2.)
प्रश्न:- इनमें से कौन-सी संख्या 80 से 40% कम है?
(a) 38
(b) 58
(c) 68
(d) 48
Correct Answer :- 48

(3.)
प्रश्न:- निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा सबसे छोटा वर्ग है, जो 8,15 और 20 से पूर्णतः विभाजित हो?
(a) 3600
(b) 6400
(c) 4900
(d) 14400
Correct Answer :- 3600

(4.)
प्रश्न:- वह छोटी से छोटी धनात्मक संख्या ज्ञात करें जिसे संख्या 5970 से घटाने पर प्राप्त अंतर पूर्ण वर्ग हो।
(a) 9
(b) 41
(c) 16
(d) 17
Correct Answer :- 41

(5.)
प्रश्न:- XII कक्षा के पुनर्मिलन समारोह में, 45 छात्रों में से 30 छात्रों ने भाग लिया। यदि समारोह में उपस्थित सभी छात्र एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, तो हाथ मिलाने वाले छात्रों की कुल संख्या जात करें।
(a) 870
(b) 435
(c) 841
(d) 900
Correct Answer :- 435

(6.)
प्रश्न:- एक्क धनराशि 8 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज पर दोगुनी हो जाती है। कितने वर्षों में यह स्वयं की चार गुना हो जाएगी?
(a) 12
(b) 20
(c) 16
(d) 18
Correct Answer :- 16

(7.)
Question:- The cost price of a car was 2150000. Raju sold it to Montoo at a profit of 5%, and later Montoo sold it back to Raju at 2% loss. Find The total profit or loss in the entire transaction.
(a) Raju’s gain ?4,350
(b) Raju’s gain ?4,500
(c) Raju’s loss ?4,350
(d) Raju’s gain ?3,150
Correct Answer :- Raju’s gain ?3,150

(8.)
प्रश्न:- निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या है?
394 x 394 + 2 x 394 x 106 + 106 x 106
(a) 25000
(b) 500
(c) 50
(d) 250000
Correct Answer :- 250000

(9.)
प्रश्न:- यदि दो जूतों की विज्याएं 4.5 cm और 3.5 cm है तथा अनुषस्थ उभयनिष्ठ स्पर्शरेखा की लंबाई 6 cm है, तो दोनों केंद्रों के बीच की दूरी कितनी होगी?
(a) 9 cm
(b) 8 cm
(c) 12 cm
(d) 10 cm
Correct Answer :- 10 cm

(10.)
प्रश्न:- यदि A, B और C की औसत आयु 22 वर्ष है तथा B और C की औसत आयु 25 वर्ष है, तो 9 बर्ष के बाद A की आयु कितनी हो जाएगी?
(a) 50 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 25 वर्ष
Correct Answer :- 25 वर्ष

(11.)
प्रश्न:- दिया गया है कि △ABC ~ △DEF, यदि BC = 12.5 cm और EF = 10 cm है, तो△ABC और △DEF के क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3:4
(b) 1:2
(c) 16:25
(d) 25:16
Correct Answer :- 25:16

(12.)
प्रश्न:- यदि (2, 7), (5, 1), (x. 3) एक विभुज के शीर्ष हैं, जिसका क्षेत्रफल 18 (बर्ग इकाई) है, तो x का संभावित मान ज्ञात कीजिए।
 
(a) 7 या 1
(b) -7 या -1
(c) 7 या 1
(d) 7 या 1
Correct Answer :- 7 या 1

(13.)
प्रश्न:- PQ एक वृत्त का व्यास है, जिसका केंद्र O है। यदि कोई बिंदु R वृत्त पर स्थित है और ∠RPO 39° है, तो ∠RQP की माप क्या होगी?
(a) 125°
(b) 51°
(c) 290°
(d) 180°
Correct Answer :- 51°

(14.)
प्रश्न:- 10.53 को 0.09 द्वारा विभाजित करने पर ____ प्राप्त होता है।
(a) 1.019
(b) 117
(c) 109
(d) 100.9
Correct Answer :- 117

(15.)
प्रश्न:- ΔABC में ∠BAC = 60° है और O, ΔABC के अंदर एक बिंदु है। यदि ∠OBC, ∠OBA का दो गुना और ∠OCB, ∠OCA का दो गुना है, तो ∠BOC की माप क्या होगी?
(a) 60°
(b) 100°
(c) 80°
(d) 120°
Correct Answer :- 100°

(16.)
प्रश्न:- निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या है?
(243)^2 ÷ (27)^2 x 6÷18
(a) 49
(b) 27
(c) 65
(d) 43
Correct Answer :- 27

(17.)
प्रश्न:- रोहन दिल्ली से कन्याकुमारी तक की यात्रा 30 h में पूरी कर सकता है। यदि वह अपनी चाल को 1/15 तक कम कर देता है, तो वह उतने ही समय में 10 km कम दूरी तय कर पाएगा। उसकी चाल जात कीजिए।
(a) 8 km/h
(b) 5 km/h
(c) 2.5 km/h
(d) 3 km/h
Correct Answer :- 5 km/h

(18.)
प्रश्न:- यदि एक भिन्न के अंश में 50% और हर में 80% की वृद्धि कर दी जाए, तो नया भिन्न मूल भिन्न का कितना भाग होगा?
(a) 5/6
(b) 6/5
(c) 5/8
(d) 7/4
Correct Answer :- 5/6

(19.)
प्रश्न:- दो संख्याओं के लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF) क्रमशः 1920 और 16 हैं। यदि संख्याओं में से एक 240 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 150
(b) 112
(c) 182
(d) 128
Correct Answer :- 128

(20.)
प्रश्न:- माया और मीरा की वर्तमान आयु 6 5 के अनुपात में है और पंद्रह साल के बाद अनुपात 98 हो जाएगा। मीरा की आयु कितनी है?
(a) 30 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 25 वर्ष
Correct Answer :- 25 वर्ष

(21.)
प्रश्न:- 19! के सौवें स्थानीय-मान का अंक बताईये।
(a) 0
(b) 9
(c) 4
(d) 7
Correct Answer :- 0

(22.)
प्रश्न:- यदि α और β बहुपद x² – 5x + m के ऐसे शून्य हैं कि α – β = 1 तब m का मान कितना होगा?
(a) 3
(b) 6
(c) 10
(d) 8
Correct Answer :- 6

(23.)
प्रश्न:- एक समचतुर्भुज का परिमाप 120 m है और किन्हीं दो समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 15m है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल जात कीजिए।
(a) 450 cm
(b) 450 m²
(c) 45 m²
(d) 4.5 m²
Correct Answer :- 450 m²

(24.)
प्रश्न:- यदि 16 sec² θ – 40 secθ + 25 = 0 और θ एक न्यून कोण है, तो tanθ का मान कितना होगा?
(a) 3/4
(b) 4/3
(c) 5/4
(d) 4/5
Correct Answer :- 3/4

(25.)
प्रश्न:- यदि (3x + 2y): (3x-2y) = 5 : 3 हो, तो x : y का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 8/3
(b) 8/4
(c) 8/5
(d) 8/6
Correct Answer :- 8/3

(26.)
प्रश्न:- निम्नलिखित व्यंजक का मान कितना है?
(-20)^3 + (13)^3 + (7)^3
(a) 4566
(b) -4650
(c) -5460
(d) 4560
Correct Answer :- -5460

(27.)
प्रश्न:- वह छोटी से छोटी धनात्मक संख्या ज्ञात करें, जिसे 4 अर्को की बड़ी से बड़ी संख्या में जोड़ने पर प्राप्त योगफल 307 से पूर्णतः विभाज्य हो सके?
(a) 132
(b) 175
(c) 176
(d) 131
Correct Answer :- 132

(28.)
प्रश्न:- 6000 और 7000 के बीच की वह संख्या ज्ञात करें जो 12, 21, 32 और 18 में से प्रत्येक से विभाज्य है?
(a) 6048
(b) 6064
(c) 6480
(d) 6040
Correct Answer :- 6048

(29.)
प्रश्न:- एक दुकानदार एमआरपी (MRP) पर 20% की छूट देता है। जोगिंदर उस दुकान से कम हुए मूल्य पर 20% की अतिरिक्त छूट लेकर एक सूटकेस खरीदता है। यदि एमआरपी (MRP) 21,200 है, तो जोगिंदर द्वारा सूटकेस के लिए भुगतान किया गया खरीद मूल्य ज्ञात करें।
(a) ₹864
(b) ₹768
(c) ₹800
(d) ₹600
Correct Answer :- ₹768

(30.)
प्रश्न:- एक परीक्षा में, 35% छात्र एक विषम में और 42% दूसरे विषय में फेल हुए। इनमें से 30% दोनों बिषयो में फेल हुए। यदि छात्रों की कुल संख्या 2500 है, तो केवल एक विषय में कितने छात्र पास हुए?
(a) 425
(b) 345
(c) 765
(d) 465
Correct Answer :- 425

Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,

Mukesh Kumar

Recent Posts

Daily Current Affairs Quiz: 28-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 38-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

2 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 27-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 27-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

2 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 26-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 26-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 25-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 25-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 24-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 24-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 23-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 23-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago