Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.
(1.)
प्रश्न:- सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान _____ में स्थित है।
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम
Correct Answer :- राजस्थान
(2.)
प्रश्न:- नेशनल इन्फोमेटिक्स सेंटर (NIC) ____ में स्थापित किया गया था।
(a) 1976
(b) 1978
(c) 1979
(d) 1977
Correct Answer :- 1976
(3.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
Correct Answer :- ओडिशा
(4.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसे 2019 में विदेशिर्मा को प्रदान किए जाने वाले मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से समानित किया गया?
(a) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) अमिताभ बच्चन
Correct Answer :- प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(5.)
प्रश्न:- इसरो (ISRO) ने IRS डेटा प्राप्त करने के लिए, अपने अंटार्कटिका के भारती स्टेशन में ____ की स्थापना की है।
(a) एनसीएओआर (NCAOR)
(b) आईएमजीईओएस (IMGEOS)
(c) एनआरएससी (NRSC)
(d) एजीईओएस (AGEOS)
Correct Answer :- एजीईओएस (AGEOS)
(6.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा एक देश भूतपूर्व यूएसएसआर (USSR) का हिस्सा नहीं था?
(a) रूस (Russia)
(b) फिनलैंड (Finland)
(c) जॉर्जिया (Georgia)
(d) मालदोव (Moldova)
Correct Answer :- फिनलैंड (Finland)
(7.)
प्रश्न:- विश्व व्यापार संगढन (WTO) की स्थापना में हुई थी।
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1989
(d) 1789
Correct Answer :- 1995
(8.)
प्रश्न:- हम्पी को ____ द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया था।
(a) यूएनओ (UNO)
(b) आईएमएफ (IMF)
(c) डब्ल्यूएचओ (WHO)
(d) यूनेस्को (UNESCO)
Correct Answer :- यूनेस्को (UNESCO)
(9.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन से स्वतंत्रता सेनानी का संबंध काकोरी रेलगाडी डकैती कांड से नहीं था?
(a) चंद्रशेखर आज़ाद
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) भगत सिंह
(d) अशफाकउल्ला खान
Correct Answer :- भगत सिंह
(10.)
प्रश्न:- भारतीय संविधान के अनुसार, पंचायत सदस्य होने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु कितनी है?
(a) 24 साल
(b) 21 साल
(c) 28 साल
(d) 18 साल
Correct Answer :- 21 साल
(11.)
प्रश्न:- 2019 में. निम्नलिखित में से किस रोग के लिए यूएस एफडीए (U.S. FDA) ने पहली वैक्सीन, इंगवैक्सिया (Dengvaxia) को मंजूरी दी?
(a) चिकनगुनिया
(b) हैजा
(c) डेंगू
(d) फ़्लू
Correct Answer :- डेंगू
(12.)
प्रश्न:- MRTP अधिनियम 1969 में, निम्नलिखित में से ‘MRTP’ का कौन सा पूर्ण रूप सही है?
(a) Monopolies Reservation Trade Practices Act (मोनोपॉलीज़ रिजर्वेशन ट्रेड प्रैक्टिसेज एक्ट)
(b) Money Reservation Trade Policy Act (मनी रिजर्वेशन ट्रेड पॉलिसी एक्ट)
(c) Monopolies Restrictive Trade and Practices Act (मोनोपोलीस रेस्टोरीक्टिव ट्रेड एंड प्रैक्टिस एक्ट )
(d) Money Reservation Trade Practices act (मनी रिजर्वेशन ट्रेड प्रैक्टिसस एक्ट )
Correct Answer :- Monopolies Restrictive Trade and Practices Act (मोनोपोलीस रेस्टोरीक्टिव ट्रेड एंड प्रैक्टिस एक्ट )
(13.)
प्रश्न:- ____में स्थित चैलेंजर डीप को पृथ्वी पर जात सबसे गहरा बिंदु माना जाता है।
(a) जावा खाड़ी (Java Trench)
(b) लेक आइरे (Lake Eyre)
(c) प्यूर्टो रिको खाड़ी (Puerto Rico Trench)
(d) मरियाना खाड़ी (Mariana Trench)
Correct Answer :- मरियाना खाड़ी (Mariana Trench)
(14.)
प्रश्न:- भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक _____ के अनुमोदन के बाद ही लागू हो सकते हैं।
(a) संसद
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Correct Answer :- राष्ट्रपति
(15.)
प्रश्न:- 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष का नाम क्या था?
(a) मीरा कुमार
(b) सोमनाथ चटर्जी
(c) मनोहर जोशी
(d) सुमित्रा महाजन
Correct Answer :- सुमित्रा महाजन
(16.)
प्रश्न:- श्री गुरु नानक देव जी का जन्म राय भोई की तलवंडी (वर्तमान ननकाना साहिब) में ___ में हुआ था?
(a) 1465
(b) 1539
(c) 1469
(d) 1456
Correct Answer :- 1469
(17.)
प्रश्न:- भारत सरकार द्वारा जल क्रांति अभियान किस वित्तीय वर्ष के दौरान शुरू किया गया था?
(a) 2018-19
(b) 2015-16
(c) 2017-18
(d) 2003-2004
Correct Answer :- 2015-16
(18.)
प्रश्न:- एक मानक पैमाने वाले आधुनिक मरकरी थर्मामीटर का अविष्कार किसने किया था?
(a) ग्रैंड ड्यूक (Grand Duke)
(b) डैनियल गेब्रियल फ़ारेनहाइट (Daniel Gabriel Fahrenheit)
(c) एंडर्स सेल्सियस (Anders Celsius)
(d) गैलिलियो गैलिली (Galileo Galilei)
Correct Answer :- डैनियल गेब्रियल फ़ारेनहाइट (Daniel Gabriel Fahrenheit)
(19.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पशु व्यवहार के जैविक अध्ययन का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
(a) इटियोलॉजी (Etiology)
(b) इथनोलॉजी (Ethnology)
(c) इंटोमोलॉजी (Entomology)
(d) इथोलॉजी (Ethology)
Correct Answer :- इथोलॉजी (Ethology)
(20.)
प्रश्न:- कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में, W3C का पूर्ण रूप क्या है?
(a) World Wide Web Consortium (वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम)
(b) World Wide Web Commission (वर्ल्ड वाइड वेब कमीशन)
(c) World Wide Web Centre (वर्ल्ड वाइड वेब सेंटर)
(d) World Wide Web Content (वर्ल्ड वाइड वेब कंटेंट)
Correct Answer :- World Wide Web Consortium (वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम)
(21.)
प्रश्न:- भारत में राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (NW1) के अनुसार, इलाहाबाद (प्रयागराज) हल्दिया मार्ग की लंबाई (प्रसार) कितना (km में) है?
(a) 1078 km
(b) 205 km
(c) 891 km
(d) 1,620 km
Correct Answer :- 1,620 km
(22.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे पुराना नाभिकीय अनुसंधान रिएक्टर है?
(a) ध्रुव (Dhruva)
(b) अप्सरा (Apsara)
(c) कामिनी (Kamini)
(d) साइरस (Cirus
Correct Answer :- अप्सरा (Apsara)
(23.)
प्रश्न:- भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजनैतिक दल चुनाब पूर्व किस अवधि में अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं?
(a) 60 h
(b) 48 h
(c) 36 h
(d) 24 h
Correct Answer :- 48 h
(24.)
प्रश्न:- अजंता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) दिल्ली
Correct Answer :- महाराष्ट्र
(25.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सी वनस्पतियों में ‘प्रच्छन्न प्रजनन अंग’ होता हैँ?
(a) कलमा (Ipomoea)
(b) देवदार (Deodar)
(c) पाइनस (Pinus)
(d) जल तिपतिया (Marsilea)
Correct Answer :- जल तिपतिया (Marsilea)
(26.)
प्रश्न:- केरल मैं मोपला विद्रोह (मालाबार विद्रोह) कब हुआ था?
(a) 1921
(b) 1928
(c) 1986
(d) 1876
Correct Answer :- 1921
(27.)
प्रश्न:- पुस्तक ‘बहुरूपी गांधी’ किसने लिखी है?
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(b) अनु बंदद्योपाध्याय
(c) अमृता प्रीतम
(d) जवाहर लाल नेहरू
Correct Answer :- अनु बंदद्योपाध्याय
(28.)
प्रश्न:- नादिर शाह ने ____ में भारत पर हमला किया था और दिल्ली में लूट-पाट की थी।
(a) 1739
(b) 1761
(c) 1754
(d) 1765
Correct Answer :- 1739
(29.)
Question:- In Excel, what shortcut key is used to fill the selected cell with active cells to the right?
(a) Ctrl+R
(b) Ctrl + V
(c) Ctrl + S
(d) Ctrl + D
Correct Answer :- Ctrl+R
(30.)
प्रश्न:- छोटी आंत की आंतरिक परत में उंगली के समान असंख्य उभार होते हैं जिन्हें कहा जाता है:
(a) cells
(b) villi
(c) enzymes
(d) tissues
Correct Answer :- villi
(31.)
प्रश्न:- 2019 के नव वर्ष दिवस के अवसर पर किस संगठन ने अपने आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर ‘संवाद विद स्टूडेंट्स’ (SWS) की शुरुआत की है?
(a) बार्क (BARC)
(b) एनसीईआरटी (NCERT)
(c) डीआरडीओ (DRDO)
(d) इसरो (ISRO)
Correct Answer :- इसरो (ISRO)
(32.)
प्रश्न:- शर्करा को अल्कोहल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है?
(a) ब्लीचिंग
(b) किण्वन
(c) ऑक्सीकरण
(d) पाश्चुरीकरण
Correct Answer :- किण्वन
(33.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी का भारत में स्वागत करने के लिए बनवाया गया था, जो गुजराती शैली से प्रभावित था?
(a) जलियांवाला बाग
(b) गेटवे ऑफ इंडिया
(c) इंडिया गेट
(d) सूर्य मंदिर
Correct Answer :- गेटवे ऑफ इंडिया
(34.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम को परिभाषित करता है?
(a) यह एक सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग सोर्स प्रोग्राम निर्देशों को सेट प्रोग्राम्स में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।
(b) यह उन प्रोग्राम्स का एक सेट है जिसका उपयोग हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेबल लैंग्वेज में परिवर्तिल करने के लिए किया जाता है।
(c) यह उन प्रोग्राम्स का एक सेट है जो कंप्यूटर के काम करने के तरीके को नियंत्रित करता है और अन्य प्रोग्राम्स को चलाता है।
(d) यह कंप्यूटर पर काम करने का वास्तविक तरीका है।
Correct Answer :- यह उन प्रोग्राम्स का एक सेट है जो कंप्यूटर के काम करने के तरीके को नियंत्रित करता है और अन्य प्रोग्राम्स को चलाता है।
(35.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस में जेनेटिक इंजीनियरिंग (genetic engineering) शामिल है?
(a) वैश्वीकरण (Globalisation)
(b) रक्तहीन क्रांति (Bloodless revolution)
(c) हरित क्रांति (Green revolution)
(d) जीन क्रांति (Gene revolution)
Correct Answer :- जीन क्रांति (Gene revolution)
(36.)
प्रश्न:- सर विलियम जोन्स (Sir William Jones) ने____में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी।
(a) 1854
(b) 1782
(c) 1793
(d) 1784
Correct Answer :- 1784
(37.)
प्रश्न:- बुकर पुरस्कार जीतने बाली पहली भारतीय महिला का नाम निम्नलिखित में से क्या है?
(a) अनीता देसाई
(b) अमृता प्रीतम
(c) सरोजिनी नायडू
(d) अरुंधति रॉय
Correct Answer :- अरुंधति रॉय
(38.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से क्या नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा है?
(a) ऊर्जा की आवश्यकता
(b) सीमित मात्रा में उपलब्धता
(c) भंडारण और प्रकीर्णन
(d) स्थापना
Correct Answer :- भंडारण और प्रकीर्णन
(39.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी देश, पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait) और मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित समुद्र के एक संकीर्ण चैनल के द्वारा भारत से अलग होता है?
(a) मालदीव
(b) श्री लंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Correct Answer :- श्री लंका
(40.)
प्रश्न:- सार्वजनिक क्षेत्र के पीएसई (PSEs) का कुछ हिस्सा बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्द्यमों के निजीकरण की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(a) आधुनिकीकरण (modernisation)
(b) विनिवेश (disinvestment)
(c) आउटसोर्सिंग (outsourcing)
(d) व्यावसायीकरण (commercialisation)
Correct Answer :- विनिवेश (disinvestment)
Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,