TraineeMock Blog - Free Online Test Series

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 13-01-2021 (Shift-1) General Awareness MCQs

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.

(1.)
प्रश्न:- किसी विशेष कूट आषा में, HSBTQ को CNWOL लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में DSBOF को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) YWNJA
(b) IOXKB
(c) IXOWA
(d) YNWJA
Correct Answer :- YNWJA

(2.)
प्रश्न:- एक समूह में पाँच लड़कियों हैं। K दूसरी सबसे लंबी है। P, M से लंबी है। R, M से लंबी है। N, P से लंबी है।
उनकी ऊंचाईयों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम संभव नहीं है?
(a) N > K > P > R > M
(b) R > K > N > P > M
(c) R > K > P > N > M
(d) N > K > R > P > M
Correct Answer :- R > K > P > N > M

(3.)
प्रश्न:- यदि ‘x’ का अर्थ +, +  का अर्थ ÷, – का अर्थ × और ÷ का अर्थ –  है, तो 16 x 15 + 5 – 2 ÷ 4 का मान ज्ञात करो?
(a) 26
(b) 18
(c) 11
(d) 12
Correct Answer :- 18

(4.)
निर्देश:- 7 सदस्य A, B, C, D, E, F तथा G एक विशिष्ट क्रम में कार्यालय जा रहे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो)। C सबसे अंत में कार्यालय पहुंचा। उनमें से कोई भी समान समय पर कार्यालय नहीं पहुँचा। G के बाद कम से कम 3 सदस्य कार्यालय पहुँचे। E, A के ठीक बाद कार्यालय पहुँचा तथा G, E के ठीक बाद कार्यालय पहुँचा। F, A से ठीक पहले कार्यालय पहुँचा लेकिन D के बाद कार्यालय नहीं पहुँचा।
प्रश्न:- उनमें से सबसे पहले कार्यालय कौन पहुँचा?
(a) D
(b) G
(c) F
(d) H
Correct Answer :- F

(5.)
निर्देश:- दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथनों में दी गयी जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताएं कि दिए गए विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष, तर्कपूर्ण ढंग से कथनों का पालन नहीं करता है।
प्रश्न:- कथनः
(i) सभी बच्चे बिल्लियों हैं।
(ii) सभी बर्तन बच्चे हैं।
(a) कुछ बच्चे बर्तन हैं।
(b) कोई बर्तन बिल्ली नहीं है।
(c) कुछ बिल्लियाँ बर्तन हैं।
(d) सभी बर्तन बिल्लियाँ हैं।
Correct Answer :- कोई बर्तन बिल्ली नहीं है।

(6.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद से वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
L × V : 12 × 22 : : Q x Z 😕
(a) 18 x 10
(b) 12 x 14
(c) 17 x 26
(d) 11 x 15
Correct Answer :- 17 x 26

(7.)
प्रश्न:- यदि ÷ का अर्थ + हैँ – का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ – और’ + ‘ का अर्थ ÷ है, तो 40 ÷ 20 x 10 + 10 – 5 का मान ज्ञात करें।
(a) 55
(b) 25
(c) 32
(d) 44
Correct Answer :- 55

(8.)
प्रश्न:- ‘गाय’, ‘पशु’ से वैसे ही संबंधित है जैसे ‘गौरैया” ____ ‘ से संबंधित है।
(a) फूल
(b) भोजन
(c) कीट
(d) पक्षी
Correct Answer :- पक्षी

(9.)
प्रश्न:- निम्न समीकरण का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
9 B Q = 5 R $ J @ 4 * P & 9 M X # G
दिए गए विकल्पों में से कौन सा चिह्न B और X के ठीक बीच में है?
(a) @
(b) &
(c) *
(d) ¥
Correct Answer :- @

(10.)
प्रश्न:- निम्न शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार क्रम में व्यवस्थित करने पर दिए गए शब्दों के बीच में आने वाले शब्द का चयन विकल्पों में से कीजिए।
Sports -Spoil – Spouse – Spit – Sparrow
(a) Sports
(b) Spouse
(c) Spit
(d) Spoil
Correct Answer :- Spoil

(11.)
प्रश्न:- चार स्थल सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
(a) पंजाब
(b) रांची
(c) पटना
(d) भोपाल
Correct Answer :- पंजाब

(12.)
प्रश्न:- उस वेन आरेख का चयन करें, जो दिए गए वर्गों के बीच के संबंध को सर्वोत्तम ढंग से निरूपित करता है।
 
स्तनधारी, घोड़ा, हाथी

NTPC 2021 REASONING question image 2024.12.26 07 54 12 TraineeMock
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 3
Correct Answer :- 2

(13.)
निर्देश:- नीचे दिए गए पाई चार्ट का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें।
पाई चार्ट पांच कंपनियों A, B, C, D, E की बिक्री और व्यय के मूल्यों को प्रतिशत में दर्शाता है।
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.26 07 52 56 TraineeMock
प्रश्न:- पाई चार्ट के दृष्टिगत पठन के आधार पर, किस कंपनी को कोई प्रतिशत लाभ या प्रतिशत हानि नहीं हुई?
(a) BA
(b) CD
(c) AB
(d) DC
Correct Answer :- CD

(14.)
निर्देश:- नीचे दिए गए पाई चार्ट का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें।
पाई चार्ट पांच कंपनियों A, B, C, D, E की बिक्री और व्यय के मूल्यों को प्रतिशत में दर्शाता है।
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.26 07 45 40 TraineeMock
प्रश्न:- पाई चार्ट के दृष्टिगत पठन के आधार पर, किस कंपनी की प्रतिशत हानि सबसे अधिक है?
(a) BA
(b) CE
(c) AB
(d) DD
Correct Answer :- CE

(15.)
Direction:- Study the given pie charts and answers the question that follows.
The pie charts represent the values of sales and expenses of five companies A, B, C, D, E in terms of percentages.
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.26 07 44 35 TraineeMock
Question:- Based on the visual reading of the pie-chart, which company is the most profitable in percentage terms.
(a) B
(b) C
(c) A
(d) D
Correct Answer :- C

(16.)
प्रश्न:- उस अक्षर-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।
AYD, BVF, CSH, ?
(a) DWS
(b) DQI
(c) DPJ
(d) EQK
Correct Answer :- DPJ

(17.)
प्रश्न:- ‘दस्ताना’, ‘हाथ’ से वैसे ही संबंधित है जैसे ‘टोपी’ ____से संबंधित है।
(a) गला
(b) कमर
(c) सिर
(d) पैर
Correct Answer :- सिर

(18.)
निर्देश:- एक कंपनी ने सोमवार से शनिवार की अवधि के दौरान छः विभिन्न कारें स्विफ्ट, सैंट्रो, क्रेटा, ऑडी, 110 तथा मैग्ना बेचर्ची। एक विशिष्ट दिन पर केवल एक कार बेची गयी थी। कोई भी कार दो बार नहीं बेची गयी थी। सैंट्रो कार के बाद कम से कम चार कार बेची गयी थी। मैरला कार को मंगलवार को बेचा गया था। केटा कार के ठीक बाद ऑडी कार बेची गयी थी तथा केटा कार को कम से कम तीन कारों से पहले बेचा गया था। सैंट्रो तथा 110 डोनी कारों को कम से कम एक कार से पहले बेचा गया था।
 
 
प्रश्न:- स्विफ्ट कार किस दिन बेची गई थी?
(a) सोमवार
(b) शुक्रवार
(c) गुरुवार
(d) शनिवार
Correct Answer :- शनिवार

(19.)
प्रश्न:- चार अक्षर समूह सूचीबद्ध किए गए हैं. इनमें से तीन किसी तरह से संगत है और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
(a) NARD
(b) PWTS
(c) AUEQ
(d) CPGL
Correct Answer :- NARD

(20.)
प्रश्न:- चार शब्द सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
(a) नमकीन
(b) खट्टा
(c) कड़वा
(d) स्वादिष्ट
Correct Answer :- स्वादिष्ट

(21.)
प्रश्न:- एक विशिष्ट कोड भाषा में, ‘Car have wheels’ को ‘@ mu # लिखा जाता है, ‘Wheels are red को Su bc mu’ लिखा जाता है. I have red car को 7 @ Su # लिखा जाता है। इस कोड भाषा में, ‘Wheels car’ का कोड निम्न में से क्या होगा?
(a) mu #
(b) Su #
(c) mu Su
(d) #@
Correct Answer :- mu #

(22.)
प्रश्न:- सात छात्र A, B, C, D, E, F तथा G एक टेस्ट सीरीज में शामिल होते हैं। किन्हीं भी दो छात्रों को बराबर अंक नहीं मिलते हैं। A हमेशा B से अधिक अंक प्राप्त करता है। G हमेशा A से अधिक अंक प्राप्त करता है। प्रत्येक बार या तो C सबसे अधिक अंक प्राप्त करता है तथा E न्यूनतम अंक प्राप्त करता है, या D सबसे अधिक अंक प्राप्त करता है तथा F या B न्यूनतम अंक प्राप्त करते हैं।
यदि उनके अंकों के अनुसार D को छठी तथा B को पाँचवीं रैंक दी गई है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य हो सकता है?
(a) F को तीसरी या चौथी रैंक दी गई है
(b) A को दूसरी या सातवीं रैंक दी गई है
(c) G को पहली या चौथी रैंक दी गई है
(d) E को चौथी या तीसरी रैंक दी गई है
Correct Answer :- F को तीसरी या चौथी रैंक दी गई है

(23.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद से वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
रोगी : चिकित्सक : : विद्यार्थी : ?
(a) कक्षानायक
(b) विद्यालय
(c) शिक्षक
(d) व्याख्यान
Correct Answer :- शिक्षक

(24.)
निर्देश:- दी गई जानकारी का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें।
i) छह छात्र P, Q, R, S, T और U एक कक्षा में हैं।
ii) Q और R का भार U से कम है लेकिन लंबाई P से अधिक है।
iii) S, Q से अधिक लंबा और R से अधिक भारी है।
iv) T, S से हल्का है लेकिन U से अधिक भारी है।
v) U, S से लंबा है।
vi) P, T से हल्का है लेकिन U से अधिक भारी है।
vii) P, T की तुलना में लंबा है।
प्रश्न:- किस छात्र की लंबाई सबसे कम है?
(a) P
(b) R
(c) T
(d) S
Correct Answer :- T

(25.)
प्रश्न:- किसी विशेष कूट भाषा में, FMOPRA को 834207 और KQMATL को 953761 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में QTMPRL को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 563201
(b) 562301
(c) 635210
(d) 652301
Correct Answer :- 563201

(26.)
प्रश्न:- किसी विशेष कूट आषा में, VUFOTJM को XWHQVLO लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ENTGYH को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) GPVJAI
(b) GPVIJA
(c) GPVJIA
(d) GPVIAJ
Correct Answer :- GPVIAJ

(27.)
प्रश्न:- एक विशिष्ट कोड भाषा में, ‘BUREAK’ को ‘PZVIFY’ लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ‘CASPTL’ का कोड क्या है?
(a) PHKGYX
(b) OHKGZX
(c) PGKHYX
(d) OGKHZX
Correct Answer :- OGKHZX

(28.)
प्रश्न:- उस संख्या की पहचान करें जो निम्नलिखित श्रेणी से संबंधित नहीं है।
10, 17, 26, 39, 50
(a) 26
(b) 39
(c) 17
(d) 50
Correct Answer :- 39

(29.)
निर्देश:- दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथनों में दी गयी जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तर्थों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताएं कि दिए गए विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष, तर्कपूर्ण ढंग से कधनों का पालन नहीं करता है।
प्रश्न:- कथनः
(i) सभी गेंदें फूल हैं।
(ii) सभी बल्ले गेंद हैं।
(a) सभी बल्ले फूल हैं।
(b) कुछ फूल बल्ले हैं।
(c) कुछ गेंद बल्ले हैं।
(d) कोई गेंद फूल नहीं है।
Correct Answer :- कोई गेंद फूल नहीं है।

(30.)
प्रश्न:- A किसी कार्य के 25% भाग को 10 दिनों में पूरा कर सकला है। B कार्य के 40% भाग को 40 दिनों में पूरा कर सकता है और C कार्य के भाग को 13 दिनों में पूरा कर सकता है। उनमें से कौन उस कार्य को सबसे तेजी से पूरा करता है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) D
Correct Answer :- C

Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,

Leave a Comment