Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.
(1.)
निर्देश:- नीचे कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं-
कथनः
1. चिकित्सकीय पेशा सबसे अनैतिक हो गया है।
2. लोग बीमार होने से डरते हैं।
निष्कर्षः
I. चिकित्सकीय एकमात्र अनैतिक पेशा है।
II. अनैतिक लोग बीमार पड़ जाते हैं।
प्रश्न:- ज्ञात कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) न तो 1 न ही II अनुसरण करता है
Correct Answer :- न तो 1 न ही II अनुसरण करता है
(2.)
निर्देश:- नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं-
कथनः
आर्यभट्ट के विपरीत, चन्द्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है।
निष्कर्षः
I. आर्यभट्ट एक उपग्रह नहीं है।
II. चन्द्रमा एक तारा है और आर्यभट्ट एक उपग्रह है।
प्रश्न:- ज्ञात कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है-
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और ।। दोनों अनुसरण करते हैं
(d) न तो । न ही II अनुसरण करता है
Correct Answer :- न तो । न ही II अनुसरण करता है
(3.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
सात विद्यार्थी J, K, L, M, N, O और P हैं, एक पंक्ति में यादृच्छिक रूप से बायें से दायें इस प्रकार खड़े हैं-
1. P. O, K और N किसी भी अंतिम छोर पर नहीं खड़ा है
2.1. P के ठीक बायीं ओर है और के ठीक दायीं ओर है
3 . M केंद्र में नहीं है
4. K. N के ठीक दायीं ओर है और L के ठीक बायीं ओर है
प्रश्न:- पंक्ति में बायें से पांचवें स्थान पर कौन है?
(a) L
(b) J
(c) N
(d) P
Correct Answer :- N
(4.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
सात विद्यार्थी J, K, L, M, N, O और P हैं, एक पंक्ति में यादृच्छिक रूप से बायें से दायें इस प्रकार खड़े हैं-
1. P. O, K और N किसी भी अंतिम छोर पर नहीं खड़ा है
2.1. P के ठीक बायीं ओर है और के ठीक दायीं ओर है
3 . M केंद्र में नहीं है
4. K. N के ठीक दायीं ओर है और L के ठीक बायीं ओर है
प्रश्न:- पंक्ति के केंद्र में कौन है?
(a) L
(b) J
(c) P
(d) N
Correct Answer :- P
(5.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
सात विद्यार्थी J, K, L, M, N, O और P हैं, एक पंक्ति में यादृच्छिक रूप से बायें से दायें इस प्रकार खड़े हैं-
1. P. O, K और N किसी भी अंतिम छोर पर नहीं खड़ा है
2.1. P के ठीक बायीं ओर है और के ठीक दायीं ओर है
3 . M केंद्र में नहीं है
4. K. N के ठीक दायीं ओर है और L के ठीक बायीं ओर है
प्रश्न:- 0 की ठीक बायीं ओर बड़ा विद्यार्थी कौन है?
(a) L
(b) J
(c) M
(d) P
Correct Answer :- M
(6.)
प्रश्न:- श्रृंखला में लुप्त (?) ज्ञात कीजिये:
1, 1, 8, 4, 27, 9, ?, 16……..
(a) 32
(b) 48
(c) 64
(d) 72
Correct Answer :- 64
(7.)
प्रश्न:- अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित वर्षों को पुनः व्यवस्थित कीजिये और फिर भित्र का चयन कीजिये-
(a) SUVNE
(b) APTLE
(c) ARMS
(d) RUJTIPE
Correct Answer :- ARMS
(8.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में समानता ज्ञात कीजिये-
अदरक, शलगम, गाजर, मूली
(a) सभी रंग में लाल होते हैं
(b) सभी आकार में गोल होते हैं
(c) सभी मिटटी के ऊपर की ओर ऊगते हैं
(d) सभी जड़े हैं
Correct Answer :- सभी जड़े हैं
(9.)
प्रश्न:- Y, R की माता की मदर-इन-लॉ की इकलौती पुत्री और Q की पती है। Q, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पेटर्नल अंकल
(b) नेफ्यू
(c) पति
(d) पिता
Correct Answer :- पेटर्नल अंकल
(10.)
प्रश्न:- इनमें से कौन-सा एक अन्य तीन से अलग है?
(a) पालक
(b) दाल
(c) धनिया
(d) सलाद
Correct Answer :- दाल
(11.)
प्रश्न:- यदि गणितीय ऑपरेटर ‘x’ का अर्थ A, ‘+’ का अर्थ R है, ÷”का अर्थ E और’ -‘ का अर्थ B है, तो 24 B 6 E 2 A 9 R 17 का क्या मान है?
(a) 14
(b) -3
(c) 17
(d) -10
Correct Answer :- 14
(12.)
निर्देश:- दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
कथनः
1. सभी अध्यापक क्रोधित होते हैं
2. कुछ अध्यापक उदास हैं
3. उदास व्यक्ति रोते हैं
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष सत्य है?
(a) सभी उदास व्यक्ति रोते हैं
(b) कुछ अध्यापक रोते हैं
(c) सभी उदास व्यक्ति अध्यापक हैं
(d) सभी उदास व्यक्ति क्रोधित हैं
Correct Answer :- कुछ अध्यापक रोते हैं
(13.)
प्रश्न:- एक महिला अपने घर से दक्षिण की ओर 15 किमी चलना आंरभ करती है। वह दायें मुड़ती है और 35 किमी चलती है। फिर वह दायें है और 15 किमी चलती है। फिर वह बाएं मुड़ती है और 5 किमी चलती है। अब उसका घर कितनी दूरी पर है?
(a) 35
(b) 40
(c) 50
(d) 15
Correct Answer :- 40
(14.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
(I) ‘A+G’ अर्थात् ‘A, G की माता है’
(ii) ‘A+ G’ अर्थात् ‘A, G की पुत्री है’
(iii) ‘A-G’ अर्थात् ‘A, G का पति है’
(iv) ‘AxG’ अर्थात् ‘A, G की मैटरनल आंट है
प्रश्न:- यदि L. + M × N है. तो L., N से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंटी
(b) माता
(c) पुत्री
(d) ग्रैंडमदर
Correct Answer :- ग्रैंडमदर
(15.)
प्रश्न:- यदि PIXIE, OHXHD है, तो ELEANOR क्या है?
(a) DKDAMNQ
(b) DDKAMNR
(c) DKDANMR
(d) DJDAMNQ
Correct Answer :- DKDAMNQ
(16.)
प्रश्न:- दो बहनों की आयु के बीच 2 वर्षों का अंतर है, जब उनके पिता की आयु 52 है। पिता की आयु माता की आयु से 2 वर्ष अधिक है। बड़ी बहन की आयु माता की आयु की आधी है। छोटी बहन की आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 27
(b) 21
(c) 25
(d) 23
Correct Answer :- 23
(17.)
प्रश्न:- वैश्विक स्थान-निर्धारण प्रणाली के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) यह एक अंतरिक्ष-आधारित नौवाहन प्रणाली है
(b) यह चक्रवातों की भविष्यवाणी करता है
(c) इसका उपयोग वाहन यातायात को मैप करने के लिए किया जा सकता है।
(d) इसका उपयोग इन-कार नेविगेशन के लिए किया जा सकता है।
Correct Answer :- यह चक्रवातों की भविष्यवाणी करता है
(18.)
प्रश्न:- एक निश्रित कूट भाषा में, ‘ride’ = 3218, ‘talk’ = 7564, ‘dirt’ = 4213 और like = 8562 तो उनमें से कौन-सा अंक’ a ‘ को दर्शाता है?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 7
Correct Answer :- 7
(19.)
प्रश्न:- यदि OWL = 50 और N = 14 है, तो TIME है-
(a) 45
(b) 47
(c) 43
(d) 49
Correct Answer :- 47
(20.)
प्रश्न:- सागर की दो पुत्रियों- लता और आशा है। आशा की इकलौती पेटर्नल आंट के पुत्र के बैंडफादर अनिकेत है। सागर, अनिकेत से किस प्रकार संबंधित हैं?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) ग्रैंडसन
(d) ग्रैंडफादर
Correct Answer :- पुत्र
(21.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
60 छात्रों में से, 12 केवल बीजगणित पसंद करते हैं, 13 केवल ज्यामिति पसंद करते हैं, 10 केवल त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 5 केवल बीजगणित और त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 8 केवल भौतिकी पसंद करते हैं, 5 केवल भौतिकी और ज्यामिति दोनों पसंद करते हैं तथा शेष बीजगणित और भौतिकी पसंद करते हैं।
प्रश्न:- बीजगणित पसंद करने वाले छात्रों का ज्यामिति पसंद करने वाले छात्रों से अनुपात क्या है?
(a) 12:13
(b) 4:3
(c) 17:18
(d) 17:13
Correct Answer :- 4:3
(22.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
60 छात्रों में से, 12 केवल बीजगणित पसंद करते हैं, 13 केवल ज्यामिति पसंद करते हैं, 10 केवल त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 5 केवल बीजगणित और त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 8 केवल भौतिकी पसंद करते हैं, 5 केवल भौतिकी और ज्यामिति दोनों पसंद करते हैं तथा शेष बीजगणित और भौतिकी पसंद करते हैं।
प्रश्न:- कितने छात्र एक से अधिक व्यक्ति विषय पसंद करते हैं?
(a) 13
(b) 11
(c) 15
(d) 17
Correct Answer :- 17
(23.)
निर्देश:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिये तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
60 छात्रों में से, 12 केवल बीजगणित पसंद करते हैं, 13 केवल ज्यामिति पसंद करते हैं, 10 केवल त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 5 केवल बीजगणित और त्रिकोणमिति पसंद करते हैं, 8 केवल भौतिकी पसंद करते हैं, 5 केवल भौतिकी और ज्यामिति दोनों पसंद करते हैं तथा शेष बीजगणित और भौतिकी पसंद करते हैं।
प्रश्न:- भौतिकी पसंद करने वाले लेकिन ज्यामिति नहीं पसंद करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है?
(a) 13
(b) 11
(c) 15
(d) 17
Correct Answer :- 15
(24.)
प्रश्न:- श्रृंखला में लुप्त (?) ज्ञात कीजिये।
BDACE, GIFHJ,?, QSPRT………
(a) LMKNO
(b) NILKOM
(c) LNKMO
(d) KLNOM
Correct Answer :- LNKMO
(25.)
प्रश्न:- सेल फोन : वार्तालाप : साइकिल 😕
(a) चलना
(b) जिम
(c) मशीनीकरण
(d) ढोना
Correct Answer :- ढोना
(26.)
प्रश्न:- A का हिस्सा, B के हिस्से से दो गुना है, जिसका हिस्सा C के हिस्से से तीन गुना है। यदि 1800 रु. को तीनों में बांटा जाता है, तो B. का हिस्सा है-
(a) 1080 रु.
(b) 540 रु
(c) 180 रु
(d) 900 रु.
Correct Answer :- 540 रु
(27.)
निर्देश:- नीचे एक कथन के बाद कुछ दिए गए हैं।
कथनः ग्राहक सेवा को लागू नहीं किया जा सकता है। यह स्वयं से होती है।
निष्कर्षः
I. ग्राहक सेवा स्वैच्छिक होनी चाहिए।
II. कर्मचारी ग्राहकों की सेवा नहीं करते हैं।
प्रश्न:- ज्ञात कीजिये कि दिए गए निष्कों में से कौन-सा दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुगरण करते हैं
(d) न तो। न ही ।। अनुसरण करता है
Correct Answer :- केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(28.)
प्रश्न:- यदि ‘you are john’ को ‘net let far’ के रूप में लिखा जाता है, ‘who are you’ को let wet net के रूप में लिखा जाता है और ‘john is good’ की ‘get set far’ के रूप में लिखा जाता है, इनमें से कौन-सा ‘is’ को दर्शाता है?
(a) set
(b) get
(c) fat
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Correct Answer :- निर्धारित नहीं किया जा सकता
(29.)
प्रश्न:- विषम ज्ञात कीजिये-
(a) साइलेंट घाटी
(b) सिलिकन घाटी
(c) सिन्धु घाटी
(d) दामोदर घाटी
Correct Answer :- सिलिकन घाटी
(30.)
निर्देश:- दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
प्रश्न:- कथनः
I. पेट्रोल के घरेलू मूल्य में गिरावट आयी
II. कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय मूल्य में कमी आयी
(a) I कारण है और ।। परिणाम है
(b) II कारण है और। परिणाम है
(c) I और II एक दूसरे से स्वतंत्र हैं
(d) I और II स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं
Correct Answer :- II कारण है और। परिणाम है
Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,