We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.
(1.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जो निम्नलिखित आकृतियों के समान है?
वर्ग, समचतुर्भुज, आयत, समानान्तर चतुर्भुज
(a) विषमबाहु
(b) चतुर्भुज
(c) समानकोणिक
(d) समबाहु
Correct Answer :- चतुर्भुज
(2.)
प्रश्न:- यदि ‘कुछ कलाकार प्रसिद्ध व्यक्ति हैं’ तथा ‘सभी प्रसिद्ध व्यक्ति करोड़पति हैं’, तो बताइए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष पालन करता है?
(a) सभी कलाकार करोड़पति हैं
(b) कोई भी प्रसिद्ध व्यक्ति करोड़पति नहीं है
(c) कुछ कलाकार करोड़पति हैं
(d) कोई भी करोड़पति प्रसिद्ध व्यक्ति नहीं है
Correct Answer :- कुछ कलाकार करोड़पति हैं
(3.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
214, 197, 179, 160, ?
(a) 159
(b) 147
(c) 149
(d) 140
Correct Answer :- 140
(4.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (7) के स्थान पर आ सकती है।
7, 4, 1, 8, 5, 2, 9,?
(a) 7
(b) 5
(c) 8
(d) 6
Correct Answer :- 6
(5.)
प्रश्न:- एक लड़की ने एक आदमी से पूछा, मेरी माँ के पिता की एकलौती बेटी की बेटी का भाई, मेरी मां के भाई से कैसे संबंधित है।
लड़की के प्रश्न का सही उत्तर ज्ञात करें?
(a) नाना
(b) चचेरा/ममेरा/फुफेरा/मौसेरा भाई
(c) भतीजा/भांजा
(d) चाचा
Correct Answer :- भतीजा/भांजा
(6.)
प्रश्न:- यदि 1 अगस्त, 2016 को सोमवार था, तो 1 अगस्त, 2012 को कौन सा दिन था?
(a) गुरुवार
(b) शुक्रवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
Correct Answer :- बुधवार
(7.)
निर्देश:- दिए गये कधन (A) और कारण (R) को ध्यान से पड़े और दोनों के बीच सही संबंध स्थापित करने वाले विकल्प का चयन करें।
प्रश्न:- कथन
A : भारत में ज्यादातर कार्र राईट हैंड ड्राइव कारें होती हैं, उदाहरण के तौर पर चालक सीट कार की दाहिनी और होती है।
कारणः
R: भारतीय कार कंपनियों के पास लेफ्ट हैंड ड्राइव कारें बनाने का जान या क्षमता नहीं है।
(a) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(b) सत्य है लेकिन R असत्य है।
(c) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(d) A और R दोनों असत्य हैं।
Correct Answer :- सत्य है लेकिन R असत्य है।
(8.)
प्रश्न:- उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रंखला में अगले स्थान पर आएगी।
170, 197, 226, …
(a) 287
(b) 370
(c) 320
(d) 257
Correct Answer :- 257
(9.)
प्रश्न:- यदि Flower = 8, Water 7, Too 5, Most = 6 और Tree = 6 है, तो Interdependence किसके बराबर होगा?
(a) 30
(b) 17
(c) 15
(d) 18
Correct Answer :- 17
(10.)
निर्देश:- दिए गए कधनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। कधनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बलाएं कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन से कथन का ताकिक रूप से पालन करते हैं?
प्रश्न:- कथन
सभी मोबाइल शिसहरी है।
कुछ गिलहरी बादल हैं।
निष्कर्षः
A. कुछ बादल मोबाइल हैं।
B. कुछ बादल गिलहरी हैं।
C. मोबाइल बादल नहीं है।
D. कुछ गिलहरी मोबाइल है।
(a) D, C
(b) A, B
(c) B, D
(d) B, C
Correct Answer :- B, D
(11.)
प्रश्न:- तन्नू अपने प्रारंभिक स्थान से 3m उत्तर की ओर चली। मन्नू उसी प्रारंभिक बिंदु से 4m पूर्व की और चली। गुन्नू ने उस बिंदु से चलना शुरू किया, जहां तन्नू एकी थी और सबसे छोटा रास्ता लेकर सीधे मन्जू की ओर गयी। जात करें कि वह किस दिशा में गई और कितनी दूरी तय की?
(a) पश्चिम, 4.98 m
(b) उत्तर-पूर्व, 5 m
(c) दक्षिण, 4.98 m
(d) दक्षिण-पूर्व, 5 m
Correct Answer :- दक्षिण-पूर्व, 5 m
(12.)
प्रश्न:- दिए गए अंग्रेजी वाक्य में F की संख्या ज्ञात करें।
The flower of a fulfilling tree filled the freely available puffy furnace of Fatima’s father.
(a) 13
(b) 11
(c) 12
(d) 10
Correct Answer :- 12
(13.)
प्रश्न:- यदि N = 13 और L = 15, तो NATIONAL = ?
(a) 132671812132615
(b) 132671412132615
(c) 132671212132615
(d) 132671712132615
Correct Answer :- 132671812132615
(14.)
निर्देश:- दिए गए आंकड़ों का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

प्रश्न:- छात्रों (Students) का औसत भार (Weight) कितना है?
(a) 24 kg
(b) 26 kg
(c) 22 kg
(d) 28 kg
Correct Answer :- 26 kg
(15.)
प्रश्न:- किसी विशेष कूट भाषा में STYLE को JBGCE लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में HOUND को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) HFCED
(b) XWKED
(c) BVSTP
(d) QPMNF
Correct Answer :- HFCED
(16.)
प्रश्न:- द्रोपू बिंदु A से दक्षिण-पश्चिम की ओर 4 m चली और बिन्दु B पर पहुंची। इसके बाद, वह दक्षिण-पूर्व की ओर मुही और सामान दूरी तय करते हुए बिन्दु C पर पहुंची। फिर वह उत्तर-पूर्व की और मुढ़ी और 4 m चलकर बिन्दु D पर पहुंची। बिन्दु B की ओर चलने के लिए उस की किस दिशा में मुड़ने की जरूरत है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Correct Answer :- पश्चिम
(17.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
मधुमक्खी (Bees): शहद (Honey) : : फूल (Flowers) : ?
(a) पंखुडियां (Petals)
(b) फल (Fruit)
(c) खुशबू (Fragrance)
(d) पौधा (Plant)
Correct Answer :- खुशबू (Fragrance)
(18.)
प्रश्न:- दी गयी संख्याओं में से दो असंगत संख्याओं का चयन करें।
2, 13, 29, 37, 57, 71, 91
(a) 29, 91
(b) 2, 57
(c) 2, 71
(d) 57, 91
Correct Answer :- 57, 91
(19.)
प्रश्न:- रजनी का मुख उत्तर-पश्चिम की ओर था। वह 5m चली, फिर बाएं मुड़ गयी और 3 m चली। इसके बाद, यह दाएं मुड़ी और 8 m चली और वहीं रुक गई। अब उसका मुख किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पश्चिम
Correct Answer :- उत्तर-पश्चिम
(20.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से असंगत विकल्प का चयन करें।
सतपुड़ा, विन्ध्य, अरावली, गुरु शिखर
(a) गुरू शिखर
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) विन्ध्य
Correct Answer :- गुरू शिखर
(21.)
प्रश्न:- मानव शरीर के चार अंग सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
त्वचा (Skin), हड्डियां (Bones), उपास्थि (Cartilage), अस्थिबंध (Ligaments),
(a) त्वचा (Skin)
(b) उपास्थि (Cartilage)
(c) अस्थिबंध (Ligaments)
(d) हड्डियां (Bones)
Correct Answer :- त्वचा (Skin)
(22.)
प्रश्न:- मान लीजिए कि A1, B2 और इसी प्रकार से क्रमशःZ 26 है, तो निम्नलिखित समीकरण का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 73
(b) 78
(c) 81
(d) 90
Correct Answer :- 81
(23.)
निर्देश:- दिए गये कथन (A) और कारण (R) को ध्यान से पढ़े और दोनों के बीच सही संबंध स्थापित करने वाले विकल्प का चयन करें।
प्रश्न:- कथन (A):
सभी अभाज्य संख्याएं विषम संख्याएं होती हैं।
कारण (R):
अभाज्य संख्याएं केवल 1 से अथवा स्वयं से ही विभाजित हो सकती हैं।
(a) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A और R दोनों असत्य हैं।
(d) A असत्य है लेकिन R सत्य है।
Correct Answer :- A असत्य है लेकिन R सत्य है।
(24.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से असंगत विकल्प का चयन करें।
(a) कपड़ा (Cloth) वस्त्र (Apparel)
(b) घड़ी (Watch) दीवार घड़ी (Clock)
(c) बर्फ़ (Ice) पानी (Water)
(d) दूध (Milk) चाय (Tea)
Correct Answer :- घड़ी (Watch) दीवार घड़ी (Clock)
(25.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
पायदान (Steps) : सीढ़ी (Staircase) : : किताब (Book) : ?
(a) पुस्तकालय (Library)
(b) कहानियां (Stories)
(c) उपन्यास (Novels)
(d) लेखक (Authors)
Correct Answer :- पुस्तकालय (Library)
(26.)
प्रश्न:- दो भागीदारों A और B में क्रमशः 212,000 और ₹18,000 की पूंजी के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और पहले वर्ष के अंत में 21,800 का लाभ कमाया। साभ में 8 को प्राप्त होने वाला हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(a) ₹1,080
(b) ₹1200
(c) ₹1,000
(d) ₹720
Correct Answer :- ₹1,080
(27.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
DFJN : EDMJ : : OWHK : ?
(a) PUKG
(b) ARVU
(c) QCFY
(d) XTGB
Correct Answer :- PUKG
(28.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चमन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिहन (?) के स्थान पर आ सकती है।
6,12, 21, 33,?, 66
(a) 45
(b) 44
(c) 52
(d) 48
Correct Answer :- 48
(29.)
प्रश्न:- निम्नलिखित आरेख में, P, ATM का उपयोग करने वाले लोगों को दर्शाता है, Q, नेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले लोगों को दशीला है और R, लेन-देन के लिए बैंक जाने वाले लोगों को दर्शाता है। इनमें कौन सी संख्या ATM और नेट बैंकिंग दोनों का उपयोग करने वाले, लेकिन लेन-देन के लिए बैंक न जाने बाले लोगों को दर्शाती है?
(a) 3
(b) 5
(c) 8
(d) 4
Correct Answer :- 4
(30.)
प्रश्न:- यदि y का x%, 2000 के बराबर है और z का y%, 4000 के बराबर है, तो x और z के बीच संबंध होगा।
(a) z = 2x
(b) 6z-2 = 2x
(c) 2z = 7x
(d) 6z = 2
Correct Answer :- z = 2x
Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,