TraineeMock Blog - Free Online Test Series

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 12-02-2021 (Shift-1) General Awareness MCQs

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.

(1.)
प्रश्न:- किसी लोक सेवक को निम्नलिखित में से क्या बनने की अनुमति नहीं है?
(a) किसी विश्वविद्यालय का उप कुलपति
(b) सांसद
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) केन्द्रीय मंत्री का निजी सचिव
Correct Answer :- सांसद

(2.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सी विश्व की सबसे लम्बी नहर है?
(a) बीजिंग-हांगझाऊ ग्रांड नहर (Bejing-Hangzhou Grand Canal)
(b) एरी नहर
(c) सतलज-यमुना लिंक नहर
(d) इंदिरा गांधी नहर
Correct Answer :- बीजिंग-हांगझाऊ ग्रांड नहर (Bejing-Hangzhou Grand Canal)

(3.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसने भारत का तीन-चरण वाला नाभिकीय शक्ति कार्यक्रम तैयार किया था?
(a) विक्रम साराभाई
(b) शिवराम भोजे
(c) होमी जहांगीर भाभा
(d) राजा रामान्ना
Correct Answer :- होमी जहांगीर भाभा

(4.)
प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1921
(b) 1931
(c) 1909
(d) 1919
Correct Answer :- 1919

(5.)
प्रश्न:- क्वाट्रो प्रो (Quattro Pro) किस प्रकार का कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है?
(a) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (Word processing software)
(b) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (Spreadsheet software)
(c) डेटाबेस सॉफ्टवेयर (Database software)
(d) डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर (Desktop publishing software)
Correct Answer :- स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर (Spreadsheet software)

(6.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम से पहले गांधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(a) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(b) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(c) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(d) कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन
Correct Answer :- द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

(7.)
प्रश्न:- प्रसिद्ध यात्री और लेखक मुहम्मद इब्न बतूता किस देश से संबंधित हैं, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में भारत सहित कई देशी की यात्रा की थी?
(a) लीबिया (Libya)
(b) अल्जीरिया (Algeria)
(c) घाना (Ghana)
(d) मोरक्को (Morocco)
Correct Answer :- मोरक्को (Morocco)

(8.)
प्रश्न:- यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरुवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?
(a) बुधवार
(b) मंगलवार
(c) रविवार
(d) सोमवार
Correct Answer :- बुधवार

(9.)
प्रश्न:- राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों की अनुपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति का कार्यभार कौन संभालता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) गृह मंत्री
Correct Answer :- भारत का मुख्य न्यायाधीश

(10.)
प्रश्न:- विख्यात नृत्य गुरू राजकुमार सिंहजीत सिंह किस नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(a) ओडिसी
(b) कथकली
(c) कथक
(d) मणिपुरी
Correct Answer :- मणिपुरी

(11.)
प्रश्न:- समस्थानिक ऐसे परमाणु होते हैं जिनका _______।
(a) परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान समान होता है।
(b) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(c) परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(d) परमाणु द्रव्यमान समान होता है परंतु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।
Correct Answer :- परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।

(12.)
प्रश्न:- जनवरी 2019 में, किस संगठन ने रेडियोधर्मी पदार्थ के किसी हमले की स्थिति में तुरंत राहत प्रदान करने हेतु मोबाइल फैसिलिटी विकसित की?
(a) टीआईएफआर
(b) बीएआरसी
(c) डीआरडीओ
(d) यूसीआईएल
Correct Answer :- डीआरडीओ

(13.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा ब्रह्मपुत्र नदी का उद्‌गम स्थल है?
(a) गंगोत्री
(b) त्सो ल्हामो झील
(c) मानसरोवर झील
(d) गोमुख
Correct Answer :- मानसरोवर झील

(14.)
प्रश्न:- भारत सरकार की निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों को सामाजिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
(a) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
(b) राष्ट्रीय पेंशन योजना
(c) प्रधान मंत्री जन धन योजना
(d) समेकित बाल विकास सेवाएं
Correct Answer :- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम

(15.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसे बर्ष 2019 के लिए कला-अभिनय रंगमंच के क्षेत्र में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?
(a) मोहनलाल विश्वनाथन नायर
(b) मनोज बाजपेयी
(c) दिनयार कॉन्ट्रेक्टर
(d) बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे
Correct Answer :- बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे

(16.)
प्रश्न:- एकल-कोशिका वाले निषेचित अंडे को कहा जाता है।
(a) अपरिपक्व भूण (embryo)
(b) कोरकाणु (blastocyte)
(c) परिपक्व भूण (foetus)
(d) युग्मनज (zygote)
Correct Answer :- युग्मनज (zygote)

(17.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति भगोरिया उत्सव मनाती है?
(a) बैगा
(b) अगरिया
(c) भील
(d) गोंड
Correct Answer :- भील

(18.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा कार्य भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) का नहीं है?
(a) खाद्य उ‌द्योग में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रक प्रक्रियाएं निर्धारित करना।
(b) प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन
(c) भारतीय मानक तय करना, उन्हें मान्यता प्रदान करना और उनका प्रचार करना।
(d) भारतीय और विदेशी उत्पादनकर्ताओं के लिए उत्पाद प्रमाणन
Correct Answer :- खाद्य उ‌द्योग में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रक प्रक्रियाएं निर्धारित करना।

(19.)
प्रश्न:- भारत से मयूर सिंहासन (Peacock Throne) कौन लेकर गया था?
(a) नादिर शाह (Nadir Shah)
(b) अहमद शाह (Ahmed Shah)
(c) मुहम्मद बिन तुगलक (Mohammad bin Tuglaq)
(d) चंगेज खाँ (Genghis Khan)
Correct Answer :- नादिर शाह (Nadir Shah)

(20.)
प्रश्न:- यदि किसी व्यक्ति को दूर की वस्तुएं स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती हैं तो उसे कौन सा दृष्टि दोष है और इसे कैसे सही किया जा सकता है?
(a) निकट दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग करके
(b) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग करके
(c) दूर दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग करके
(d) दूर दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग करके
Correct Answer :- निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग करके

(21.)
प्रश्न:- कंदरिया महादेव मंदिर किस मंदिर समूह से संबंधित है?
(a) महाबलीपुरम मंदिर
(b) कोणार्क मंदिर
(c) ऐलोरा गुफा मंदिर
(d) खजुराहो मंदिर
Correct Answer :- खजुराहो मंदिर

(22.)
प्रश्न:- जिन पौधों में संवहन तंत्र नहीं होता है, उन्हें ____के तौर पर जाना जाता है।
(a) टेरिडोफाइटा (pteridophytes)
(b) ब्रायोफाइटा (bryophytes)
(c) ट्रैकियोफाइटा (tracheophytes)
(d) गैमेटोफाइटा (gametophytes)
Correct Answer :- ब्रायोफाइटा (bryophytes)

(23.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?
(a) यूनिक्स (UNIX)
(b) लिनक्स (LINUX)
(c) एमएस ऑफिस (MS Office)
(d) विंडोज (WINDOWS)
Correct Answer :- एमएस ऑफिस (MS Office)

(24.)
प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय अजात बाल दिवस’ (International Day of the Unborn Child) हर वर्ष _____ को मनाया जाता है।
(a) 12 मई
(b) 25 मार्च
(c) 8 मार्च
(d) 31 मार्च
Correct Answer :- 25 मार्च

(25.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन साइमन कमीशन (Simon Commission) का सदस्य नहीं था?
(a) हैरी लेवी-लॉसन (Harry Levy-Lawson)
(b) क्लेमेंट एटली (Clement Attlee)
(c) जेम्स ए स्कॉट (James A Scott)
(d) जॉन साइमन (John Simon)
Correct Answer :- जेम्स ए स्कॉट (James A Scott)

(26.)
प्रश्न:- न्यूटन के गति के दूसरे नियम का समीकरण क्या है?
(a) F = mc²
(b) F = ma
(c) F = AP
(d) F=mv²
Correct Answer :- F = ma

(27.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर में एक हार्डवेयर इनपुट डिवाइस है?
(a) प्लॉटर (Plotters)
(b) वीडीयू (VDU)
(c) स्पीच सिंथेसाइजर (Speech synthesizer)
(d) स्कैनर (Scanners)
Correct Answer :- स्कैनर (Scanners)

(28.)
प्रश्न:- मई 2019 में ओडिशा में एक प्रचंड चक्रवात आया था, जिसे केली (उच्चारण फोनी) नाम दिया गया था। इस नाम का क्या अर्थ है?
(a) सर्प
(b) कमल
(c) नीलम
(d) हाथी
Correct Answer :- सर्प

(29.)
प्रश्न:- कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (container corporation of India) है।
(a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत मिनीरत्न । पीएसयू (PSU)
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत मिनीरत्न- ।। पीएसयू (PSU)
(c) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत नवरत्न पीएसयू (PSU)
(d) रेल मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न पीएसयू (PSU)
Correct Answer :- रेल मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न पीएसयू (PSU)

(30.)
प्रश्न:- संसद के दो क्रमिक सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल होता है?
(a) 1 वर्ष
(b) 8 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह
Correct Answer :- 6 माह

(31.)
प्रश्न:- इनमें कौन सा प्रसिद्ध लैंडमार्क (भूचिहन) औटारियो झील (Lake Ontario) और एरी झील (Lake Erie) के बीच स्थित हैँ?
(a) नियाग्रा प्रपात (Niagara Falls)
(b) एंजल प्रपात (Angel Falls)
(c) राइन प्रपात (Rhine Falls)
(d) इग्वाजू प्रपात (Iguazu Falls)
Correct Answer :- नियाग्रा प्रपात (Niagara Falls)

(32.)
प्रश्न:- कर्नाटक में स्थित कैगा (Kaiga) किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) हीरा खनन
(b) नाभिकीय संयंत्र
(c) एंटीबायोटिक्स संयंत्र
(d) सीमेंट संयंत्र
Correct Answer :- नाभिकीय संयंत्र

(33.)
प्रश्न:- आईसीसी (ICC) पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019 का आयोजन _____ में हुआ था।
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) श्रीलंका
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer :- यूनाइटेड किंगडम

(34.)
प्रश्न:- ‘बैंक दर’ (bank rate) शब्द का क्या अर्थ है?
(a) गैर-अनुसूचित बैंक द्वारा व्यक्तियों को दिए गए अपने ऋणों पर लगाई जाने वाली ब्याज दर
(b) निजी क्षेत्रक बैंक द्वारा बाणिज्यिक बैंक को दिए गए अपने ऋणों पर लगाई जाने वाली ब्याज दर
(c) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक द्वारा निजी क्षेत्रक बैंक को दिए गए अपने ऋणों पर लगाई जाने वाली व्याज दर
(d) केन्द्रीय बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंक को दिए गए अपने ऋणों पर लगाई जाने बाली ब्याज दर
Correct Answer :- केन्द्रीय बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंक को दिए गए अपने ऋणों पर लगाई जाने बाली ब्याज दर

(35.)
प्रश्न:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इनमें से किससे संबंधित है?
(a) युवाओं में कौशल विकास
(b) कम मूल्य पर एलईडी (LED) बल्बों का वितरण
(c) एलपीजी (LPG) कनेक्शन
(d) ग्रामीण विद्युतीकरण
Correct Answer :- एलपीजी (LPG) कनेक्शन

(36.)
प्रश्न:- जापान की मुद्रा है
 
(a) येन
(b) डॉलर
(c) युआन
(d) क्यात
Correct Answer :- येन

(37.)
प्रश्न:- दोस्त मुहम्मद खान के खिलाफ 1838 में हुई त्रिपक्षीय संधि पर किस-किस ने हस्ताक्षर किए थे?
(a) चार्ल्स मेटकाफ़, महाराजा रणजीत सिंह, शाह शुजा
(b) लॉर्ड ऑकलैंड, महाराजा रणजीत सिंह, शुजाउद्दौला
(c) लॉर्ड एलेनबरो, महाराजा रणजीत सिंह, शुजाउद्दौला
(d) लॉर्ड ऑकलैंड, महाराजा रणजीत सिंह, शाह शुजा
Correct Answer :- लॉर्ड ऑकलैंड, महाराजा रणजीत सिंह, शाह शुजा

(38.)
प्रश्न:- जलवायु प्रणाली के संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र का कानूनी निकाम दस्तावेज नहीं है?
(a) यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज
(b) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज
(c) पेरिस समझौता
(d) क्योटो प्रोटोकॉल
Correct Answer :- यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज

(39.)
प्रश्न:- भारत में पाषाण कालीन शिला चित्रकारी कहाँ पायी जाती है?
(a) नालंदा
(b) भीमबेटका
(c) एलीफेंटा
(d) बाघ गुफाएं
Correct Answer :- भीमबेटका

(40.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी संगठन की स्थापना के लिए स्विटजरलैंड व्यवसायी जीन हेनरी इयूनेंट (Jean Henry Dunant) मुख्य प्रेरणा थे?
(a) अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (International Committee of the Red Cross)
(b) विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme)
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation)
(d) ग्लोबल फोरम फॉर डिजास्टर रिडक्शन (Global Forum for Disaster Reduction)
Correct Answer :- अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (International Committee of the Red Cross)

Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,

Leave a Comment