TraineeMock Blog - Free Online Test Series

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 12-01-2021 (Shift-1) General Awareness MCQs

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.

(1.)
प्रश्न:- गोलीय दर्पण की परावर्तक सतह का केंद्र बिंदु क्या कहलाता है?
(a) वक्रता केंद्र
(b) ध्रुव (pole)
(c) फोकस
(d) मुख्य अक्ष
Correct Answer :- ध्रुव (pole)

(2.)
प्रश्न:- इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में कॉटन मिलें स्थित हैं और उनमें से अधिकांश कपड़े के बजाय सूत (yam) का उत्पादन करती हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
Correct Answer :- तमिलनाडु

(3.)
प्रश्न:- प्रसिद्ध उपन्यास ‘अनटचेबल (Untouchable)’ किसके द्वारा लिखा गया था?
(a) आर. के. नारायण
(b) मुल्क राज आनंद
(c) के. आर. श्रीनिवासन अयंगर
(d) ए. के. रामानुजन
Correct Answer :- मुल्क राज आनंद

(4.)
प्रश्न:- WWW के लिए इनमें से किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है?
(a) FTP
(b) HTTP
(c) TCP
(d) TCP/IP
Correct Answer :- HTTP

(5.)
प्रश्न:- कौन 23 वर्षों (1802-25) तक भारत में रहा और आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन के चित्र, परिदृश्य और दृश्यों को चित्रित किया?
(a) जॉर्ज चिनेरी
(b) वाल्टर स्टेट्समैन
(c) विलियम होजेस
(d) वाल्टर शेरविल
Correct Answer :- जॉर्ज चिनेरी

(6.)
प्रश्न:- इसरो (ISRO) द्वारा ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC) का उ‌द्घाटन कब किया गया था?
(a) जून, 2018
(b) जून, 2019
(c) जनवरी, 2019
(d) जनवरी, 2018
Correct Answer :- जनवरी, 2019

(7.)
प्रश्न:- भारत में सीमा सड़क संगठन (border road organisation) की स्थापना कब की गई थी?
(a) मई, 1960
(b) मई, 1962
(c) सितंबर, 1962
(d) सितंबर, 1960
Correct Answer :- मई, 1960

(8.)
Question:- In human beings, which of the following has a high affinity for oxygen?
(a) Carbon dioxide
(b) Haemoglobin
(c) Melanin
(d) White blood cells
Correct Answer :- Haemoglobin

(9.)
प्रश्न:- जय जवान जय किसान’ का प्रसिद्ध नारा किसने दिया था?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) इंदिरा गांधी
(c) सरदार पटेल
(d) जयप्रकाश नारायण
Correct Answer :- लाल बहादुर शास्त्री

(10.)
प्रश्न:- वेब एड्रेस में, डोमेन इंडिकेटर (प्रत्यय) ‘.com’ का क्या अभिप्राय है?
(a) कंप्यूटर (computer)
(b) कम्यूनिकेशन (communication)
(c) कॉमन (Common)
(d) कमर्शियल (commercial)
Correct Answer :- कमर्शियल (commercial)

(11.)
प्रश्न:- 1793 में स्थायी बंदोबस्ती लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) रॉबर्ट फ्रांसिस (Robert Francis)
(b) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
(c) चार्ल्स कॉर्नवालिस (Charles Cornwallis)
(d) विलियम होजेस (William Hodges)
Correct Answer :- चार्ल्स कॉर्नवालिस (Charles Cornwallis)

(12.)
प्रश्न:- सौभाग्य योजना, केंद्र सरकार के किस मंत्रालय के नियंत्रण के अधीन है?
(a) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas)
(b) वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance)
(c) विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power)
(d) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare)
Correct Answer :- विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power)

(13.)
प्रश्न:- अरुंधति रॉय को किस पुस्तक के लिए बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) पॉवर पॉलिटिक्स (Power Politics)
(b) द कॉस्ट ऑफ लिविंग (The Cost of Living)
(c) एन ऑर्डिनरी पर्सन’स गाइड टू एम्पायर (An Ordinary Person’s Guide to Empire)
(d) द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स (The God of Small Things)
Correct Answer :- एन ऑर्डिनरी पर्सन’स गाइड टू एम्पायर (An Ordinary Person’s Guide to Empire)

(14.)
Question:- Which movement was negative enough to be peaceful but positive enough to be effective?
(a) Khilafat Movement
(b) Swadeshi Movement
(c) Non-Cooperation Movement
(d) Quit India Movement
Correct Answer :- Non-Cooperation Movement

(15.)
प्रश्न:- एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) नामक संगठन इनमें से किसकी सुरक्षा पर केंद्रित है?
(a) पर्यावरण
(b) मानवाधिकार
(c) लुप्तप्राय प्रजातियां
(d) बच्चों की कुपोषण से
Correct Answer :- मानवाधिकार

(16.)
प्रश्न:- भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की नियुक्ति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 143
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 149
(d) अनुच्छेद 155
Correct Answer :- अनुच्छेद 155

(17.)
प्रश्न:- इनमें से किस रेशेदार फसल (fibre crop) का प्रयोग मोटे कपड़े, बैग, थैले और सजावटी सामान बनाने के लिए किया जाता है?
(a) सन (Hemp)
(b) हूपवाइन (Hoopvine)
(c) जूट (Jute)
(d) कपास (Cotton)
Correct Answer :- जूट (Jute)

(18.)
प्रश्न:- किस पीढ़ी के कंप्यूटर भारी, वैक्यूम ट्यूब आधारित और महंगे थे?
(a) चौथी पीढ़ी
(b) पांचवीं पीढ़ी
(c) पहली पीढ़ी
(d) तीसरी पीढ़ी
Correct Answer :- पहली पीढ़ी

(19.)
Question:- Which is one of the newest nuclear power plants of India?
(a) Tarapur
(b) Kudankulam
(c) Kalpakkam
(d) Narora
Correct Answer :- Kudankulam

(20.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसने पाकिस्तान के गठन की मांग का विरोध किया?
(a) मौलाना अशरफ अली थानवी
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) मुहम्मद अली जिन्ना
Correct Answer :- खान अब्दुल गफ्फार खान

(21.)
प्रश्न:- जब लोगों को बजट के माध्यम से वित्तपोषित किया जाता है और सार्वजनिक वस्तु को किसी भी प्रत्यक्ष भुगतान के बिना उपलब्ध कराया जाता है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(a) सार्वजनिक उत्पादन
(b) आवंटन फ़ंक्शन
(c) सार्वजनिक प्रावधान
(d) स्थिरीकरण
Correct Answer :- सार्वजनिक प्रावधान

(22.)
प्रश्न:- 2019 में जलवायु संबंधी कार्यवाही और आपदा तैयारियों पर आधारित 5वां ABU मीडिया शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) चीन
(d) भारत
Correct Answer :- नेपाल

(23.)
प्रश्न:- पौधे में, बीज में भूण होता है, जो उचित परिस्थितियों में अंकुरित हो जाता है। इस प्रक्रिया को इनमें से किसके रूप में जाना जाता है?
(a) अंकुरण (germination)
(b) पर-परागण (cross-pollination)
(c) परागण (pollination)
(d) वाष्पोत्सर्जन (transpiration)
Correct Answer :- अंकुरण (germination)

(24.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा राज्य बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
Correct Answer :- ओडिशा

(25.)
प्रश्न:- मनोरा (Manora) का किला कहां स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Correct Answer :- तमिलनाडु

(26.)
प्रश्न:- ‘वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of Nations)’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एडम स्मिथ (Adam Smith)
(b) कार्ल मार्क्स (Karl Marx)
(c) एलन ग्रीनस्पैन (Alan Greenspan)
(d) जॉन स्टुअर्ट मिल (John Stuart Mill)
Correct Answer :- एडम स्मिथ (Adam Smith)

(27.)
प्रश्न:- 1948 में वैश्विक व्यापार को विनियमित करने के लिए GATT की स्थापना की गई थी। GATT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) ग्रेजुअल एग्रीगेट ऑफ टैरिफ्स एंड ट्रेड (Gradual Aggregate of Tariffs and Trade)
(b) ग्रेजुअल एग्रीमेंट ऑफ टैरिफ्स एंड ट्रेड (Gradual Agreement of Tariffs and Trade)
(c) जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड (General Agreement ement on Tariffs and Trade)
(d) जनरल एग्रीगेट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड (General Aggregate | Aggregate on Tariffs and Trade
Correct Answer :- जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड (General Agreement ement on Tariffs and Trade)

(28.)
प्रश्न:- इनमें से किस चिकित्सक ने भारत आकर 1794 से 1815 तक बंगाल मेडिकल सर्विस में कार्य किया और आरल के कई विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सर्वेक्षण एवं खोज कीं?
(a) फ्रांसिस बुकानन (Francis Buchanan)
(b) सर विलियम जोन्स (Sir William Jone)
(c) विलियम बेंटिक (William Bentinck)
(d) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
Correct Answer :- फ्रांसिस बुकानन (Francis Buchanan)

(29.)
प्रश्न:- इनमें से किसे ‘मिल्कमैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता है?
(a) वर्गीज कुरियन (Verghese Kurien)
(b) अर्जुन देव (Arjun Dev)
(c) चरण सिंह (Charan Singh)
(d) मनोज कुमार (Manoj Kumar)
Correct Answer :- वर्गीज कुरियन (Verghese Kurien)

(30.)
प्रश्न:- लैक्टिक एसिड क्या है?
(a) तीन-कार्बन वाला अणु
(b) एक-कार्बन वाला अणु
(c) दो-कार्बन वाला अणु
(d) चार-कार्बन वाला अणु
Correct Answer :- तीन-कार्बन वाला अणु

(31.)
प्रश्न:- इनमें से किसकी स्थापना लीग ऑफ नेशंस (League of Nations) के स्थान पर की गई थी?
(a) एम्नेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International)
(b) संयुक्त राष्ट्र (United Nations)
(c) विश्व बैंक (World Bank)
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund)
Correct Answer :- संयुक्त राष्ट्र (United Nations)

(32.)
प्रश्न:- इनमें से किस इस्पात संयंत्र की स्थापना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रूसी सहयोग से की गई थी और इसमें 1959 में उत्पादन शुरू हुआ था?
(a) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant)
(b) बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant)
(c) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)
(d) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (Durgapur Steel Plant)
Correct Answer :- भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)

(33.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा पौधों की वृद्धि मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?
(a) बोलोमीटर (bolometer)
(b) क्रेस्कोग्राफ (crescograph)
(c) क्रोनोमीटर (chronometer)
(d) कार्डियोग्राफ (cardiograph)
Correct Answer :- क्रेस्कोग्राफ (crescograph)

(34.)
प्रश्न:- सन् 2019 में फैलोशिप ऑफ द रॉयल सोसाइटी, यूनाइटेड किंगडम के लिए चुनी जाने वाली प्रथम भारतीय महिला वैज्ञानिक कौन हैं?
(a) परमजीत खुराना
(b) सुनेत्रा गुप्ता
(c) इंदिरा हिंदुजा
(d) गगनदीप कंग
Correct Answer :- गगनदीप कंग

(35.)
प्रश्न:- 2014 में, भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया और सभी महिला केंद्रित योजनाओं और कार्यक्रमों को एक दायरे में ला दिया, जिसका नाम है:
(a) किरन
(b) सुमन
(c) पूजा
(d) सीता
Correct Answer :- किरन

(36.)
प्रश्न:- किसी माध्यम की प्रकाश को अपवर्तित करने की क्षमता को भी इसके संदर्भ में व्यक्त किया जाता है:
(a) प्रकाशीय द्रव्यमान
(b) ऑप्टिकल घनत्व एक्स
(c) ऑप्टिकल वॉल्यूम एक्स
(d) ऑप्टिकल भ्रम
Correct Answer :- ऑप्टिकल घनत्व एक्स

(37.)
प्रश्न:- प्रसिद्ध लोकगीत ‘कजरी (Kajari)’ कहाँ लोकप्रिय है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) हरियाणा
Correct Answer :- उत्तर प्रदेश

(38.)
Question:- The sum of total fixed cost and total variable cost is known as:
(a) total expenditure
(b) total cost
(c) total revenue
(d) total product
Correct Answer :- total cost

(39.)
प्रश्न:- पूंजी के नियमित मूल्य क्षय को समायोजित करने के क्रम में किए गए सकल निवेश के मूल्य को क्या कहा जाता है?
(a) अवमूल्यन (depreciation)
(b) घाटा (deficit)
(c) नया निवेश (new investment)
(d) कर्ज (debt)
Correct Answer :- अवमूल्यन (depreciation)

(40.)
प्रश्न:- भारत के उच्चतम न्यायालय के इनमें से किस पूर्व न्यायाधीश को मई 2019 में न्यूज बॉडकास्टिंग स्टैंडड्स अथॉरिटी (NBSA) का अध्यक्ष (Chairperson) नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल आर दवे
(b) अर्जन कुमार सीकरी
(c) जस्टी चेलमेश्वर
(d) मदन लोकुर
Correct Answer :- अर्जन कुमार सीकरी

Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,

Leave a Comment