Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.
(1.)
प्रश्न:- रेगिस्तान में यात्रियों को अक्सर पानी फैले होने का दृष्टि-भ्रम होता है, जहां वास्तव में कुछ नहीं होता है। इसे क्या कहा जाता है?
(a) मृगमरीचिका
(b) प्रकीर्णन
(c) प्रतिवर्तन
(d) परावर्तन
Correct Answer :- मृगमरीचिका
(2.)
प्रश्न:- सरकार का वह अंग कौन सा है, जो मुख्य रूप से कार्यान्वयन और प्रशासन संबंधी कार्यों का निर्वहन करता है?
(a) संसद
(b) विधायिका
(c) न्यायपालिका
(d) कार्यपालिका
Correct Answer :- कार्यपालिका
(3.)
प्रश्न:- एडीज (Aedes) मच्छर इनमें से किसका वाहक है?
(a) हैज़ा
(b) डेंगू
(c) मलेरिया
(d) आंत्र ज्वर
Correct Answer :- डेंगू
(4.)
प्रश्न:- PSLV का पूर्ण रूप क्या है?
(a) पार्टनर सैटेलाइट लांच व्हीकल (Partner Satellite Launch Vehicle)
(b) प्राइवेट सैटेलाइट लांच व्हीकल (Private Satellite Launch Vehicle)
(c) पब्लिक सैटेलाइट लांच व्हीकल (Public Satellite Launch Vehicle)
(d) पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (Polar Satellite Launch Vehicle)
Correct Answer :- पब्लिक सैटेलाइट लांच व्हीकल (Public Satellite Launch Vehicle)
(5.)
प्रश्न:- विटीकल्चर (Viticulture) क्या है?
(a) सब्जियों की खेती
(b) आम की खेती अंगूर की खेती
(c) अंगूर की खेती
(d) फूलों की खेती
Correct Answer :- अंगूर की खेती
(6.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा शहर मध्य प्रदेश में नहीं है?
(a) रायपुर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
Correct Answer :- रायपुर
(7.)
प्रश्न:- एक समाज सुधारक के रूप में, गांधीजी का मानना था कि भारतीयों को सामाजिक बुराइयों से छुटकारा पाना चाहिये। निम्ननिखित में से कौन सी सामाजिक बुराई नहीं है?
(a) निरक्षरता
(b) बाल विवाह
(c) अस्पृश्यता
(d) मुद्रास्फीति
Correct Answer :- मुद्रास्फीति
(8.)
प्रश्न:- भारत में, चाय और कॉफी की फसल, फसलों की किस श्रेणी में आती है?
(a) बागवानी फसलें
(b) नकदी फसलें
(c) खादय फसलें
(d) वृक्षारोपण फसलें
Correct Answer :- वृक्षारोपण फसलें
(9.)
प्रश्न:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विमुद्रीकरण (नोटबंदी) की घोषणा कब की गई थी?
(a) 8 अक्टूबर, 2016
(b) 8 नवंबर, 2016
(c) 8 सितंबर, 2016
(d) 8 दिसंबर, 2016
Correct Answer :- 8 नवंबर, 2016
(10.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सी संस्था, भारत में बीमा उद्योग को विनियमित करने, बढ़ावा देने और उसका क्रमिक विकास सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है?
(a) आईसीआईसीआई (ICICI)
(b) आरबीआई (RBI)
(c) आईआरडीएआई (IRDAI)
(d) क्रिसिल (CRISIL)
Correct Answer :- आईआरडीएआई (IRDAI)
(11.)
प्रश्न:- यह प्रक्रिया है, जिसके तहत किसान अपनी भूमि पर बाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए वृक्ष उगाते है?
(a) वृक्ष वानिकी
(b) वन संरक्षण
(c) कृषि वानिकी
(d) वृक्ष संरक्षण
Correct Answer :- कृषि वानिकी
(12.)
प्रश्न:- अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफाई निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(a) लोक निर्माण विभाग
(b) भारतीय हिम प्राधिकरण
(c) अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
(d) सीमा सड़क संगठन
Correct Answer :- सीमा सड़क संगठन
(13.)
प्रश्न:- कौन सा बिटामिन रक्त का धक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय करता है?
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन K
(c) विटामिन D
(d) विटामिन C
Correct Answer :- विटामिन K
(14.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस फिल्म ने ऑस्कर, 2020 में ‘बेस्ट मोशन पिक्चर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता?
(a) बोहेमियन रैप्सोडी (Bohemian Rhapsody)
(b) ब्लैक पैंथर (Black Panther)
(c) पैरासाइट (Parasite)
(d) अ स्टार इज़ बॉर्न (A Star is Born)
Correct Answer :- पैरासाइट (Parasite)
(15.)
प्रश्न:- विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 30 सितंबर
(c) 5 जून
(d) 12 अप्रैल
Correct Answer :- 5 जून
(16.)
प्रश्न:- यदि लोगों को एक संसाधन के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है, तो वे स्वाभाविक रूप से अर्थव्यवस्था के `___ लिए के रूप में प्रकट होते हैं।
(a) परिसंपत्ति
(b) महत्वपूर्ण
(c) अपरिहार्य
(d) देयता
Correct Answer :- देयता
(17.)
प्रश्न:- नवंबर 2020 के अनुसार, इनमें से कौन सी टीम ICC (पुरुष) 120 क्रिकेट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर थी?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) वेस्ट इंडीज
(c) इंग्लैण्ड
(d) भारत
Correct Answer :- आस्ट्रेलिया
(18.)
प्रश्न:- गांधीजी का ___ खिलाफ अभियान, पेप्स पर ब्रिटिश सेंसरशिप और पेशी के बिना नजरबंदी के जवाब में था।
(a) ब्रिटिश शासन
(b) प्रथम विश्व युद्ध
(c) रॉलेट एक्ट
(d) जलियांवाला बाग हत्याकांड
Correct Answer :- रॉलेट एक्ट
(19.)
प्रश्न:- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के इनमें से किस अधिवेशन में पहली बार राष्ट्र गान गाया गया था?
(a) 1911, कोलकाता
(b) 1907, सूरत
(c) 1916, लखनऊ
(d) 1917, कोलकाता
Correct Answer :- 1911, कोलकाता
(20.)
प्रश्न:- संसदीय प्रणाली में, राष्ट्रपति द्वारा विधायी, न्यायिक एवं आपातकालीन शक्तियों का उपयोग बास्तव में किसकी सलाह पर किया जाता है?
(a) संसद के सदस्यों
(b) उप राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) मंत्रि परिषद
Correct Answer :- मंत्रि परिषद
(21.)
प्रश्न:- प्रत्येक तत्व का एक नाम और ____ होता/होती है।
(a) एक अद्वितीय आकृति
(b) एक अद्वितीय रंग
(c) एक अद्वितीय भौतिक प्रतीक
(d) एक अद्वितीय रासायनिक प्रतीक
Correct Answer :- एक अद्वितीय रासायनिक प्रतीक
(22.)
प्रश्न:- प्रथम पंचवर्षीय योजना में, भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गरीबी के चक्र से बाहर निकालने संबंधी प्रयास किए।
(a) 1961-1965
(b) 1955-1960
(c) 1951-1956
(d) 1947-1952
Correct Answer :- 1951-1956
(23.)
प्रश्न:- ‘द व्हाइट टाइगर’ (‘The White Tiger’) नामक उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) खुशवंत सिंह
(b) चेतन भगत
(c) विक्रम सेठ
(d) अरविंद अडिग
Correct Answer :- अरविंद अडिग
(24.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा 1853 में अंग्रेजों द्वारा भारत के लिए किए गए सबसे महत्वपूर्ण योगदानों में से एक है, जिसने लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने में सक्षम बनाया?
(a) वायु-मार्ग
(b) रेल-मार्ग
(c) सड़क-मार्ग
(d) जल-मार्ग
Correct Answer :- रेल-मार्ग
(25.)
प्रश्न:- FSSAI दद्वारा निम्नलिखित में से किस IIT को सात ईट राइट कैंपस (Eat Right Campus) में से एक के रूप में घोषित किया गया है?
(a) IIT रोपड़
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT कानपुर
(d) IIT गांधीनगर
Correct Answer :- IIT गांधीनगर
(26.)
प्रश्न:- सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके तहत ____ के आयु वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान किए जाने को उनका मौलिक अधिकार घोषित किया गया है।
(a) 8-14 वर्ष
(b) 5-14 वर्ष
(c) 6-14 वर्ष
(d) 7-14 वर्ष
Correct Answer :- 6-14 वर्ष
(27.)
प्रश्न:- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) एम्स्टर्डम, नीदरलैंड
(b) न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Correct Answer :- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(28.)
प्रश्न:- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ____ हैं।
(a) 4 स्थाई और 5 अस्थाई सदस्य
(b) 5 स्थाई और 5 अस्थाई सदस्य
(c) 5 स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य
(d) 10 स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य
Correct Answer :- 5 स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य
(29.)
प्रश्न:- दो अंकों वाली एक संख्या के अंकों का योग 12 है। यदि अंकों के क्रम को उलट दिया जाता है, तो प्राप्त नई संख्या का सात गुना, मूल संख्या के चार गुने के बराबर है। संख्या जात कीजिए।
(a) 84
(b) 75
(c) 48
(d) 57
Correct Answer :- 84
(30.)
प्रश्न:- FORTRAN का पूर्ण रूप क्या है?
(a) फोर्टीट्यूड ट्रांसलेशन (Fortitude Translation)
(b) फॉरेन ट्रांसलेशन (Foreign Translation)
(c) फ़ॉर्मूला ट्रांसलेशन (Formula Translation)
(d) फॉक्सप्रो ट्रांसलेशन (FoxPro Translation)
Correct Answer :- फ़ॉर्मूला ट्रांसलेशन (Formula Translation)
(31.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस कंपनी ने 2005 में व्यक्तिगत कंप्यूटर (Personal Computers) बनाना बंद कर दिया था?
(a) एसर (Acer)
(b) आईबीएम (IBM)
(c) असूस (Asus)
(d) डेल (Dell)
Correct Answer :- आईबीएम (IBM)
(32.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का सबसे लंबा पेड़ है?
(a) रेडवुड (Redwood)
(b) चीड़ (Pine)
(c) फर (Spruce)
(d) देवदार (Cedar)
Correct Answer :- रेडवुड (Redwood)
(33.)
प्रश्न:- भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का पूर्व नाम क्या था?
(a) न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited)
(b) इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (Indira Gandhi Centre for Atomic Research)
(c) परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान, ट्रॉम्बे (Atomic Energy Establishment, Trombay)
(d) भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम (Bharatiya Nabhikiya Vidyut Nigam)
Correct Answer :- परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान, ट्रॉम्बे (Atomic Energy Establishment, Trombay)
(34.)
प्रश्न:- एशिया का सबसे बड़ा उद्यान इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप उद्यान किस शहर में स्थित है?
(a) शिमला
(b) मनाली
(c) गंगटोक
(d) श्रीनगर
Correct Answer :- श्रीनगर
(35.)
प्रश्न:- शाहजहों की बेटी, ____ ने शाहजहानाबाद (दिल्ली) में स्थापित नई राजधानी की कई वास्तुशिल्प परियोजनाओं में भाग लिया था।
(a) बेगम इशरत
(b) गुलबदन बेगम
(c) रोशनआरा
(d) जहाँआरा
Correct Answer :- जहाँआरा
(36.)
प्रश्न:- अक्टूबर 2020 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थली की सूची में शामिल नहीं है?
(a) सूर्य मंदिर
(b) एलिफेंटा की गुफाएँ
(c) आगरा का किला
(d) हवा महल
Correct Answer :- हवा महल
(37.)
प्रश्न:- दिसंबर 1929 में लाहौर में आयोजित कांग्रेस का बार्षिक अधिवेशन इनमें से किस बजह से महत्वपूर्ण था?
(a) भारतीयों के आत्मनिर्भर होने के कारण
(b) पूर्ण स्वराज के प्रति प्रतिबद्धता के कारण
(c) देश की जनता द्वारा किए गए कार्य के कारण
(d) भारी बहुमत के कारण
Correct Answer :- पूर्ण स्वराज के प्रति प्रतिबद्धता के कारण
(38.)
प्रश्न:- एपल कंप्यूटर्स के सह-संस्थापक कौन हैं?
(a) पॉल एलेन
(b) बिल गेट्स
(c) चार्ल्स फ्लिंट
(d) स्टीव जॉब्स
Correct Answer :- स्टीव जॉब्स
(39.)
प्रश्न:- विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 5 जून
(c) 17 जून
(d) 22 मई
Correct Answer :- 17 जून
(40.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा मरुस्थल भारत में स्थित नहीं है?
(a) सिंधु घाटी का मरुस्थल
(b) स्पीति घाटी शीत मरुस्थल
(c) थार मरुस्थल
(d) कच्छ का रण
Correct Answer :- सिंधु घाटी का मरुस्थल
Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,
Daily Current Affairs Quiz : 38-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More
Daily Current Affairs Quiz : 27-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More
Daily Current Affairs Quiz : 26-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More
Daily Current Affairs Quiz : 25-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More
Daily Current Affairs Quiz : 24-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More
Daily Current Affairs Quiz : 23-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More