NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 10-12-2017 (Shift-1) Resoning MCQs

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.

(1.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से सही अनुरूप शब्द युग्म चुनें।
लोग : व्यक्ति
(a) नाभिकः नाभिक
(b) त्रिज्याः त्रिज्यों
(c) कैक्टिः कैक्टस
(d) फंगसः फगी
Correct Answer :- फंगसः फगी

(2.)
प्रश्न:- दिए गए कथन को सत्य मानें और निर्णय लें कि दिए गए कथनों में से कौन-सा निष्कर्ष निश्चित रूप से निकाला जा सकता है।
कथन :
कुछ अभिनेता व्यापारी हैं।
सभी व्यापारी बुद्धिमान हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी अभिनेता बुद्धिमान हैं।
II. सभी व्यवसायी अभिनेता हैं।
(a) न तो I और न ही II
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(d) दोनों I और II अनुसरण करता है।
Correct Answer :- न तो I और न ही II

(3.)
प्रश्न:- एक आदमी पूर्व की ओर 10 किलोमीटर चलता है, फिर दायीं ओर मुड़ता है और 8 किमी चलता है और फिर बायीं ओर मुड़ता है और 6 किमी चलता है। अपनी प्रारंभिक स्थिति के संबंध में आदमी किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Correct Answer :- दक्षिण-पूर्व

(4.)
प्रश्न:- शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं। विषम का चयन कीजिए
(a) समचतुर्भुजः चार भुजाओं वाला बहुभुज
(b) नोनागन: सात भुजाओं बाला बहुभुज
(c) अष्टभुज: आठ भुजाओं वाला बहुभुज
(d) षट्भुजः छह भुजाओं वाला बहुभुज
Correct Answer :- नोनागन: सात भुजाओं बाला बहुभुज

(5.)
प्रश्न:- दिए गए कथन को ध्यानपुर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्न का उत्तर दीजिए। बाहर खाने पर टैक्स में वृद्धि की गयी है। बाहर खाना शान शौकत को नहीं दर्शाता है। अधिक कार्य और समय का दवाब वाले गरीबों को बाहर खाने के लिए मजबूर करता है।
(a) गरीबों को बाहर जाकर खाना खाने का आनंद मिलता है।
(b) बाहर खाना गरीबों के लिए शान शौकत है
(c) बाहर खाना गरीबों के लिए भी जरूरत पर आधारित है।
(d) बाहर खाने पर टैक्स को कम किया जाना चाहिए।
Correct Answer :- बाहर खाना गरीबों के लिए भी जरूरत पर आधारित है।

(6.)
प्रश्न:- शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं। विषम का चयन कीजिए।
(a) सफ़ेद : बर्फ
(b) लाल: रक्त
(c) भूराः आकाश
(d) हरा : घास
Correct Answer :- भूराः आकाश

(7.)
प्रश्न:- यदि गणितीय ऑपरेटर में, ‘×’ का अर्थ ‘+’, ‘÷ ’ का अर्थ ‘×’, ‘+’ का आर्थ ‘–’, और ‘–’ का अर्थ ‘÷ ’, तो
22 + 36 – 12 × 6 ÷ 4=? 
(a) -21
(b) 43
(c) 68
(d) 53
Correct Answer :- 43

(8.)
प्रश्न:- यदि F = 6, THE = 33, तो WOMAN =?
(a) 64
(b) 65
(c) 66
(d) 67
Correct Answer :- 66

(9.)
प्रश्न:- निम्नलिखित श्रृंखला में ? के स्थान पर कौन सी संख्या उपयुक्त होगी?
12, 23, 45, 89, ?
(a) 175
(b) 176
(c) 177
(d) 179
Correct Answer :- 176

(10.)
प्रश्न:- दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्न का उत्तर दीजिए। पैसा खर्च करना तार्किक निर्णय पर आधारित होना चाहिए न कि बाध्यकारी या आवेगी व्यवहार पर। विक्रेताओं को ‘विक्री’, ‘मुफ्त ऑफर आदि के साथ आने वाले विक्रेताओं के संभावित छिपे हुए एजेंडे का शिकार नहीं होना चाहिए। प्राइस वह है जो आप भुगतान करते हैं, वैल्यू वह है जो आपको मिलना चाहिए।
(a) जब आप किसी वस्तु का भुगतान करते हैं, तो मूल्य देखते हैं।
(b) किमी भी रियायती बिक्री का उपभोक्ता के खिलाफ एक गुप्त एजेंडा होता है।
(c) लोग बाध्यकारी या आवेगी खर्च करते ते हैं न कि तार्किक खर्च।
(d) बिक्रेता जनता को धोखा दे रहे हैं।
Correct Answer :- जब आप किसी वस्तु का भुगतान करते हैं, तो मूल्य देखते हैं।

(11.)
प्रश्न:- एक निश्चित कूट में, 327 का अर्थ “don’t cut tree”, 635 का अर्थ “plant one tree”, 138 का अर्थ “tree gives shade” और 4953 का अर्थ “we must plant tree” है। ‘shade’ के लिए कौन-सा अंक दर्शाया गया है?”
(a) 1
(b) 4
(c) 8
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Correct Answer :- निर्धारित नहीं किया जा सकता

(12.)
प्रश्न:-  निम्नलिखित में से समानता ज्ञात कीजिए।
तेंदुआ, बाघ, जगुआर, शेर 
(a) ये सभी बिल्लियों के परिवार से हैं।
(b) वे सभी भारत में पाए जाते हैं।
(c) उनके सभी बच्चों को बिल्ली के बच्चे कहा जाता है।
(d) कोई समानता नहीं है
Correct Answer :- वे सभी भारत में पाए जाते हैं।

(13.)
प्रश्न:- यदि CABINET = EIACBTN, तो COMPUTE = ?
(a) TPOMECU
(b) TPOCMEU
(c) PTOCMEU
(d) CMUEOPT
Correct Answer :- TPOCMEU

(14.)
प्रश्न:- K की ओर इशारा करते हुए, M कहता है कि वह उसके ग्रैंडफादर के इकलौते पुत्र की पुत्री थी। M, K से किस प्रकार संबंधित हैं?
(a) माता
(b) मामा
(c) बेटी
(d) बहन
Correct Answer :- बहन

(15.)
प्रश्न:- यदि are you sam = ri ai ki’, all hate you = ”vi li ri” और all are fake = mi ai li है, तो hate ,किसको दर्शाता है?
(a) ri
(b) li
(c) vi
(d) ai
Correct Answer :- vi

(16.)
प्रश्न:- चंद्रा कहती है कि लक्ष्मी के पति मेरे ग्रैंडफादर के इकलौते पुत्र हैं। चन्द्रा, लक्ष्मी से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) बेटी
(c) कजन
(d) नीस
Correct Answer :- बेटी

(17.)
प्रश्न:- यदि P का अर्थ ÷, R का अर्थ × , Q का अर्थ +, और S का अर्थ – , तो
36 P 6 Q 7 R 8 S 11 है?
(a) 45
(b) 51
(c) 52
(d) 62
Correct Answer :- 51

(18.)
प्रश्न:- कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गये है।
कथन
1.M>L>N
2.N=R
निष्कर्ष
।.R>L
II. R<M
ज्ञात कीजिए दिए गए कथनों में दिए गए निष्वों में से कौन सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है
(a) केवल निष्कर्ष। अनुमरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) । और ॥ दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) न तो । न ही ।। अनुमरण करता है
Correct Answer :- केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(19.)
प्रश्न:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छः कारें S, T, V, W, X और Y पार्किंग में यादृच्छिक क्रम में बाएं से दाएं बड़ी हैं-
जैसे:- 
A. T दाएं छोर पर पार्क की गयी है।
B. V, Y के ठीक दाएं ओर पार्क की गयी है और W से एक कार की दूरी पर है
C. X, T की ठीक बाएं ओर है और S से तीन कार दूर है।
X के ठीक बाएं कौन-सी गाड़ी पार्क की गयी है?
(a) V
(b) Y
(c) W
(d) T
Correct Answer :- V

(20.)
प्रश्न:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छः कारें S, T, V, W, X और Y पार्किंग में यादृच्छिक क्रम में बाएं से दाएं बड़ी हैं-
जैसे:- 
A. T दाएं छोर पर पार्क की गयी है।
B. V, Y के ठीक दाएं ओर पार्क की गयी है और W से एक कार की दूरी पर है
C. X, T की ठीक बाएं ओर है और S से तीन कार दूर है।
W, किसके ठीक दाएं ओर है?
(a) S
(b) Y
(c) V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Correct Answer :- S

(21.)
प्रश्न:- निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छः कारें S, T, V, W, X और Y पार्किंग में यादृच्छिक क्रम में बाएं से दाएं बड़ी हैं-
जैसे:- 
A. T दाएं छोर पर पार्क की गयी है।
B. V, Y के ठीक दाएं ओर पार्क की गयी है और W से एक कार की दूरी पर है
C. X, T की ठीक बाएं ओर है और S से तीन कार दूर है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) T और V के मध्य दो कार है
(b) X और Y के मध्य एक कार है
(c) Y और S के मध्य तीन कार है
(d) X और W के मध्य कोई कार नहीं है
Correct Answer :- X और Y के मध्य एक कार है

(22.)
प्रश्न:- नर्स: बार्ड : : अध्यापकः ?
(a) विद्यार्थी
(b) बोर्ड
(c) कक्षा
(d) अध्याय
Correct Answer :- कक्षा

(23.)
प्रश्न:- निम्नलिखित श्रृंखला में ?’ के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन-सा उपयुक्त होगा ?
AN, BO, CP, DQ, ?
(a) ES
(b) RE
(c) FS
(d) ER
Correct Answer :- ER

(24.)
प्रश्न:- एक अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को व्यवस्थित कीजिए और उस शब्द का चयन कीजिए जो भिन्न है।
(a) LOWELY
(b) IFER
(c) THIWE
(d) WRONB
Correct Answer :- IFER

Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,

Mukesh Kumar

Recent Posts

Daily Current Affairs Quiz: 28-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 38-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

2 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 27-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 27-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 26-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 26-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 25-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 25-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 24-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 24-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago

Daily Current Affairs Quiz: 23-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 23-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 weeks ago