NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 10-12-2017 (Shift-1) General Awareness MCQs

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.

(1.)
प्रश्न:- वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस विमान वाहक पोत को औपचारिक रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था?
(a) INS विक्रांत
(b) INS विक्रमादित्य
(c) INS बिराट
(d) INS चक्र
Correct Answer :- INS विक्रमादित्य

(2.)
प्रश्न:- एक विशेष वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार के बजट घाटा दर्शाता है-
(a) राजस्व प्राप्तियों की कुल राशि।
(b) पूंजी प्राप्तियों की कुल राशि
(c) बह धनराशि जो सरकार को उधार लेनी है।
(d) अनुमानित सरकारी व्यय की कुल राशि
Correct Answer :- बह धनराशि जो सरकार को उधार लेनी है।

(3.)
प्रश्न:- हॉर्नबिल महोत्सव ______ में मनाया जाता है।
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
Correct Answer :- नागालैंड

(4.)
प्रश्न:- दिल्ली में “ओड-इवन” ट्रैफिक योजना का ट्रायल रन ______  पर आधारित है।
(a) ओड-इवन कैलेंडर माह
(b) ओड-इवन कैलेंडर तिथियां
(c) वाहन पंजीकरण संख्या
(d) ओड-इवन सुबह 8 से शाम के 8 बजे के दौरान
Correct Answer :- वाहन पंजीकरण संख्या

(5.)
प्रश्न:- एनीमिया की स्थिति _____ के कारण होती है।
(a) प्लेटलेट्स की कमी।
(b) आरवीसी की कमी।
(c) डल्यूवीसी की कमी
(d) ऑक्सीडेंट की कमी।
Correct Answer :- आरवीसी की कमी।

(6.)
प्रश्न:- दिल्ली में संसद भवन का निर्माण _____ में किया गया था।
(a) 1895-1900
(b) 1901-1909
(c) 1921-1927
(d) 1931-1935
Correct Answer :- 1921-1927

(7.)
प्रश्न:- आईपी एड्रेस के डोटेड दशमलव प्रारूप में प्रत्येक सेट को क्या कहा जाता है?
(a) सबनेट
(b) ऑक्टेट
(c) सबटेट
(d) IP सेट
Correct Answer :- ऑक्टेट

(8.)
प्रश्न:- 2015 में कुश्ती के लिए अर्जुन पुरस्कार में किसे सम्मानित किया गया था?
(a) बबिता कुमारी
(b) अभिलाषा शशिकांत
(c) एम. आर. पूवम्मा
(d) सायना नेहवाल
Correct Answer :- बबिता कुमारी

(9.)
प्रश्न:- इनमें से कौन-सा एक ग्रंथि नहीं है?
(a) एड्रिनल
(b) यकृत
(c) पीयूपिका
(d) पित्ताशय
Correct Answer :- पित्ताशय

(10.)
प्रश्न:- माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन की स्थापना कब हुई?
(a) 1979
(b) 1981
(c) 1975
(d) 1965
Correct Answer :- 1975

(11.)
प्रश्न:- भारतीय खिलाडी गगन नारंग _____ से सम्बंधित है।
(a) तीरंदाजी
(b) एयर राइफल शूटिंग
(c) कुश्ती
(d) बैडमिंटन
Correct Answer :- एयर राइफल शूटिंग

(12.)
प्रश्न:- 2015 में अधिकृत किए गए नए अंटार्कटिका रिसर्च बेस का नाम क्या है?
(a) दक्षिण गंगोत्री
(b) मैत्री
(c) भारती
(d) लोटस
Correct Answer :- भारती

(13.)
प्रश्न:- प्रधान मंत्री ______ का पदेन राष्ट्रपति होता है
(a) CLRI
(b) CSIR
(c) ISRO
(d) DRDO
Correct Answer :- CSIR

(14.)
प्रश्न:- जब कार एक मोड लेती है, तो वह बल जो हमें वक्र के बाहर की ओर धकेलता है, वह है _
 
(a) अभिकेन्द्रीय बल
(b) अपकेन्द्रीय बल
(c) घर्षण बल
(d) तनाव बल
Correct Answer :- अपकेन्द्रीय बल

(15.)
प्रश्न:- संयुक्त राज्य अमेरिका का लोकप्रिय यांकी स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(a) बोस्टन
(b) न्यूयॉर्क
(c) लास वेगास
(d) वॉशिंगटन
Correct Answer :- न्यूयॉर्क

(16.)
प्रश्न:- फायरवॉल के संबंध में विषम कथन ज्ञात कीजिए
(a) फायरवॉल एक सॉफ्टवेयर हो सकता है।
(b) फायरवॉल एक हार्डवेयर हो सकता है।
(c) फ़ायरवॉल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक संयोजन हो सकता है।
(d) फायरवॉल कंप्यूटर को आग से बचाता है।
Correct Answer :- फायरवॉल कंप्यूटर को आग से बचाता है।

(17.)
प्रश्न:- ISRO के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) कस्तूरीरंगन
(b) विक्रम साराभाई
(c) होमी जे. भाभा
(d) सी. वी. रमन
Correct Answer :- विक्रम साराभाई

(18.)
प्रश्न:- ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है?
(a) प्रोटॉन की कमी होती है
(b) इलेक्ट्रॉन की कमी होती है
(c) न्यूट्रॉन की कमी होती है
(d) इलेक्ट्रान की वृद्धि होती है
Correct Answer :- इलेक्ट्रॉन की कमी होती है

(19.)
प्रश्न:- विक्टोरिया फॉल्स ______ नदी पर हैं?
(a) नाइजर
(b) कोंगो
(c) जांबेजी
(d) अंरिज
Correct Answer :- जांबेजी

(20.)
प्रश्न:- भारत में ब्रिटिश शासन का अंत ______ वर्ष में हुआ था।
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949
Correct Answer :- 1947

(21.)
प्रश्न:- कौन-सा समूह से संबंधित नहीं है?
(a) ज़ी
(b) स्क्रीन
(c) कलर्स
(d) सोनी
Correct Answer :- स्क्रीन

(22.)
प्रश्न:- दिए गए कथनों को ध्यान से पड़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिये।
पीक ऑवर्स के दौरान शहर की सड़कों पर चलने वाले वाहनों के मुख्य कारणों में निजी वाहनों की संख्या में वृद्धि और डबन पार्किंग है जो बहुत ही आम दृश्य है। एक सर्वेक्षण मे ज्ञात होता है कि पीक आवर्स के दौरान बाहन औसतन 20 किमी प्रति घंटे की गति से चलते हैं।
निम्रलिखित में से कौन सा दिए गए कथन के अनुसार सही है?
(a) वाहन शाम 5 बजे से रात 9 बजे के दौरान 20 किमी प्रति घंटे की गति से चलते हैं।
(b) शहर में डबल पार्किंग यातायात नियम का उल्लंघन नहीं है।
(c) निजी वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है।
(d) सरकारी वाहनों की संख्या समान है
Correct Answer :- निजी वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है।

(23.)
प्रश्न:- पीतज्वर मुख्य रूप से मनुष्यों में ______ पर फैलता है।
(a) मादा मच्छर के काटने
(b) नर मच्छर के काटने
(c) पानी
(d) वायु
Correct Answer :- मादा मच्छर के काटने

(24.)
प्रश्न:- एक दुकानदार 10 किग्रा चावल और 20 किग्रा चीनी क्रमशः 75.र. और 85 रु. प्रति किग्रा की दर से खरीदता है और वेचते समय चावल पर 20% और चीनी पर 10% का लाभ होता है। कुल बिक्री मूल्य कितना है।
(a) 2,695 रु.
(b) 2,770 रु.
(c) 2,800 रु.
(d) 2,750 रु.
Correct Answer :- 2,770 रु.

(25.)
प्रश्न:- जब दूध खट्टा हो जाता है, तो ______ उत्पादित होता है।
(a) लैक्टोज़
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) सैलिसिलिक अम्ल
(d) लिनोलिक अम्ल
Correct Answer :- लैक्टिक अम्ल

(26.)
प्रश्न:- संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज _____ को अपनाया था।
(a) 22 जुलाई 1947
(b) 22 जनवरी 1948
(c) 22 अक्टूबर 1947
(d) 22 अगस्त 1947
Correct Answer :- 22 जुलाई 1947

(27.)
प्रश्न:- 2015 में अधिकतम पुरुषों के एकल टेनिस ग्रैंड स्लैम टूनमिंट किसने जीता?
(a) एंडी मरे
(b) रोजर फेडरर
(c) नोवाक जोकोविच
(d) राफेल नडाल
Correct Answer :- नोवाक जोकोविच

(28.)
प्रश्न:- अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रणाली को क्या कहा जाता है?
(a) इस्लामिक स्टेट ऑफ अफगानिस्तान
(b) इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान
(c) इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान
(d) इस्लामिक गवर्नमेंट ऑफ अफगानिस्तान
Correct Answer :- इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान

(29.)
प्रश्न:-  _______ में केसर का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है।
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) केरल
Correct Answer :- जम्मू और कश्मीर

(30.)
प्रश्न:- बादशाह खान किसे कहा जाता है?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) अबुल कलाम आज़ाद
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) खान अब्दुल बली खान
Correct Answer :- खान अब्दुल गफ्फार खान

(31.)
प्रश्न:- एक अर्द्धसैनिक बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला का नाम बताइए।
(a) अर्चना रामासुंदरम
(b) दिव्या अजित
(c) पुनीता अरोड़ा
(d) अश्विनी पवार
Correct Answer :- अर्चना रामासुंदरम

(32.)
प्रश्न:- सैयद मोदी इटरनेशनल ग्रेड प्रिक्स गोल्ड चैम्पियनशिप हर वर्ष _____ में आयोजित होती हैं?
(a) चंडीगढ़
(b) लखनऊ
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
Correct Answer :- लखनऊ

(33.)
प्रश्न:- भारत 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या का घनत्व लगभग _____ था।
(a) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(b) 352 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(c) 402 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(d) 428 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
Correct Answer :- 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

(34.)
प्रश्न:- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को ______ द्वारा उसके पद से हटाया जा सकता है।
(a) संसद के दोनों सदन
(b) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Correct Answer :- संसद के दोनों सदन

(35.)
प्रश्न:- विशेष रूप से मल्टीटास्किंग सिस्टम का अर्थ है –
(a) एक यूज़र से अधिक
(b) एक प्रक्रिया से अधिक
(c) एक हार्डवेयर से अधिक
(d) एक IP एड्रेस से अधिक
Correct Answer :- एक प्रक्रिया से अधिक

(36.)
प्रश्न:- दो धनात्मक पूर्णांक का योग 34 है और उनका नंतर 8 है। उनका गुणनफल ज्ञात कीजिए।
(a) 308
(b) 273
(c) 209
(d) 345
Correct Answer :- 273

(37.)
प्रश्न:- क्योटो प्रोटोकॉल (ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संधि) की पहली बैठक किस देश में जायोजित की गई थी?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) स्विट्‌जरलैंड
Correct Answer :- जापान

(38.)
प्रश्न:- भारत स्टेज एमिशन स्टैंडर्स में तात्पर्य है
(a) वाहन प्रदूषण
(b) औद्योगिक प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) मृदा प्रदूषण
Correct Answer :- वाहन प्रदूषण

(39.)
प्रश्न:- दिल्ली का जंतर मंतर ______  के लिए एतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है।
(a) सार्वजनिक बैठकों
(b) प्राचीन मूर्तियों
(c) भूख हड़ताल
(d) खगोलीय वेधशाला
Correct Answer :- खगोलीय वेधशाला

(40.)
प्रश्न:- स्माइलिंग बुद्धा ______ लिए कुटबद्ध नाम है?
(a) 2013 में उत्तराखंड में बादल फटने के बाद बचाव और राहत अभियान।
(b) 2015 में नेपाल में भूकंप के बाद बचाव और राहत अभियान
(c) भारत द्वारा 1998 में पोखरण- ।। परमाणु परीक्षण।
(d) भारत द्वारा 1974 में पोखरण- । परमाणु परीक्षण।
Correct Answer :- भारत द्वारा 1974 में पोखरण- । परमाणु परीक्षण।

(41.)
प्रश्न:- कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन का सामान्य नाम क्या है?
(a) चूने का पानी
(b) डाइट सोडा
(c) लवणीय विलयन
(d) विनेगर
Correct Answer :- चूने का पानी

(42.)
प्रश्न:- मंगल ग्रह को _____ भी कहा जाता है।
(a) मोर्निंग स्टार
(b) इवनिंग स्टार
(c) रेड प्लेनेट
(d) ब्यू प्लेनेट
Correct Answer :- रेड प्लेनेट

Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,

Mukesh Kumar

Recent Posts

Daily Current Affairs Quiz: 28-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 38-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

1 month ago

Daily Current Affairs Quiz: 27-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 27-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

1 month ago

Daily Current Affairs Quiz: 26-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 26-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

1 month ago

Daily Current Affairs Quiz: 25-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 25-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

1 month ago

Daily Current Affairs Quiz: 24-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 24-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

1 month ago

Daily Current Affairs Quiz: 23-February-2025

Daily Current Affairs Quiz : 23-February-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

1 month ago