TraineeMock Blog - Free Online Test Series

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 10-02-2021 (Shift-1) General Awareness MCQs

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.

(1.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(a) एमएस विंडोज
(b) लिनक्स (Linux)
(c) मैक ओएस (macOS)
(d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Correct Answer :- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(2.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा लाभकारी कीट नहीं है?
(a) दीमक
(b) लाख कीट
(c) रेशम कीट
(d) मधुमक्खी
Correct Answer :- दीमक

(3.)
प्रश्न:- COBOL का पूरा नाम क्या है?
(a) कॉमन ओपन बिजनेस ऑब्जेक्टिव लैंग्वेज (Common Open Business Objective Language)
(b) कंप्यूटर ऑपरेटिव बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज (Computer Operative Business Oriented Language)
(c) कॉमन बिजनेस – ओरिएंटेड लैंग्वेज (Common Business-Oriented ss-Oriented Language)
(d) कंप्यूटर ऑपरेटिव बिजनेस ऑब्जेक्टिव लैंग्वेज (Computer Oper Business Objective Language)
Correct Answer :- कॉमन बिजनेस – ओरिएंटेड लैंग्वेज (Common Business-Oriented ss-Oriented Language)

(4.)
प्रश्न:- पक्सीनिया ग्रैमिनिस (Puccinia graminis) कवक से ____ होता है।
(a) गन्ने में लाल सड़न (Red rot of sugarcane)
(b) मनुष्यों में दाद (Ringworm in humans)
(c) आलू में लेट ब्लाइट (Late blight of potato)
(d) गेहूं में ब्लैक रस्ट (Black rust in wheat)
Correct Answer :- गेहूं में ब्लैक रस्ट (Black rust in wheat)

(5.)
प्रश्न:- भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?
(a) वास्को डी गामा (Vasco da Gama)
(b) इब्न बतूता (Ibn Battuta )
(c) क्रिस्टोफर कोलंबस (Christopher Columbus)
(d) हवेन सांग (Hsuan Tsang)
Correct Answer :- वास्को डी गामा (Vasco da Gama)

(6.)
प्रश्न:- 2019 में इनमें से कौन सा देश सोने का सबसे बड़ा उत्पादक था?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) जापान
Correct Answer :- चीन

(7.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व बैंक समूह का सदस्य नहीं है?
(a) कनाडा
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) क्यूबा
Correct Answer :- क्यूबा

(8.)
प्रश्न:- यदि किसी लेंस की फोकस दूरी 25 cm है, तो उस लेंस की क्षमता कितनी होगी?
(a) 2 D
(b) 6 D
(c) 1 D
(d) 4 D
Correct Answer :- 4 D

(9.)
प्रश्न:- इनमें से दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर प्रथम श्रेणी का डिब्बा छोड़ने से मना करने पर गांधीजी को रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया गया था?
(a) पीटरमैरिट्सबर्ग (Pietermaritzburg)
(b) जोहान्सबर्ग (Johannesburg)
(c) डर्बन (Durban)
(d) केप टाउन (Cape Town)
Correct Answer :- पीटरमैरिट्सबर्ग (Pietermaritzburg)

(10.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन कभी भी संयुक्त राष्ट्र का महासचिव (United Nations’ Secretary General) नहीं बना?
(a) डैग हैमरस्कॉल्ड (Dag Hammarskjöld)
(b) कोफी अन्नान (Kofi Annan)
(c) लुईस फ्रेशेट (Louise Fréchette)
(d) बान की मून (Ban Ki-moon)
Correct Answer :- लुईस फ्रेशेट (Louise Fréchette)

(11.)
प्रश्न:- भारत सरकार ने तीव्र गति से सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पूर्ण प्रतिरक्षण कवरेज प्रदान करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दिसंबर 2014 में कौन सा मिशन शुरू किया था?
(a) सुकन्या योजना
(b) जन धन योजना
(c) उज्जवला योजना
(d) मिशन इंद्रधनुष
Correct Answer :- मिशन इंद्रधनुष

(12.)
प्रश्न:- घरेलू मुद्रा के बाह्य मूल्य में कमी को क्या कहा जाता है?
(a) मुद्रास्फीति में कमी
(b) मुद्रा का अवमूल्यन
(c) क्रय शक्ति में वृद्धि
(d) आर्थिक विकास
Correct Answer :- मुद्रा का अवमूल्यन

(13.)
प्रश्न:- स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) इसका मुख्य उद्देश्य केवल भारत के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता प्राप्त करना है।
(b) इसे वर्ष 2014 में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
(c) यह निर्मल भारत अभियान का पुनर्गठन है
(d) इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच की आदत का उन्मूलन करना है।
Correct Answer :- इसका मुख्य उद्देश्य केवल भारत के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता प्राप्त करना है।

(14.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस भारतीय युगल ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है?
(a) सुष्मिता सेन और लारा दत्ता
(b) लारा दत्ता और डायना हेडन
(c) रीता फारिया और ऐश्वर्या राय
(d) प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर
Correct Answer :- सुष्मिता सेन और लारा दत्ता

(15.)
प्रश्न:- हाल ही में, भारत के रक्षा मंत्री ने, ___ पर सोवियत संघ की विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को रूस में आयोजित विजय दिवस की परेड में शिरकत की।
(a) यूएसए
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस
Correct Answer :- जर्मनी

(16.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा मलेरिया परजीवी है?
(a) साल्मोनेला (Salmonella)
(b) माइकोबैक्टीरियम (Mycobacterium)
(c) प्लाज्मोडियम (Plasmodium)
(d) ई. कोलाई (E. coli)
Correct Answer :- प्लाज्मोडियम (Plasmodium)

(17.)
प्रश्न:- दिहिंग पाट्‌काई बन्यजीव अभयारण्य (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) कहां स्थित है?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
Correct Answer :- असम

(18.)
प्रश्न:- भारत के इनमें से किस राज्य की सीमा नेपाल से नहीं जुड़ी है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) त्रिपुरा
Correct Answer :- त्रिपुरा

(19.)
प्रश्न:- उस वर्णक का नाम बताइए, जिसकी वजह से पौधों का रंग हरा होता है।
(a) कैरोटेनॉयड (Carotenoid)
(b) क्लोरोफिल (Chlorophyll)
(c) थियामिन (Thiamin)
(d) एक्टिन (Actin)
Correct Answer :- क्लोरोफिल (Chlorophyll)

(20.)
प्रश्न:- किस वास्तुकार ने मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया को डिजाइन किया था?
(a) जॉर्ज विटेट (George Wittet)
(b) लॉरी बेकर (Laurie Baker)
(c) एडविन लुटियंस (Edwin Lutyens)
(d) अल्बर्ट स्पियर (Albert Speer)
Correct Answer :- जॉर्ज विटेट (George Wittet)

(21.)
प्रश्न:- हैदराबाद का अंतिम निजाम (शासक) कौन था?
(a) अफ़जल-उद-उद्दौला (Afzal-ud-Daula)
(b) मीर महबूब अली खान (Mir Mahbub Ali Khan)
(c) मीर उस्मान अली खान (Mir Osman Ali Khan)
(d) नसीर-उद-उद्दौला (Nasir-ud-Daula)
Correct Answer :- मीर उस्मान अली खान (Mir Osman Ali Khan)

(22.)
प्रश्न:- रंगभूमि, गोदान, गबन और वरदान नामक उपन्यासों के लेखक कौन हैं?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) सुमित्रा नंदन पंत
Correct Answer :- मुंशी प्रेमचंद

(23.)
प्रश्न:- राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) NH-44 भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है।
(b) NH-47A भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है।
(c) NH-8 भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है।
(d) एनएचएआई (NHAI) को राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, अनुरक्षण एवं प्रबंधन का प्राधिकार प्राप्त है।
Correct Answer :- NH-8 भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है।

(24.)
प्रश्न:- 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहां हुआ था?
(a) मेलबर्न
(b) गोल्ड कोस्ट
(c) नई दिल्ली
(d) लंदन
Correct Answer :- गोल्ड कोस्ट

(25.)
प्रश्न:- भारत की ‘पैथन जलविद्युत परियोजना (Paithan Hydroelectric Project)’ कहां स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
Correct Answer :- महाराष्ट्र

(26.)
Question:- Who among the following was one of the conceivers of the Kakori robbery?
(a) Udham Singh
(b) Ashfaqullah Khan
(c) Bhagat Singh
(d) Sukhdev
Correct Answer :- Ashfaqullah Khan

(27.)
प्रश्न:- दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की कौन सी धारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट को किसी स्थान पर चार से अधिक लोगों के एकत्र होने को निषिद्ध करने की शक्ति प्रदान करती है?
(a) धारा 144
(b) धारा 231
(c) धारा 357
(d) धारा 111
Correct Answer :- धारा 144

(28.)
Question:- The trial test of a computer or software before the commercial launch is called:
(a) Beta test
(b) e-test
(c) Delta test
(d) Alpha test
Correct Answer :- Beta test

(29.)
Question:- Which of the following Articles of Indian Constitution provides Right against Exploitation?
(a) Article 21
(b) Article 14
(c) Article 23
(d) Article 19
Correct Answer :- Article 23

(30.)
Question:- Select a word from the following four options that is related to the word “South Africa’ in the same way as the word “Persian’ is related to the word “Iran”.
(a) Country
(b) Portuguese
(c) Africa
(d) English
Correct Answer :- English

(31.)
प्रश्न:- लंदन में आयोजित प्रथम गोलमेज सम्मेलन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) स्टैनली बाल्डविन (Stanley Baldwin)
(b) विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill)
(c) एन. चेम्बरलेन (N. Chamberlain)
(d) रैमसे मैकडोनाल्ड (Ramsay MacDonald)
Correct Answer :- रैमसे मैकडोनाल्ड (Ramsay MacDonald)

(32.)
प्रश्न:- लिंकनशायर (Lincolnshire) में विश्व की सबसे लंबी अंतर्समुद्री पॉवर केबल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसे ब्रिटेन और ____के बीच नवीकरणीय ऊर्जा साझा करने के लिए दोनों देशों के बीच बिछाया जाएगा।
(a) डेनमार्क
(b) बेल्जियम
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रिया
Correct Answer :- डेनमार्क

(33.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/सी रसायन/गैस, ग्रीन हाउस प्रभाव उत्पन्न होने के लिए उत्तरदाई हैं?
(a) जल वाष्प, ऑक्सीजन और CFCs
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड,ऑक्सीजन और CFCs
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और SO2
(d) जल वाष्प, कार्बन डाइऑक्साइड और CFCs
Correct Answer :- जल वाष्प, कार्बन डाइऑक्साइड और CFCs

(34.)
प्रश्न:- वर्ष 2019-20 में, इनमें से कौन सा राज्य भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक था?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) मध्यप्रदेश
(d) गुजरात
Correct Answer :- गुजरात

(35.)
प्रश्न:- भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के अधीन आने वाली चार कर दरें कौन सी हैं?
(a) 6%, 9%, 18% और 28%
(b) 5%, 12%, 18% और 28%
(c) 3%, 6%, 18% और 28%
(d) 6%, 12%, 17% और 28%
Correct Answer :- 5%, 12%, 18% और 28%

(36.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश
(b) सरदार सरोवर बांध गुजरात
(c) टिहरी बांध महाराष्ट्र
(d) हीराकुंड बांध ओडिशा
Correct Answer :- टिहरी बांध महाराष्ट्र

(37.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस देश का भूभागीय क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) ब्राज़ील
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) कनाडा
Correct Answer :- कनाडा

(38.)
प्रश्न:- भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?
(a) 1948
(b) 1955
(c) 1950
(d) 1952
Correct Answer :- 1950

(39.)
प्रश्न:- बीएआरसी (BARC) मुम्बई के संस्थापक निदेशक कौन थे?
(a) राजा रामन्ना
(b) होमी जहांगीर भाभा
(c) सतीश धवन
(d) विक्रम साराभाई
Correct Answer :- होमी जहांगीर भाभा

(40.)
प्रश्न:- मंगल ग्रह के आंतरिक भाग के गहन अध्ययन के लिए नासा (NASA) द्वारा निम्नलिखित में से किस मिशन की घोषणा की गई थी?
(a) मिशन डस्टर (Mission Duster)
(b) मिशन मंगल (Mission Mars)
(c) इंसाइट मिशन (insight Mission)
(d) मिशन कॉन्टेक्ट (Mission Contact)
Correct Answer :- इंसाइट मिशन (insight Mission)

Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,

Leave a Comment