TraineeMock Blog - Free Online Test Series

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 10-01-2021 (Shift-1) Resoning MCQs

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.

(1.)
प्रश्न:- प्रथम दो शब्दों के बीच सम्बन्ध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें।
THE COLOSSEUM : ITALY : : PETRA :
(a) MEXICO
(b) JORDAN
(c) GERMANY
(d) BRAZIL
Correct Answer :- JORDAN

(2.)
प्रश्न:- यदि HOUSE को 10-13-23-17-7 कोडित किया जाता है, तो आप REHEARSE को क्या कोडित करेंगे?
(a) 20-7-10-7-3-20-21-7
(b) 16-3-6-3-25-16-17-3
(c) 20-3-10-3-3-16-21-3
(d) 18-5-8-5-1-18-19-5
Correct Answer :- 20-3-10-3-3-16-21-3

(3.)
प्रश्न:- अपर्णा कहती है, “वह व्यक्ति मेरे भाई की पत्नी के पुत्र के एकमात्र चाचा का पिता है” वह व्यक्ति अपर्णा से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) चाचा
(d) बेटा
Correct Answer :- पिता

(4.)
प्रश्न:- प्रथम दो शब्दों के बीच सम्बन्ध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें।
FISHES : AQUARIUM : : BIRDS : ………
(a) AVIARY
(b) APIARY
(c) BYRE
(d) DREY
Correct Answer :- AVIARY

(5.)
प्रश्न:- उस वेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित बगों के समुच्चय के बीच के संबंध को सर्वोत्तम तरीके से दर्शाता है।
 
वृत्त, विभुज, चतुर्भुज

NTPC 2021 REASONING question image 2024.12.18 07 23 25 TraineeMock
(a) b
(b) a
(c) c
(d) d
Correct Answer :- a

(6.)
प्रश्न:- अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जो रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।
aba_bca_ac_cab_cbc
(a) cabb
(b) cbab
(c) cbaa
(d) cbba
Correct Answer :- cbba

(7.)
प्रश्न:- उस बेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित वर्गों के समुच्चय के बीच के संबंध को सर्वोत्तम तरीके से दर्शाता है।
ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, जापान
NTPC 2021 REASONING question image 2024.12.18 07 19 58 TraineeMock
(a) a
(b) b
(c) d
(d) c
Correct Answer :- c

(8.)
प्रश्न:- निम्नलिखित चार बा‌यों में से तीन किसी दृष्टि से एक समान हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
(a) तबला
(b) मृदंगम
(c) सितार
(d) ड्रम्स
Correct Answer :- सितार

(9.)
प्रश्न:- निम्नलिखित चार सामग्रियों में से तीन किसी दृष्टि से एक समान हैं और एक असंगल है। असंगत का चयन करें।
(a) चाँदी
(b) सोना
(c) पीतल
(d) एल्युमीनियम
Correct Answer :- पीतल

(10.)
निर्देश:- एक प्रश्न के बाद दो तर्क दिए गए हैं। बताएँ कि प्रश्न के संदर्भ में कौन सा/से तर्क पुष्ट है/ हैं।
प्रश्न:- प्रश्नः
क्या बैंकिंग के क्षेत्र में हड़तालों पर प्रतिबंध लगना चाहिए?
तर्कः
I. नहीं, हड़तालों पर प्रतिबंध से श्रम अधिकारों की अवहेलना होती है।
II. हाँ, हड़तालों से लोगों को कठिनाई होती है।
(a) तर्क । एवं ॥ दोनों पुष्ट हैं
(b) न तो तर्क । पुष्ट है और न ही तर्क ।।
(c) केवल तर्क । पुष्ट है
(d) केवल तर्क ।। पुष्ट है
Correct Answer :- तर्क । एवं ॥ दोनों पुष्ट हैं

(11.)
प्रश्न:- हृदय का जो संबंध ‘कार्डियोलॉजी’ (‘Cardiology’) से है वही संबंध ‘वृक्क का ____ से है।
(a) न्यूक्लियर मेडिसिन
(b) नेफ्रोलॉजी
(c) न्यूरोलॉजी
(d) रुमेटोलॉजी
Correct Answer :- नेफ्रोलॉजी

(12.)
प्रश्न:- गीला का परिचय कराते हुए भानु कहता है, ‘वह मेरी मानी दादी की इकलौती पुत्री की पुत्री है। भानु का गीता से क्या संबंध है, निम्नलिखित विकल्पों में से चुनें?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) पिता
(d) मामा/मौसा
Correct Answer :- भाई

(13.)
प्रश्न:- एक कक्षा में रेणु का रैंक नीचे से 15वां है। यदि कक्षा में 30 विद्‌यार्थी हैं, तो ऊपर से उसका रैंक कौन सा होगा?
(a) 15वां
(b) 17वां
(c) 16वां
(d) 14वां
Correct Answer :- 16वां

(14.)
प्रश्न:- उस बेन आरेख का चयन करें जो निम्नलिखित वर्गों के समुच्चय के बीच के संबंध को सॉलम तरीके से दर्शाता है।
खेल, शतरंज, टेनिस
NTPC 2021 REASONING question image 2024.12.17 07 05 52 TraineeMock
(a) d
(b) a
(c) b
(d) c
Correct Answer :- b

(15.)
प्रश्न:- दिए गए कथनों पर विचार करें और बलाएँ कि कौन सी धारणा/धारणाएं कथन में निहित है/ हैं।
कथनः
“आभूषण के लिए हम चमकदार धातु प्लैटिनम का इस्तेमाल करते हैं- एक विज्ञापन।
धारणाएं:
I. प्लैटिनम एक चमकदार धातु है।
II. आभूषण बनाने के लिए प्लैटिनम का इस्तेमाल होता है।
(a) केवल धारणा ।। निहित है।
(b) न तो धारणा। और न ही धारणा ।। निहित है
(c) केवल धारणा । निहित है।
(d) धारणा । और ।। दोनों निहित हैं।
Correct Answer :- धारणा । और ।। दोनों निहित हैं।

(16.)
निर्देश:- नीचे एक छात्र के अर्धवार्षिक और बार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक दिए गए हैं। आंकड़ों का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें।
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.17 06 59 45 TraineeMock
प्रश्न:- हिंदी में छात्र के प्रदर्शन में कितने प्रतिशत का सुधार हुआ?
(a) 50%
(b) 45 %
(c) 25/4 %
(d) 15 %
Correct Answer :- 25/4 %

(17.)
निर्देश:- नीचे एक छात्र के अर्धवार्षिक और बार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक दिए गए हैं। आंकड़ों का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें।
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.17 06 58 11 TraineeMock
प्रश्न:- छात्र ने किस विषय में अपने प्रदर्शन में अर्धवार्षिक परीक्षा की अपेक्षा वार्षिक परीक्षा में अधिकतम सुधार किए?
(a) विज्ञान
(b) अंग्रेजी
(c) गणित
(d) हिंदी
Correct Answer :- गणित

(18.)
निर्देश:- नीचे एक छात्र के अर्धवार्षिक और बार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक दिए गए हैं। आंकड़ों का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें।
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.17 06 54 52 TraineeMock
प्रश्न:- किस विषय में छात्र के प्रदर्शन में गिरावट आई?
(a) विज्ञान
(b) हिंदी
(c) गणित
(d) अंग्रेजी
Correct Answer :- विज्ञान

(19.)
निर्देश:- नीचे एक छात्र के अर्थवार्षिक और बार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक दिए गए हैं। आंकड़ों का अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर है।
NTPC 2021 REASONING ques desc image 2024.12.17 06 52 57 TraineeMock
प्रश्न:- छात्र ने किस विषय में अपने प्रदर्शन में अर्थवार्षिक परीक्षा की अपेक्षा वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम सुधार किए?
(a) सामाजिक विज्ञान
(b) अंग्रेजी
(c) गणित
(d) हिंदी
Correct Answer :- सामाजिक विज्ञान

(20.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरी संख्या पहली से संबंधित है?
343 : 1331 : : 729 : ?
(a) 2187
(b) 2197
(c) 2184
(d) 2211
Correct Answer :- 2197

(21.)
प्रश्न:- यदि × का ÷, ÷  अर्थ का अर्थ +, – का अर्थ × और + का अर्थ – है, तो 392 ÷ 28 x 7 – 4 + 10 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 398
(b) 400
(c) 390
(d) 392
Correct Answer :- 398

(22.)
प्रश्न:- किसी कूट भाषा में PETROL को 259346 और COAL को 8416 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LOCAL को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 68416
(b) 64816
(c) 64186
(d) 76537
Correct Answer :- 64816

(23.)
प्रश्न:- उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी तरह संबंधित है जैसे पहला पद दूसरे से संबंधित है।
DFHJ : EHKN : : OOSU : ?
(a) PSVY
(b) PQUY
(c) PRVY
(d) PRVX
Correct Answer :- PSVY

(24.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगी।
5, 18, 70,?
(a) 278
(b) 274
(c) 276
(d) 280
Correct Answer :- 278

(25.)
प्रश्न:- यदि किसी कूट भाषा में LOVE को 54 लिखते हैं तो उसी भाषा में TEAR के लिए कूट क्या होगा?
(a) 43
(b) 45
(c) 46
(d) 44
Correct Answer :- 44

(26.)
प्रश्न:- दिए गए चार वर्षों में से तीन किसी दृष्टि से एक समान है और एक असंगत है। उस का चयन कीजिए जो बाकी सभी से असंगत है।
(a) 2001
(b) 2003
(c) 2004
(d) 2002
Correct Answer :- 2004

(27.)
प्रश्न:- दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 5 है। यदि अंकों के क्रम को उलट दिया जाए, तो नई संख्या में 1 बढ़ाने पर यह मूल संख्या के तीन गुना के बराबर होती है। संख्या जात कीजिए।
(a) 14
(b) 32
(c) 23
(d) 41
Correct Answer :- 14

(28.)
प्रश्न:- किसी कूट भाषा में VERBAL को EVIYZO तो उसी भाषा में MODERN को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) NLWVIM
(b) MLWVIN
(c) VEWVIN
(d) NLVWIM
Correct Answer :- MLWVIN

(29.)
प्रश्न:- दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगी।
10, 18, 28,?
(a) 38
(b) 40
(c) 39
(d) 42
Correct Answer :- 40

(30.)
निर्देश:- नीचे दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि दिया गया कथन सत्य है, चाहे वह स्थापित तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो, यह बताएं कि दिए गए निष्कर्षों में कौन सा/से कथन/कधनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। करते हैं।
प्रश्न:- कथनः
सभी वृक्ष वन हैं।
कोई बन बड़ा नहीं है।
निष्कर्षः
I. कोई वृक्ष बड़ा नहीं है।
II. सभी वृक्ष बड़े हैं।
(a) या तो निष्कर्ष । अथवा ।। अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है।
(c) न तो निष्कर्ष । और न ही ।। अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है।
Correct Answer :- केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है।

Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,

Leave a Comment