Are you preparing for the Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories) exam? Looking for previous year paper MCQs to practice and improve your exam preparation? You’re in the right place! In this blog post, we will provide you with a wide range of Railway NTPC Previous Year Paper MCQs that will help you ace your upcoming exams.
(1.)
प्रश्न:- यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’ है, ”-‘ का अर्थ ÷ है, ‘x’ का अर्थ + है और”÷ का अर्थ – ‘है; व्यंजक के मान की गणना कीजिए।
45-9+4×5
(a) 21
(b) 25
(c) 26
(d) 23
Correct Answer :- 25
(2.)
प्रश्न:- उस युग्म का चयन कीजिए, जो दिए गए विकल्पों में से पहले युग्म के शब्दों के समान है।
OPTHALMOLOGIST: EYE:: NEPHROLOGIST:_____
(a) NERVOUS SYSTEM
(b) LIVER
(c) KIDNEY
(d) STOMACH
Correct Answer :- KIDNEY
(3.)
प्रश्न:- रीता, सीमा का अपनी मां के पिता के इकलौते पुत्र की पुत्री के रूप में परिचय करवाती है। रीता, सीमा से किस प्रकार संबंधित है?
(a) कजिन
(b) पैटरनल आंट
(c) नीस
(d) मैटरनल आंट
Correct Answer :- कजिन
(4.)
प्रश्न:- चयन कीजिए निम्नलिखित में से कौन सा अलग या विषम है।
(a) डल झील
(b) सांभर झील
(c) वेम्बनाड झील
(d) वुलर झील
Correct Answer :- सांभर झील
(5.)
प्रश्न:- प्रतीकों के सही समूह का चयन कीजिए:
21 9 137 = 195
(a) x, -, +
(b) +,+,-
(c) +,-, ×
(d) x, +,-
Correct Answer :- x, +,-
(6.)
निर्देश:- नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन कीजिए और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
▲ उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने आर्ट्स कोर्स चुना है
◯उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने विज्ञान पाठ्यक्रम चुना है
■ उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने डांस कोर्स चुना है
प्रश्न:- कितने विद्यार्थियों ने आर्ट्स कोर्स और विज्ञान कोर्स को चुना है, लेकिन डांस कोर्स को नहीं?
(a) 23
(b) 12
(c) 35
(d) 44
Correct Answer :- 23
(7.)
निर्देश:- नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन कीजिए और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
▲ उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने आर्ट्स कोर्स चुना है
◯उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने विज्ञान पाठ्यक्रम चुना है
■ उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने डांस कोर्स चुना है
प्रश्न:- कितने विद्यार्थियों ने डांस कोर्स और विज्ञान पाठ्यक्रम को चुना है, लेकिन आर्ट्स कोर्स को नहीं?
(a) 43
(b) 44
(c) 12
(d) 23
Correct Answer :- 44
(8.)
निर्देश:- नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन कीजिए और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
▲ उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने आर्ट्स कोर्स चुना है
◯उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने विज्ञान पाठ्यक्रम चुना है
■ उन विद्यार्थियों को दर्शाता है जिन्होंने डांस कोर्स चुना है
प्रश्न:- कितने विद्यार्थियों ने विज्ञान पाठ्यक्रम को चुना है?
(a) 141
(b) 185
(c) 113
(d) 145
Correct Answer :- 141
(9.)
प्रश्न:- प्रतीकों के सही समूह का चयन कीजिए:
64 4 5 8 = 88
(a) ×, -, +
(b) +,+,-
(c) +,-, ÷
(d) ÷, x, +
Correct Answer :- ÷, x, +
(10.)
प्रश्न:- यदि RAILWAY को 24-7-15-18-29-7-31 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो आप STATION को कैसे कूटबद्ध करेंगे?
(a) 25-24-7-24-15-21-19
(b) 25-26-7-26-15-21-20
(c) 25-24-8-24-15-21-19
(d) 25-26-8-26-15-21-20
Correct Answer :- 25-26-7-26-15-21-20
(11.)
प्रश्न:- यदि BEAR = YVZI है, तो BUILDING =
(a) ATHKCHMF
(b) YFROWRMT
(c) YFSWOSMR
(d) ATHKCHMT
Correct Answer :- YFROWRMT
(12.)
निर्देश:- नीचे दो कथन हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों।
कथनःI. कुछ पेड़ ईमारत हैं।
II. सभी ईमारत तोते हैं।
प्रश्न:- निर्णय लीजिए नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है,।
(a) सभी तोते पेड़ हैं
(b) सभी तोते इमारत हैं
(c) कुछ तोते इमारत हैं
(d) कोई तोता पेड़ नहीं है
Correct Answer :- कुछ तोते इमारत हैं
(13.)
प्रश्न:- उस युग्म का चयन कीजिए, जो दिए गए विकल्पों में से पहले युग्म के शब्दों के समान है।
CRICKET: PITCH: SKATING:______
(a) RINK
(b) GROUND
(c) COURT
(d) RING
Correct Answer :- RINK
(14.)
निर्देश:- नीचे दिए गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों निर्णय लेना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करता है।
कथनःभारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से बड़ा कोई दूसरा बल्लेवाज नहीं होगा।
निष्कर्षः
I. भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से बड़ा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं होगा।
II. सचिन तेंदुलकर विश्व के सबसे महान बल्लेबाज हैं।
प्रश्न:- नीचे से सही विल्कप का चयन कीजिए:
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Correct Answer :- इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(15.)
निर्देश:- नीचे दिए गए कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों निर्णय लेना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करता है।
कथनः
A. सभी लड़के बंदर हैं।
B. कुछ पेड़ बंदर हैं।
निष्कर्षः I.कुछ बंदर लड़के हैं।
II. सभी पेड़ लड़के हैं।
प्रश्न:- निर्णय कीजिए नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है
(a)केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और ।। दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Correct Answer :- A
(16.)
प्रश्न:- एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, रमेश कहता है, “वह राहुल है, मेरे भाई के पुत्र के इकलौते पैटरनल अंकल की पत्नी का भाई है”। राहुल, रमेश से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) भाई
(c) कजिन
(d) पुत्र
Correct Answer :- ब्रदर-इन-लॉ
(17.)
प्रश्न:- यदि ‘+’ का अर्थ है, ” का अर्थ है, ” का अर्थ है और” का अर्थ है; व्यंजक के मान की गणना कीजिए:
15+9×10+5
(a) 140
(b) 190
(c) 145
(d) 130
Correct Answer :- 140
(18.)
प्रश्न:- यदि PLUTO = QKVSP है, तो SATURN=
(a) TZUTSM
(b) TATUTM
(c) TZUTRO
(d) RZUTSO
Correct Answer :- TZUTSM
(19.)
प्रश्न:- सार्थक क्रम बनाने के लिए निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्यों को पुनर्व्यवस्थित कीजिए:
P: are inhibiting progress
Q: they look for creative
R: rather than the conventional solution of outsourcing
S: solutions to problems that उचित क्रम होना चाहिए:
(a) SRQP
(b) QSPR
(c) PORS
(d) QRPS
Correct Answer :- QSPR
(20.)
प्रश्न:- गणेश कहता है. “अंजलि मेरे पैटरनल ग्रैंडफादर की इकलौती डॉटर-इन-लों की इकलौती ग्रैंडडॉटर है”। गणेश अकेला हैं और उसकी केवल एक बहन है, यानी एक बड़ी बहन। गणेश, अंजलि से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मैटरनल अंकल
(b) पैटरनल अंकल
(c) कजिन
(d) नेफ्यू
Correct Answer :- मैटरनल अंकल
(21.)
प्रश्न:- उस युग्म का चयन कीजिए, जो दिए गए विकल्पों में से पहले युग्म के शब्दों के समान है।
INDIA: TIGER:: USA_____
(a) UNICORN
(b) UNICORN
(c) BALD EAGLE
(d) DRUK
Correct Answer :- BALD EAGLE
(22.)
प्रश्न:- यदि A = 1 और PAT 37,
तो PART =
(a) 55
(b) 52
(c) 51
(d) 54
Correct Answer :- 55
(23.)
निर्देश:- नीचे दिए गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भित्र प्रतीत होते हों और निर्णय लेना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करता है।
कथनःसभी परिश्रमी व्यक्ति सफल होते हैं।
निष्कर्षः I. सभी सफल व्यक्ति मेहनती होते हैं।
II. केवल कड़ी मेहनत ही जीवन में सफलता की गारंटी हो सकती हैँ।
प्रश्न:- नीचे से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b)केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता है)
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Correct Answer :- D
(24.)
निर्देश:- नीचे दिए गए कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
कथनः अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, रितिक को आराम करने का समय मिल जाता है।
निष्कर्षः
I. ऋतिक एक संगठित व्यक्ति है।
II. व्यस्त व्यक्ति के लिए आराम सबसे महत्वपूर्ण चीज है।
प्रश्न:- नीचे से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता हैं
Correct Answer :- इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता हैं
(25.)
निर्देश:- राहुल और कुसुम हिंदी और गणित में अच्छे हैं। समीर और राहुल हिंदी और जीव विज्ञान में अच्छे हैं। गीता और कुसुम मराठी और गणित में अच्छी हैं। समीर, गीता और मिहिर इतिहास और जीव विज्ञान में अच्छे हैं।
प्रश्न:- केवल हिंदी, मराठी और गणित में कौन अच्छा है?
(a) गीता
(b) कुसुम
(c) समीर
(d) मिहिर
Correct Answer :- कुसुम
(26.)
निर्देश:- राहुल और कुसुम हिंदी और गणित में अच्छे हैं। समीर और राहुल हिंदी और जीव विज्ञान में अच्छे हैं। गीता और कुसुम मराठी और गणित में अच्छी हैं। समीर, गीता और मिहिर इतिहास और जीव विज्ञान में अच्छे हैं।
प्रश्न:- जीव विज्ञान और मराठी दोनों में कौन अच्छा है?
(a) गीता
(b) कुसुम
(c) समीर
(d) मिहिर
Correct Answer :- गीता
(27.)
निर्देश:- राहुल और कुसुम हिंदी और गणित में अच्छे हैं। समीर और राहुल हिंदी और जीव विज्ञान में अच्छे हैं। गीता और कुसुम मराठी और गणित में अच्छी हैं। समीर, गीता और मिहिर इतिहास और जीव विज्ञान में अच्छे हैं।
प्रश्न:- गणित, जीव विज्ञान और हिंदी में कौन अच्छा है?
(a) गीता
(b) कुसुम
(c) राहुल
(d) मिहिर
Correct Answer :- राहुल
Keywords :- Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, General Knowledge, General Science, RRB NTPC, Railway Exam, Previous Year Questions, RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC