NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 04-03-2021 (Shift-1) General Awareness MCQs

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These MCQs cover a wide range of topics such as General Knowledge, General Science, Mathematics, and Reasoning. By solving these MCQs regularly, you can familiarize yourself with the exam pattern and improve your overall performance.

(1.)
Question:- Which one among the following is NOT a land-based ballistic missile?
(a) Dhanush
(b) Prithvi
(c) Surya
(d) Agni
Correct Answer :- Dhanush

(2.)
प्रश्न:- इनमें से किसे टेबल टेनिस में द्रोणाचार्य पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया था?
(a) विजय शर्मा
(b) संदीप गुप्ता
(c) क्लैरेंस लोबो
(d) ए श्रीनिवास राव
Correct Answer :- ए श्रीनिवास राव

(3.)
प्रश्न:- उर्वरकों के पैक पर मुद्रित अक्षर एनपीके (NPK) क्या दर्शाते हैं?
(a) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस
(b) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम
(c) नाइट्रोजन, फ़ॉस्फोरिक एसिड, पोटैशियम
(d) नाइट्रिक एसिड, फॉस्फोरस, पोटैशियम
Correct Answer :- नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम

(4.)
प्रश्न:- “सतत विकास” की अवधारणा को इनमें से किस रिपोर्ट द्वारा अस्तित्व में लाया गया था?
(a) जोहांसबर्ग घोषणा
(b) ब्रंटलैंड रिपोर्ट
(c) एजेंडा 21
(d) रियो घोषणा
Correct Answer :- ब्रंटलैंड रिपोर्ट

(5.)
प्रश्न:- खालसा सेना के सैन्य कमांडर बंदा सिंह बहादुर ______ में शहीद हुए थे।
(a) 1715
(b) 1717
(c) 1716
(d) 1718
Correct Answer :- 1716

(6.)
प्रश्न:- बाघ संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए, वैश्विक बाघ दिवस (global tiger day) कब मनाया जाता है?
(a) 26 जुलाई
(b) 20 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 29 जुलाई
Correct Answer :- 29 जुलाई

(7.)
प्रश्न:- टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी (TISCO) का निगमन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1915
(b) 1916
(c) 1906
(d) 1907
Correct Answer :- 1907

(8.)
प्रश्न:- इस्पात को कठोरीकृत करने के लिए किस रासायनिक तत्व की आवश्यकता होती है?
(a) बेनेडियम
(b) मैगनीज़
(c) निकिल
(d) क्रोमियम
Correct Answer :- मैगनीज़

(9.)
प्रश्न:- इनमें से किस भारतीय राज्य में हेमेटाइट के सर्वाधिक भंडार मौजूद हैं?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छत्तीसगढ़
Correct Answer :- ओडिशा

(10.)
प्रश्न:- विटामिन C की कमी से इनमें से कौन सा रोग होता है?
(a) गण्डमाला
(b) स्कर्वी
(c) दृष्टिहीनता
(d) बेरीबेरी
Correct Answer :- स्कर्वी

(11.)
प्रश्न:- भारतीय अर्थव्यवस्था में इनमें से किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है?
(a) तृतीयक क्षेत्र
(b) असंगठित क्षेत्र
(c) द्वितीयक क्षेत्र
(d) प्राथमिक क्षेत्र
Correct Answer :- तृतीयक क्षेत्र

(12.)
प्रश्न:- प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य चिल्प्पादिकारम (Silappadikaram) किसकी कृति थी?
(a) कालिदास
(b) सत्तनार
(c) तिरुवल्लुवर
(d) इलंगो अडिगल
Correct Answer :- इलंगो अडिगल

(13.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा लिखित नहीं है?
(a) पॉवर्टी एंड फेमिंस
(b) ऑन इकोनॉमिक इनइक्वेलिटी
(c) पॉवर्टी ऑफ इंडिया
(d) रिसोर्सेस, वैल्यूज एंड डेवलपमेंट
Correct Answer :- पॉवर्टी ऑफ इंडिया

(14.)
प्रश्न:- बंगाल में स्वदेशी आंदोलन के दौरान बनाए गए तिरंगे झंडे में कौन-कौन से रंग थे?
(a) हरा, सफेद और पीला
(b) नारंगी, सफेद और हरा
(c) लाल, हरा और पीला
(d) लाल, हरा और सफेद
Correct Answer :- लाल, हरा और पीला

(15.)
प्रश्न:- इनमें से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में स्थित है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(b) यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB)
(c) आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD)
(d) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
Correct Answer :- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

(16.)
Question:- Which of the following is an example of a thermonuclear fusion reaction?
(a) Nuclear power generation
(b) Hydrogen bomb
(c) Both nuclear and hydrogen bombs
(d) Nuclear bomb
Correct Answer :- Hydrogen bomb

(17.)
प्रश्न:- 2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार, केरल का लिंगानुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) कितना है?
(a) 943
(b) 1084
(c) 963
(d) 1058
Correct Answer :- 1084

(18.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सम्राट अकबर के शासन में राजस्व मंत्री थे?
(a) वज़ीर खान
(b) नूर जहां
(c) टोडर मल
(d) अबुल फज़ल
Correct Answer :- टोडर मल

(19.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा भारतीय संविधान के अनुसार मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(b) समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता सहायता का अधिकार
(c) संभाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Correct Answer :- समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता सहायता का अधिकार

(20.)
प्रश्न:- इनमें से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) दिनेश कार्तिक
(b) रोहित शर्मा
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) विराट कोहली
Correct Answer :- विराट कोहली

(21.)
प्रश्न:- शब्द ‘मॉनसून’ को _____ शब्द मौसिम’ (‘mausim”) से लिया गया है. गया है, जिसका अर्थ ‘मौसम’ है।
(a) अरबी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) फ्रेंच
Correct Answer :- अरबी

(22.)
प्रश्न:- भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है?
(a) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉ जाकिर हुसैन
Correct Answer :- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(23.)
प्रश्न:- सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Gross National Product) से अवमूल्यन (depreciation) घटाने पर प्राप्त राशि को क्या कहा जाता हैं?
(a) निगम कर
(b) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सकल घरेलू उत्पाद
(d) राष्ट्रीय आय
Correct Answer :- शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

(24.)
प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (International Bank for Reconstruction and Development) को सामान्यतः इनमें से किसके रूप में जाना जाता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Correct Answer :- विश्व बैंक

(25.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी जीवधारियों के वर्गीकरण की मूल इकाई है?
(a) वंश
(b) गण
(c) जाति
(d) कुल
Correct Answer :- जाति

(26.)
प्रश्न:- प्रांतीय स्वायत्तता (Provincial autonomy) को भारत सरकार अधिनियम ______ के तहत वर्णित किया गया था।
(a) 1947
(b) 1942
(c) 1935
(d) 1937
Correct Answer :- 1935

(27.)
प्रश्न:- निम्न में से कौन सी वेबसाइट शिक्षा से संबंधित नहीं है?
(a) www.ignou.ac.in
(b) www.onlinesbi.com
(c) www.ncert.nic.in
(d) www.education.nic.in
Correct Answer :- www.onlinesbi.com

(28.)
प्रश्न:- महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था?
(a) 1918 से 1920 तक
(b) 1915 से 1919 तक
(c) 1930 से 1935 तक
(d) 1920 से 1922 तक
Correct Answer :- 1920 से 1922 तक

(29.)
प्रश्न:- जीने का अधिकार (Right to life) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 14
Correct Answer :- अनुच्छेद 21

(30.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा समुद्री ऊर्जा का स्रोत नहीं है?
(a) महासागरीय तापीय ऊर्जा
(b) सौर ऊर्जा
(c) तरंग ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा
Correct Answer :- सौर ऊर्जा

(31.)
प्रश्न:- निम्न में कौन सा अलौह धात्विक खनिज नहीं है?
(a) अभ्रक
(b) बॉक्साइट
(c) तांबा
(d) लेड
Correct Answer :- अभ्रक

(32.)
प्रश्न:- एयर इंडिया के लोगो में इनमें से क्या शामिल है?
(a) केवल उड़ता हुआ हंस
(b) एक उड़ती हुई बत्तख, जिसके अंदर कोणार्क चक्र दर्शाया गया है।
(c) एक उड़ता हुआ सारस, जिसके अंदर कोणार्क चक्र दर्शाया गया है।
(d) एक उड़ता हुआ हंस, जिसके अंदर कोणार्क चक्र दर्शाया गया है।
Correct Answer :- एक उड़ता हुआ हंस, जिसके अंदर कोणार्क चक्र दर्शाया गया है।

(33.)
प्रश्न:- भारतीय संविधान में शामिल स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत किस देश के संबिधान से लिया गया है?
(a) आयरलैंड के संविधान से
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से
(c) ब्रिटेन के संविधान से
(d) फ्रांस के संविधान से
Correct Answer :- फ्रांस के संविधान से

(34.)
प्रश्न:- भौतिक भूगोल की कौन सी शाखा स्थलाकृतियों, उनकी उत्पत्ति एवं संबंधित प्रक्रियाओं के अध्ययन के लिए समर्पित है?
(a) मृदा भूगोल
(b) जलवायु विज्ञान
(c) जल विज्ञान
(d) भू-आकृति विज्ञान
Correct Answer :- भू-आकृति विज्ञान

(35.)
प्रश्न:- भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए शिक्षा पोर्टल का नाम क्या है?
(a) एनसीईआरटी
(b) एजुकेशन
(c) साक्षात्
(d) एनआईओएस
Correct Answer :- साक्षात्

(36.)
प्रश्न:- कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने अन्य नेताओं की खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में असहयोग आंदोलन चलाने के लिए राजी कर लिया था?
(a) नागपुर अधिवेशन
(b) बॉम्बे अधिवेशन
(c) कलकत्ता अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन
Correct Answer :- कलकत्ता अधिवेशन

(37.)
Question:- Insects breathe through:
(a) lungs
(b) skin
(c) gills
(d) spiracles
Correct Answer :- spiracles

(38.)
Question:- What was the theme of The Financial Literacy Week 2019?
(a) Housewives
(b) Farmers
(c) Industrialists
(d) Students
Correct Answer :- Farmers

(39.)
प्रश्न:- सूर्य का चक्कर लगाने वाले चट्टानों के छोटे-छोटे टुकड़ों को क्या कहा जाता है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) छायापथ
(c) उल्का पिंड
(d) भू-आभ
Correct Answer :- उल्का पिंड

(40.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत की जीडीपी (GDP) में सर्वाधिक योगदान देता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) असंगठित क्षेत्र
(c) द्वितीयक क्षेत्र
(d) तृतीयक क्षेत्र
Correct Answer :- तृतीयक क्षेत्र

Keyboard :- Railway Exam Preparation, RRB NTPC Question Bank, NTPC Mock Tests, Railway Current Affairs Questions, Railway General Awareness, Railway English, NTPC Logical Reasoning, RRB NTPC Questions and Answers, RRB NTPC Stage 1, RRB NTPC Stage 2, Railway NTPC Paper Analysis, RRB NTPC English, NTPC Exam Questions,

Mukesh Kumar

Recent Posts

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 01-02-2021 (Shift-2) General Knowledge MCQs<br>

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score.… Read More

1 day ago

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 02-02-2021 (Shift-2) General Awareness MCQs

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score.… Read More

1 day ago

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 04-03-2021 (Shift-3) Math MCQs<br><br>

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These… Read More

2 days ago

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 04-03-2021 (Shift-3) Resoning MCQs<br>

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These… Read More

2 days ago

Daily Current Affairs Quiz: 08-January-2025

Daily Current Affairs Quiz : 08-January-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 days ago

Daily Current Affairs Quiz: 07-January-2025

Daily Current Affairs Quiz : 07-January-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

4 days ago