NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 02-02-2021 (Shift-2) General Awareness MCQs

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.

(1.)
प्रश्न:- विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (coral reef) कहां पाई जाती है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चिली
(d) फिलीपींस
Correct Answer :- ऑस्ट्रेलिया

(2.)
प्रश्न:- भारत में इनमें से किस आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM) फसल की कानूनन खेती करने की अनुमति दी गई है?
(a) बीटी (Bt) कपास
(b) बीटी (Bt) आलू
(c) जीएम (GM) सरसों
(d) बीटी (Bt) बैंगन
Correct Answer :- बीटी (Bt) कपास

(3.)
प्रश्न:- कान्हा टाइगर रिजर्व कहां स्थित है?
(a) तेलंगाना
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Correct Answer :- मध्य प्रदेश

(4.)
प्रश्न:- सोडा वाटर में कौन सी गैस पाई जाती है?
(a) फ्रेयॉन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाईऑक्साइड
Correct Answer :- कार्बन डाईऑक्साइड

(5.)
प्रश्न:- एनएसई (NSE) (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
Correct Answer :- मुंबई

(6.)
प्रश्न:- पारा का सामान्य नाम क्या है?
(a) क्विकसिल्वर
(b) व्हाइट लेड
(c) जिंक व्हाइट
(d) पर्ल एश
Correct Answer :- क्विकसिल्वर

(7.)
प्रश्न:- नीति (NITI) आयोग का गठन  ______ को किया गया था।
(a) 1 सितंबर, 2015
(b) 1 अप्रैल, 2016
(c) 1 अप्रैल, 2014
(d) 1 जनवरी, 2015
Correct Answer :- 1 जनवरी, 2015

(8.)
प्रश्न:- हॉर्नबिल त्यौहार एक प्रसिद्ध आदिवासी त्योहार है। यह भारत के इनमें से किस पूर्वोत्तर राज्य में मनाया जाता हैं?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम
Correct Answer :- नागालैंड

(9.)
प्रश्न:- अभिज्ञान प्रौद्‌योगिकी (recognition technology) में, OMR का उपयोग होता है. इसमें M का पूर्ण रूप क्या है?
(a) मैनीपुलेटर
(b) मिररिंग
(c) मैग्नेटिक
(d) मार्क
Correct Answer :- मार्क

(10.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने तैराकी में सर्वाधिक ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किए हैं?
(a) माइकल फेल्प्स
(b) केटी लेडेकी
(c) मार्क स्पिट्ज
(d) रयान लोचटे
Correct Answer :- माइकल फेल्प्स

(11.)
प्रश्न:- इनमें से कौन सा ग्रह दक्षिणावर्त दिशा में घूमता है?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) मंगल
Correct Answer :- शुक्र

(12.)
प्रश्न:- पश्चिम बंगाल में मई, 2020 में आए चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) का उदगम स्थान कौन सा है?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) फारस की खाड़ी
(d) भूमध्य सागर
Correct Answer :- बंगाल की खाड़ी

(13.)
प्रश्न:- भारत और चीन के बीच स्थित कारकोरम दर्श (Karakoram pass) नामक पहाड़ी दरो इनमें से किसके निकट स्थित हैं।
(a) कारगिल
(b) कारगिल
(c) तवांग
(d) श्रीनगर
Correct Answer :- कारगिल

(14.)
प्रश्न:- 1942 में किस प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) भारत आया था?
(a) रैमसे मैकडोनाल्ड
(b) विंस्टन चर्चिल
(c) स्टैनली बाल्डविन
(d) क्लीमेंट एटली
Correct Answer :- विंस्टन चर्चिल

(15.)
प्रश्न:- भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे उत्कीर्णित “सत्यमेव जयते” शब्द कहां से लिया गया है?
(a) मुंडक उपनिषद
(b) जातक कथा
(c) पुराण
(d) भगवद् गीता
Correct Answer :- मुंडक उपनिषद

(16.)
प्रश्न:- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों और स्थानीय निकाय शासन से संबंधित प्रावधान शामिल हैं?
(a) अनुच्छेद 51 A
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 270
(d) अनुच्छेद 243
Correct Answer :- अनुच्छेद 243

(17.)
प्रश्न:- निम्नलिखित हस्तियों में से किसे कुष्ठ रोग उन्मूलन के क्षेत्र में योगदान के लिए 2018 में गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) योही ससाकावा
(b) जेन एडम्स
(c) हेरिएट टबमैन
(d) नेल्सन मंडेला
Correct Answer :- योही ससाकावा

(18.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसकी कमी से बांधता और कमजोर दृष्टि की समस्या उत्पन्न होती है?
(a) कैल्शियम
(b) विटामिन A
(c) विटामिन K
(d) विटामिन C
Correct Answer :- विटामिन A

(19.)
प्रश्न:- भारत के इनमें से किस मुगल शासक ने अंग्रेजों को सूरत में अपना पहला कारखाना स्थापित करने की अनुमति दी थी?
(a) शाहजहाँ
(b) बहादुर शाह जफर
(c) औरंगजेब
(d) जहांगीर
Correct Answer :- जहांगीर

(20.)
प्रश्न:- कच्छ के महान रण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह एक मीठे पानी की झील है
(b) यह कच्छवासियों द्वारा बसाया गया है
(c) यह थार रेगिस्तान में मौजूद एक लवणीय दलदल है
(d) राजहंस बड़ी संख्या में यहां आवास के लिए आते हैं
Correct Answer :- यह एक मीठे पानी की झील है

(21.)
प्रश्न:- उलट बांसी (Ulat Bansi) किस भक्त कवि का एक विशिष्ट योगदान है?
(a) तुकाराम
(b) नानक
(c) कबीर
(d) सूरदास
Correct Answer :- कबीर

(22.)
प्रश्न:- सिंहचतुर्मुख स्तंभ (Lion Capital pillar) कहां स्थित है?
(a) सारनाथ
(b) धौली
(c) नागार्जुन हिल्स
(d) बराबर हिल्स
Correct Answer :- सारनाथ

(23.)
प्रश्न:- प्रत्येक वर्ष _____ ‌द्वारा व्यापार करने की सुगमता संबंधी सूचकांक (ease of doing business index) को जारी किया जाता है।
(a) हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
(b) विश्व बैंक समूह
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
Correct Answer :- विश्व बैंक समूह

(24.)
प्रश्न:- चंद्रगुप्त मौर्य के गुरू कौन थे?
(a) स्कंदगुप्त
(b) विष्णु गुप्त
(c) विष्णु शर्मा
(d) कल्हण
Correct Answer :- विष्णु गुप्त

(25.)
प्रश्न:- आईएमएफ (IMF) और विश्व बैंक का गठन 1944 में हुआ था। उनके मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(a) वियना
(b) जिनेवा
(c) वाशिंगटन डीसी
(d) न्यूयॉर्क
Correct Answer :- वाशिंगटन डीसी

(26.)
प्रश्न:- जीपीएस (GPS) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) इसे रूस ने विकसित किया है।
(b) पर्वत और बिल्डिंग ब्लॉक, जीपीएस (GPS) सिग्नल के लिए बाधा बन सकते हैं।
(c) इसका पूर्ण रूप गैलीलियो पोजिशनिंग सिस्टम (Galileo Positioning System) है।
(d) इसका पूर्ण रूप ग्लोबल प्लेसिंग सिस्टम (Global Placing System) है।
Correct Answer :- पर्वत और बिल्डिंग ब्लॉक, जीपीएस (GPS) सिग्नल के लिए बाधा बन सकते हैं।

(27.)
प्रश्न:- परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) इस योजना के अधीन प्रत्येक किसान को बीजी, फसलों की कटाई और उपज की दुलाई के लिए तीन वर्ष में 20,000 प्रति एकड़ की राशि प्रदान की जाएगी।
(b) तीन वर्षों में 2,00,000 क्लस्टर बनाए जाएंगे ।
(c) इसे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
(d) इसका शुभारंभ अप्रैल, 2015 में किया गया था।
Correct Answer :- तीन वर्षों में 2,00,000 क्लस्टर बनाए जाएंगे ।

(28.)
प्रश्न:- 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का सबसे कम शहरीकृत राज्य है?
(a) बिहार
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) ओडिशा
Correct Answer :- हिमाचल प्रदेश

(29.)
प्रश्न:- इनमें से कौन से देश ने 2018 में फीफा (FIFA) विश्व कप की मेजबानी की थी?
(a) क़तर
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) स्पेन
Correct Answer :- रूस

(30.)
प्रश्न:- आधुनिक प्रिंटर की गति (Speed) की गणना करने के लिए निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग किया जाता है?
(a) CPM
(b) PPM
(c) LPM
(d) BIT
Correct Answer :- PPM

(31.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा भारत के सभी एटीएम (ATMs) को जोड़ने का काम करता है?
(a) राष्ट्रीय बैंकिंग एवं प्रबंधन संस्थान
(b) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
Correct Answer :- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

(32.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी आउटपुट डिवाइस नहीं है?
 
(a) मॉनिटर
(b) स्कैनर
(c) प्रिंटर
(d) स्पीकर
Correct Answer :- स्कैनर

(33.)
प्रश्न:- किस लेखक में नन्हे बच्चे स्वामी से जुड़ी अपनी कहानियों के लिए पृष्ठभूमि के रूप में मालगुड़ी नामक छोटे से गाँव की परिकल्पना की थी?
(a) आर.के. नारायण
(b) बी.वी. क्रांत
(c) गिरीश कर्नाड
(d) यू.आर. अनंतमूर्ति
Correct Answer :- आर.के. नारायण

(34.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा फसली को 2019-20 के दौरान भारत में उनके उत्पादन के सही अवरोही क्रम के अनुसार दर्शाता है?
(a) चावल – मोटे अनाज – गेहूं – दालें
(b) गेहूं – दाल – मोटे अनाज – चावल
(c) गेहूं – चावल – मोटे अनाज – दालें
(d) चावल – गेहूं – मोटे अनाज – दालें
Correct Answer :- चावल – गेहूं – मोटे अनाज – दालें

(35.)
प्रश्न:- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1885 में आयोजित किया गया था। इसका आयोजन भारत के किस शहर में किया गया था?
(a) पटना
(b) मद्रास
(c) बंबई
(d) कलकत्ता
Correct Answer :- बंबई

(36.)
प्रश्न:- 31 दिसंबर 1947 को भारत की संविधान सभा में निम्नलिखित कौन से प्रांत का प्रतिनिधित्व अधिकतम था?
(a) मद्रास
(b) बंबई
(c) पश्चिम बंगाल
(d) संयुक्त प्रांत
Correct Answer :- संयुक्त प्रांत

(37.)
प्रश्न:- यूएन (UN) सुरक्षा परिषद के दस अस्थाई सदस्य है। उसका चुनाव महासभा द्वारा कितनी अवधि के लिए किया जाता हैं।
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Correct Answer :- 2 वर्ष

(38.)
प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) इसके 2050 तक संचालन में आ जाने की उम्मीद है।
(b) यह मुख्य रूप से यूएसए (USA) और चीन द्वारा बनाया गया है।
(c) यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित है।
(d) केवल यूएसए (USA) और चीन के अंतरिक्ष यात्रियों को ही आईएसएस (ISS) में जाने की अनुमति है।
Correct Answer :- यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित है।

(39.)
प्रश्न:- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपाधियों के अंत (abolition of titles) को सुनिश्चित करता है?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 18
Correct Answer :- अनुच्छेद 18

(40.)
प्रश्न:- “भारी जल” शब्द निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) जल विद्युत शक्ति संयंत्र
(b) फार्मास्यूटिकल उ‌द्योग
(c) नाभिकीय शक्ति उत्पादन संयंत्र
(d) उर्वरक उ‌द्योग
Correct Answer :- नाभिकीय शक्ति उत्पादन संयंत्र

Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,

Mukesh Kumar

Recent Posts

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 01-02-2021 (Shift-2) General Knowledge MCQs<br>

Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score.… Read More

1 day ago

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 04-03-2021 (Shift-1) General Awareness MCQs<br>

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These… Read More

1 day ago

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 04-03-2021 (Shift-3) Math MCQs<br><br>

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These… Read More

2 days ago

NTPC (CBT-1 Previous Year Paper) 04-03-2021 (Shift-3) Resoning MCQs<br>

We have compiled a comprehensive list of MCQs from previous years’ Railway NTPC exams. These… Read More

2 days ago

Daily Current Affairs Quiz: 08-January-2025

Daily Current Affairs Quiz : 08-January-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

3 days ago

Daily Current Affairs Quiz: 07-January-2025

Daily Current Affairs Quiz : 07-January-2025, Read Daily Current Affairs MCQ with Answers, Attempt Today's… Read More

4 days ago