Railway NTPC exams are highly competitive and require thorough preparation to secure a good score. One of the best ways to prepare for these exams is by solving previous year papers. This will not only give you an idea of the exam pattern and types of questions asked but also help you identify your strengths and weaknesses. By practicing with Railway NTPC Previous Year Paper MCQs, you can boost your confidence and improve your time management skills.
(1.)
प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 1 जून
(b) 16 मई
(c) 1 मई
(d) 16 जून
Correct Answer :- 16 मई
(2.)
प्रश्न:- नवंबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीति (NITI) आयोग के उपाध्यक्ष (Vice Chairperson) कौन थे?
(a) बिबेक देबरॉय
(b) राजीव कुमार
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) उर्जित पटेल
Correct Answer :- राजीव कुमार
(3.)
प्रश्न:- सीधी कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) की घोषणा किसने की थी?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) महात्मा गांधी
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) सुभाष चंद्र बोस
Correct Answer :- मोहम्मद अली जिन्ना
(4.)
प्रश्न:- कंप्यूटर के एक मेनू में, ________ की लिस्ट होती है।
(a) ऑब्जेक्ट्स
(b) कमांड्स
(c) डेटा
(d) रिपोर्ट्स
Correct Answer :- कमांड्स
(5.)
प्रश्न:- भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पौषणिक सहायता कार्यक्रम (National Programme of Nutritional Support to Primary Education, NP-NSPE) की शुरुआत की?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 2003
(d) 1985
Correct Answer :- 1995
(6.)
प्रश्न:- टेलीफोन का आविष्कार ______ में किया गया था।
(a) 1879
(b) 1876
(c) 1856
(d) 1886
Correct Answer :- 1876
(7.)
प्रश्न:- इनमें से किसे “ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) लाला लाजपत राय
Correct Answer :- दादाभाई नौरोजी
(8.)
प्रश्न:- नासा (NASA) के अनुसार, पृथ्वी की भू-सतह का कितना भाग वनाच्छादित है?
(a) 30%
(b) 35 %
(c) 25 %
(d) 40 %
Correct Answer :- 30%
(9.)
प्रश्न:- एफएओ (FAO) के SOFIA-2020 डेटा के अनुसार, कौन सा देश विश्व का सबसे बड़ा मछली उत्पादक है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) चीन
(c) नॉर्वे
(d) अलास्का
Correct Answer :- चीन
(10.)
प्रश्न:- यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस
(b) मास्को
(c) नई दिल्ली
(d) लन्दन
Correct Answer :- पेरिस
(11.)
प्रश्न:- वायु में मौजूद निम्नलिखित में से कौन सा तत्व, चांदी की वस्तुओं को काला कर देता है (जब वे वायु के संपर्क में आती हैं)?
(a) क्लोरीन
(b) गंधक
(c) कार्बन
(d) नाइट्रोजन
Correct Answer :- गंधक
(12.)
प्रश्न:- चार शब्द दिए गए हैं. जिनमें से तीन किसी तरह से एक समान है और एक असंगल है। असंगत शब्द का चयन कीजिए ।
तलवार, कटार, कुदाल, छुरी
(a) छुरी
(b) कुदाल
(c) कटार
(d) तलवार
Correct Answer :- कुदाल
(13.)
प्रश्न:- इनमें से किसने अजमेर में “अढ़ाई दिन का झोपड़ा” निर्मित कराया था?
(a) नूरजहाँ
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अल्लाउद्दीन खिलजी
(d) रज़िया सुल्तान
Correct Answer :- कुतुबुद्दीन ऐबक
(14.)
प्रश्न:- सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Correct Answer :- बांग्लादेश
(15.)
प्रश्न:- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा उद्यान के वन्य जीवी के लिए मुख्य खतरा बनी हुई है?
(a) NH-37
(b) NH-45
(c) NH-30
(d) NH-50
Correct Answer :- NH-37
(16.)
प्रश्न:- अस्पतालों से निकलने वाले जैविक कचरे के निपटान का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
(a) उन्हें गड्ढों में भरा जाना
(b) अपघटन
(c) भस्मीकरण
(d) जलाना
Correct Answer :- भस्मीकरण
(17.)
प्रश्न:- इकोलॉजी (ecology) शब्द किसने गढ़ा है?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) यूजीनियस वार्मिंग
(c) यूजीन ओडम
(d) अर्नस्ट हेक्कल
Correct Answer :- अर्नस्ट हेक्कल
(18.)
प्रश्न:- गुप्त साम्राज्य के निम्नलिखित राजाओं में से कौन एक अच्छा वीणाबादक भी था?
(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) कुमारगुप्त ।
(d) चंद्रगुप्त ।
Correct Answer :- समुद्रगुप्त
(19.)
प्रश्न:- प्रोटियम में कितने न्यूट्रॉन मौजूद होते हैं?
(a) 7
(b) 2
(c) 4
(d) 0
Correct Answer :- 0
(20.)
प्रश्न:- थायरॉक्सिन (thyroxine) के संश्लेषण के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है?
(a) मैंगनीज
(b) आयोडीन
(c) आयरन
(d) जिंक
Correct Answer :- आयोडीन
(21.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से किसे 24 दिसंबर 2014 को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
(a) मुरली मनोहर जोशी
(b) एलके आडवाणी
(c) दीनदयाल उपाध्याय
(d) मदन मोहन मालवीय
Correct Answer :- मदन मोहन मालवीय
(22.)
प्रश्न:- रायसीना हिल कहाँ स्थित है?
(a) यह वह स्थान है, जहाँ जम्मू और कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया था
(b) यह श्रीनगर में स्थित है।
(c) यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है।
(d) यह कन्याकुमारी में स्थित एक चट्टानी संरचना है, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
Correct Answer :- यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है।
(23.)
प्रश्न:- हमारा सौरमंडल किस गैलेक्सी (galaxy) का एक हिस्सा है?
(a) बोड’स
(b) एंड्रोमीडा
(c) आकाशगंगा
(d) ट्रायंगुलम
Correct Answer :- आकाशगंगा
(24.)
प्रश्न:- अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) इनमें से किससे संबंधित है?
(a) स्मार्ट सिटी के निर्माण
(b) मूलभूत नागरिक सुविधाएं
(c) शहरी आजीविका
(d) शहरी परिवहन
Correct Answer :- मूलभूत नागरिक सुविधाएं
(25.)
प्रश्न:- एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(a) 1784
(b) 1884
(c) 1734
(d) 1764
Correct Answer :- 1784
(26.)
प्रश्न:- विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष ______ को मनाया जाता है।
(a) 16 अगस्त
(b) 5 जून
(c) 16 जून
(d) 7 अप्रैल
Correct Answer :- 5 जून
(27.)
प्रश्न:- प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे?
(a) एपीजे अब्दुल कलाम
(b) राकेश शर्मा
(c) सुनीता विलियम्स
(d) विक्रम साराभाई
Correct Answer :- राकेश शर्मा
(28.)
प्रश्न:- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, बर्कबुक _______ का एक संग्रह होता है।
(a) चार्ट्स
(b) फोटोज़
(c) वर्कशीट्स
(d) वर्ड बुक्स
Correct Answer :- वर्कशीट्स
(29.)
प्रश्न:- EVM का पूरा नाम क्या है?
(a) इलेक्ट्रिक वेंडिंग मशीन
(b) इलेक्ट्रॉनिक वेंडिंग मशीन
(c) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(d) इलेक्ट्रिक बोटिंग मशीन
Correct Answer :- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(30.)
प्रश्न:- प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(a) मीर जाफ़र
(b) अमीचंद राजबंसी
(c) सिराज उद-दौला
(d) मीर क़ासिम
Correct Answer :- सिराज उद-दौला
(31.)
प्रश्न:- पूना समझौता कब हस्ताक्षरित किया गया था?
(a) 1930
(b) 1935
(c) 1932
(d) 1933
Correct Answer :- 1932
(32.)
प्रश्न:- “हरित क्रांति” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) मछली उत्पादन
(b) दूध का उत्पादन
(c) खाद्य और अनाज उत्पादन
(d) तेल और बीज उत्पादन
Correct Answer :- खाद्य और अनाज उत्पादन
(33.)
प्रश्न:- भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2020 तक. भारत में मतदान करने हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
(a) 16 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Correct Answer :- 18 वर्ष
(34.)
प्रश्न:- लाई डिटेक्टर उपकरण को _______ के रूप में भी जाना जाता है।
(a) सीस्मोग्राफ
(b) बैरोग्राफ
(c) पोलरीमीटर
(d) पॉलीग्राफ
Correct Answer :- पॉलीग्राफ
(35.)
प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक विष्णु शर्मा द्वारा लिखित है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) इंडिका
(c) पंचतंत्र
(d) राजतरंगिणी
Correct Answer :- पंचतंत्र
(36.)
प्रश्न:- भारत छोड़ो आंदोलन ______ शहर से शुरू हुआ था।
(a) कराची
(b) लाहौर
(c) दिल्ली
(d) बंबई
Correct Answer :- बंबई
(37.)
प्रश्न:- रवींद्रनाथ टैगोर ने _______ की बजह से अपनी नाइटहुड (knighthood) उपाधि वापस लौटा दी थी।
(a) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(b) काकोरी कांड
(c) चौरी चौरा कांड
(d) भगत सिंह की फाँसी
Correct Answer :- जलियाँवाला बाग नरसंहार
(38.)
प्रश्न:- भारत सरकार द्वारा किस ग्रामीण आवास योजना को पुनः शुरू करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सृजन किया गया है?
(a) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(b) राजीव आवास योजना
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) दीनदयाल अंत्योदय योजना
Correct Answer :- इंदिरा आवास योजना
(39.)
प्रश्न:- भारत में निम्नलिखित में से किसे “स्थानीय स्वशासन का जनक” (Father of Local Self Government कहा जाता है?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड कर्जन
Correct Answer :- लॉर्ड रिपन
(40.)
प्रश्न:- भारत में किस तारीख को वर्ष का सबसे छोटा दिन माना जाता है?
(a) 22 जून
(b) 22 मार्च
(c) 22 दिसंबर
(d) 23 अक्टूबर
Correct Answer :- 22 दिसंबर
Keyboard :- RRB NTPC Exam, NTPC MCQs, NTPC 2024, Railway GK, Railway Physics, Railway Mathematics, Railway Reasoning, RRB NTPC Practice, Railway Current Affairs, RRB NTPC Previous Paper, General Awareness, Static GK, Railway Technical, Railway Aptitude, RRB NTPC 2023, Railway NTPC PDF, NTPC Question Paper, Railway History, Railway Geography, RRB NTPC Solved Papers, NTPC General Knowledge, Railway Syllabus, Railway Previous Year MCQs, Railway Mathematics MCQs, Railway General Science MCQs, RRB NTPC Important Questions, NTPC Previous Year Question Paper, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC 2024 Exam,